सड़क हादसे में दिनेश मेनारिया की मौत के बाद उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर विप्र सेना के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की।
विप्र सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में दिनेश मेनारिया की मौत के बाद अन्य तीन जनों का इलाज चल रहा है। जिनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही हैं। और आकस्मिक दुर्घटना से उनके जीवन पर बड़ा वज्रपात हुआ है। इसलिए परिवार की विषम परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें राज्य सरकार से 50 लाख रूपये एवं उनकी पत्नि को सरकारी नौकरी दिलाई जाने और बच्चों की उचित शिक्षा का प्रबंध किया जाए। साथ ही घायलों को उचित मुआवजा दिलाया जाए ओर दोषी कार चालक के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।