उदयपुर। महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड के दिल्ली में भाजपा ज्वाइन करने के बाद बुधवार को उदयपुर लौटने पर विभिन्न संगठनों सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
मेवाड का एयरपोर्ट पर देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद मेवाड के निवास स्थान पर भी स्वागत करने वालों का जमावड़ा लग गया। समोर बाग में स्वागत के लिए कई समाजों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने विश्वराज सिंह मेवाड को मालाओं और उपरणों के साथ—साथ पगडी पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वराज सिंह मेवाड ने कहा कि स्वागत में जिस तरह से लोग आए हैं उससे लगता है कि उनके द्धारा लिया गया फैसला सही है।
वहीं मेवाड के विकास की बात पर उन्होंने कहा कि मेवाड के विकास के लिए आगे आना था और जो नेतृत्व कर रहे थे उनका साथ देना था इसलिए पार्टी को ज्वाइन किया हैं। हांलाकि दीया कुमारी के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम पार्टी के आलाकमान का हैं। वे तो केवल अभी जुडे हैं।
उन्होंने इस मुद्दे को आलाकमान पर छोडने की बात कही। वहीं मेवाड के जुड़ने से राजपूत समाज के वोट बैंक के भाजपा के जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह की संख्या यहां पर आई हैं और भाजपा से जिस तरह से लोग जुड रहे हैं उससे यह साफ हैं कि पार्टी को फायदा होने वाला हैं।