अजमेर से दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस ट्रेन मे विश्व स्तरीय सुविधाए मिलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही यात्रियों को लाभ मिलेगा और कम समय में अजमेर और जयपुर के यात्री दिल्ली का सफर तय कर पाएगें।
इस ट्रेन के शुरू होने के बाद अजमेर रेलवे मंडल की परामर्शदात्री समिति के सदस्य जयेश चम्पावत ने बताया वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से राजधानी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए लोगों को लाभ होने वाला है। हांलाकि इस तरह की ट्रेन उदयपुर से दिल्ली और उदयपुर से मुम्बई भी चले इसके लिए प्रस्ताव दे रखा है और रेलवे अधिकारियों ने उन प्रस्तावों को सरकार तक भेजने की बात कही है। चम्पावत का मानना है कि सरकार जल्द इन प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान करेगी और मेवाड के लोगों को राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुम्बई से जुडने का मौका मिलेगा।