उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय उदयपुर प्रवास पर रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर इससे प्रदेश के राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद धनखड अपनी पत्नी के साथ आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से कोटड़ा पहुंचे। इसके बाद कोटडा के वनवासी कल्याण आश्रम में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम स्थल के समीप अपनी माता दिवंगत केसरी देवी की स्मृति में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया।
धर्मपत्नी धनखड़ ने भी उनकी माता भगवती देवी की स्मृति में पौधरोपण किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति ने कमली ट्राइब्स और वनवासी कल्याण परिषद एवं राजीविका वन धन विकास केंद्र की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।
वनवासी कल्याण परिषद के भगवान सहाय और सत्येंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति को स्टॉल्स के बारे में बताया। उन्होंने जनजाति महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प के सौंदर्य की तारीफ की। उन्होंने वनांचल के उत्पादों को देखकर खुशी जताई वहीं वनवासी कल्याण परिषद के कमली ट्राइब्स ब्रांड को देखकर उनकी सराहना की। गवरी नृत्य को देखने के बाद उनके कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर इन्होंने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति के स्वागत के दौरान राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, महापौर गोविंद सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी प्रमोद सामर, रवींद्र श्रीमाली, तख्तसिंह शक्तावत दीपक शर्मा, आकाश वागरेचा सहित कई नेता मौजूद रहे वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में आईजी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।