उदयपुर के निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दोषियों को भले ही जेल हो गई लेकिन इस मामले में अभी भी अलग—अलग संगठनों का विरोध जारी हैं।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी सहित अन्य संगठनों ने इस मामले में ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुखलाल लोहार ने बताया कि इस सड़क की मानसिकता रखने वाले लोगों पर जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक इन मामलों में कमी नहीं आएगी। एक छात्रा पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना और जान से मारने की धमकी देने देने के मामले में विश्व हिंदू परिषद में आक्रोश व्याप्त है। सजा देने की मांग के साथ ही कॉलेज और विद्यालयों मैं सिविल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की हैं।