उदयपुर में चाकूबाजी के बाद घायल हुए छात्र देवराज की मौत के बाद अब पुलिस प्रशासन ने शहर के अंदरूनी इलाको में सुरक्षा व्यवस्था के साथ—साथ यातायात व्यवस्था ठीक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, शहर विधायक ताराचंद जैन और महापौर जीएस टांक शहर के दौरे पर निकले। सभी लोग सबसे पहले शहर के मुखर्जी चौक पहुंचे ओर यहां की सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं को देखने के बाद इसे शिफ्ट करने पर चर्चा की गई वहीं दूसरी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां पर पुलिस चौकी बनाने पर भी चर्चा हुई।
एसपी योगेश गोयल, शहर विधायक ताराचंद जैन सहित अन्य अधिकारी चर्चा करते हुए
विधायक ताराचंद जैन मुखर्जी चौक में महिला दुकानदार से बातचीत करते हुए
इससे पहले महापौर जीएस टांक, शहर विधायक ताराचंद जैन और एसपी योगेश गोयल सहित अन्य अधिकारी रंग निवास स्थित पर्यटक थाने पंहुचे और वहां से अपनी यात्रा को शुरू किया। यहां से जगदीश चौक जाने वाले पर्यटकों का प्रवेश माना जाता हैं इसलिए इस क्षेत्र में होने वाली अव्यवस्थाओं को दूर करने के साथ—साथ पार्किंग के विषय पर स्थानीय लोगों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा हुई। यहां पर कुछ देर रूकने के बाद सभी लोग जगदीश चौक की और आगे बढ़ गए।
रंगनिवास स्थित पर्यटक थाने में पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि चर्चा करते हुए
जगदीश चौक, घंटाघर सहित हाथीपोल जाने वाले मार्ग पर भी सभी लोगों ने दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके निस्तारण की बात की। यह पूरा क्षेत्र देशी विदेशी पर्यटकों से भरा रहता हैं ऐसे में इन क्षेत्रो में नो व्हीकल जॉन पर भी चर्चा की गई। हांलाकि पहले भी नो व्हीकल जॉन को लेकर कई बार विचार किया जा चुका है लेकिन अभी तक लागू नहीं होने से कई बार पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पडता हैं।
पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि घंटाघर क्षेत्र का दौरा करते हुए