राजस्थान की प्रगति और विकास के लिए केंद्र सरकार ने विकास के आयाम के लिए नई-नई सौगातें दे रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज प्रतापगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान प्रतापगढ़ मुख्यालय पर करीब 200 करोड़ के बाइपास के साथ प्रदेश के कई जिलों में 5,500 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इसके साथ ही 1850 करोड़ रुपए की लागत वाली और 221 किमी कुल लंबाई की 7 परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं से सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल नाथद्वारा से उदयपुर हवाई अड्डे के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
रास से ब्यावरा तक के मार्ग के बनने से भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सांगवाड़ा एवं गढ़ी में बाईपास के निर्माण से डूंगरपुर-बांसवाड़ा की दूरी 10 किमी कम हो जाएगी। ब्यावर-गोमती मार्ग में टोडगढ़ वाईल्ड लाइफ सेंचुरी में 13 एनिमल अंडरपास का निर्माण होगा, जिससे वाहनों के कारण वन्य जीवों को समस्या नहीं होगी। वहीं उदयपुर के लिए ग्रीन फील्ड बाइपास के लिए 1000 करोड़ की घोषणा की। वहीं, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली केंद्रीय मंत्री गडकरी से जुडे़े। विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार और गडकरी का आभार जताया।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क निधि से राजसमंद संसदीय क्षेत्र में निम्न सड़कों की दी गई स्वीकृति
1.एस.एच.- 86 मेड़ता सिटी – गोटन रोड़ सुदृढीकरण कार्य 34 किमी लागत राशि – 42.50 करोड़
2. एम.डी.आर.- 243 डांगावास से कुडकी जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 9.80 किमी लागत राशि 10.08 करोड़
3. एम.डी.आर.-244 रेन से पिपाड़ा जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 57.90 किमी लागत राशि – 57.38 करोड़
4. एम.डी.आर.- 245 मेडतासिटी से चम्पापुर जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 21.65 किमी लागत राशि – 21.65 करोड़
5. एम.डी.आर.- 202 केलवाडा़-ओलादर चौराहे से राजनगर-राजसमंद तक वाया सापोल-मुण्डोल सड़क चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 34.70 किमी लागत राशि – 64.34 करोड़
6. एस.एच.-49 बीटी रोड़- मावली से नाथद्धारा तक सड़क सुदृढीकरण कार्य 15.50 किमी लागत राशि – 12.41 करोड़
7. एस.एच.- 58 जोधपुर से भीम नेशनल हाईवे 8 तक वाया विनाकिया-रजोला-सोजत सिटी -रेंदिरी-भैंसना-सोजत रोड़- कांटालिया-बाबन तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 2.50 किमी लागत राशि – 3.05 करोड़