उदयपुर । इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी जहां पुन: सत्ता में लौटने की पूरी कोशिश में लगी है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने भी ताल ठोक दी है। इसी के मद्देनजर, रेलवे मंत्रालय ने राजस्थान के लिए तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन राजधानी जयपुर से झीलों की नगरी उदयपुर के बीच चलेगी। ट्रेन उदयपुर पहुंच गई है और इसका ट्रायल शनिवार से होगा।
यह ट्रेन आठ डिब्बों की होगी। हालांकि, दोनों शहरों के बीच यह ट्रेन कब चलेगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही किराए की जानकारी बताई गई है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे या फिर राजस्थान आकर इसे हरी झंडी दिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, पहली वंदे भारत अजमेर-दिल्ली कैंट और दूसरी जोधपुर-साबरमती के बीच चल रही है।
माना जा रहा है कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय इन तीन वंदे भारत के अलावा दो और यह सेमी हाई-स्पीड की ट्रेन की सौगात देगा। इन दोनों ट्रेनों को सूरतगढ़ और जोधपुर से चलाने का प्रस्ताव है। हालांकि, इन दोनों शहरों से किन शहरों के बीच यह ट्रेनें चलेंगी इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले, 12 अप्रेल को प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी जो अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलती है, जबकि दूसरी ट्रेन 7 जुलाई को मिली थी जो जोधपुर से साबरमती के बीच चलती है।
इसी माह से किया जाएगा ट्रेन का संचालन
बहु प्रतीक्षित प्रीमियम ट्रेन सेवा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राणा प्रताप नगर स्टेशन पर आ चुकी है। इस ट्रेन का संचालन इसी माह से किया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। जानकारी के अनुसार उदयपुर को लम्बे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार था। रेल्वे ने जयपुर और उदयपुर के बीच संचालन के लिए वंदे भारत की एक ट्रेन को उदयपुर भेज दिया है, जिसे इसी माह शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन को लेकर कई समय से लोगों को इंतजार था। इस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने अपेक्षाकृत लंबा रूट उदयपुर से जयपुर के बीच लिया है। लेकिन ये राज्य के तीन बड़ शहरों के बीच कनेक्टिविटी भी मुहैया करवा रही है।
यह है समय सारणी और रूट
वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 5.55 पर रवाना होकर सुबह 6.27 पर मावली, सुबह 7.22 चंदेरिया, सुबह 8.55 पर बूंदी, सुबह 9.23 पर कोटा, सुबह 10.25 पर सवाई माधोपुर, सुबह 11.13 पर निवाई और दिन में 12.10 पर दुर्गापुरा जयपुर पहुंचेगी।
इसी तरीके से दुर्गापुरा जयपुर से दिन में 3.45 पर रवाना होकर, शाम 4.23 पर निवाई, 5.05 पर सवाई माधोपुर, शाम 6.10 पर कोटा, शाम 6.43 पर बूंदी, रात 8.20 पर चंदेरिया, रात 9.15 पर मावली और रात 10 बजे उदयपुर आ जाएगी।
उदयपुर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से उदयपुर में अधिक से अधिक लोग घूमने के लिए आ सकेंगे. इससे पर्यटकों के समय की बचत होगी जिससे वो राजस्थान के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे.
खास बात है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने उदयपुर से जयपुर के बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया है, लेकिन न सिर्फ यह राजस्थान के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया करवा रही है. बल्कि सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहरों के सर्किट को भी कनेक्ट कर रही है. इस ट्रेन से जहां पर्यटकों को लाभ मिलेगा, वहीं, आम जनता को भी इससे फायदा पहुंचने की संभावना है.
2 Responses
It will be successful train.
Rani kamlapati to indore and Jabalpur both should run in long distance routes.
Very Nice