गौरव वल्लभ को उदयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बुधवार को विरोध के स्वर मुखर हो गए। शहर विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाले राजीव सुहालका और सुरेश श्रीमाली ने विरोध दर्ज करवाते हुए पार्टी के आलाकमान के फैसले पर सवाल खडे कर दिए। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद थे।
राजीव सुहालका और सुरेश श्रीमाली ने विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान के इस फैसले वे और उनके समर्थक आश्चर्यचकित हैं। जो व्यक्ति शहर की गलियों को नहीं जानता, वे शहर के विकास के बारे में क्या कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पार्टी ने पैराशूट उम्मीदवार को उतारा हैं उसके बाद यहां के कार्यकर्ताओं में मायूसी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने पर्यवेक्षकों को भेजकर सभी दावेदारों से दस्तावेज मांगे उस दौरान गौरव वल्लभ का कही पर नाम नहीं था न ही पैनल में नाम था लेकिन सीधे ही प्रत्याशी घोषित करना पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं का अपमान करने जैसा हैं। कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि स्थानीय व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाती तो इस बार पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत मिल सकती थी लेकिन पैराशूट के प्रत्याशी यहां पर कैसे जीत पाएगें। इनके अलावा सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जी मूंदडा ने स्पष्ट किया कि जिस तरह से पार्टी ने प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं पर थौपा हैं वह गलत हैं।