बिजरजॉय चक्रवात का असर उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में भले ही कम हुआ हो लेकिन गुजरात में बिजरजॉय ने जो कहर बरपाया उससे उदयपुर भी अछूता नहीं रहा हैं।
गुजरात सहित अन्य जगहों से उदयपुर में आने वाली सब्जियों के दाम इन दिनों आसमान पर चले गए हैं। सभी प्रकार की सब्जियों और दालों में तडका लगाने के काम आने वाला टमाटर का भाव प्रति किलो सवा सौ रूपए हो गया हैं तो वहीं सब्जी में तीखापन लाने वाली मिर्ची के भाव आसमान पर होने से अब लोगों के रसोई का बजट ही गड़बड़ा गया हैं। आम तौर पर बारिश के मौसम में सब्जियों के भाव कुछ बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार बिपरजॉय की वजह से सब्जियों के भाव आसमान पर चले गए हैं।
इसके अलावा बाजार में मिलने वाली सभी सब्जियों 100 रूप प्रतिकिलो से कम नहीं हैं। इसके अलावा अदरक की बात करे तो अदरक तो 200 रूपए पार चला गया हैं। ऐसे में गरीब आदमी के रसोई का बजट बिगड़ना लाजमी हैं। सब्जीमंडी में सभी जगहों पर नजर आने वाला लाल टमाटर अब गिनी चुनी जगहों पर ही दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में अब हरी सब्जियों का दाम आसमान पर चले जाने से लोग सूखी सब्जियों का रूख कर कर रहे हैं।