अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को होने वाले गणेश विसर्जन के कमन्क्रमों के लिए यातारात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। विसर्जन के दौरान शोभायात्राओं में डोने और आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
ट्रैफिक डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी को लेकर सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक जगदीश चौक आने जाने वाले मार्गों पर सभी तरह के वाहनों का आवगमन बंद रहेगा। रंगनिवास, हाथीपोल, घंटाघर, चांदावेल, भङ्गभुजा घाटी, सूरजपोल मुखर्जी और बड़ा बाजार से जगदीश चौक तक वाहन नहीं ला सकेंगे।
मूर्तियों के सांकेतिक विसर्जन के लिए गणगौर पर जाने वाले वाहनों की निकासी चांदपोल की तरफ से होगी। एसी भुवन भूषण यादव ने बताया कि अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर बुधवार को बैठक हुई। उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।