पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी लॉ एंड जस्टिस के सदस्य और यूपी के बिजनौर से बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद मलूक नागर उदयपुर प्रवास पर आए।
जहां उन्होंने आर के सर्कल स्थित कृष्णा वाटिका में गुर्जर समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान मीडिया से औपचारिक बात करते हुए सांसद नागर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के चेहरे पर चुनाव लड़ा। जब पार्टी चुनाव जीत गई तो कांग्रेस ने गुर्जर समाज के साथ धोखा करते हुए अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया। यही नहीं इस दौरान तीन बार सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग तेज हुई, लेकिन हर बार पार्टी ने गुर्जरों के साथ धोखा करते हुए पायलट को सीएम नहीं बनाया।
नागर ने कहा कि चुनाव से पहले अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो गुर्जर समाज आने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट करने का बहिष्कार करेगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। समाज के स्तर पर छोटी छोटी बैठक का आयोजित कर लोगों को एकजुट किया जा रहा है और आने वाले समय में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं यूसीसी पर बोलते हुए नागर ने कहा कि वे कमेटी के सदस्य है लेकिन कमेटी के अंदर हुई बातों को सार्वजनिक नहीं कर सकते। लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी और उनके पार्टी की राय है क्रिमिनल लॉ की तरह सिविल लॉ भी देश में समान रूप से लागू हो। लेकिन इसके लिए आम सहमति बनाना जरूरी है।