एसपी ने देखी व्यवस्थाएं तो वहीं भाजपा पदाधिकारी अंत तक करते रहेंगे तैयारी।
उदयपुर। राजस्थान में पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल को होने हैं ओर दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रेल को होगें। पहले चरण के लिए प्रचार प्रसार थमने के बाद अब बड़े नेता दूसरे चरण में जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है वहां पर प्रचार प्रसार करेंगे। इसी कडी में उदयपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ. मन्नालाल रावत के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उदयपुर में रोड शो करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। रोड शो को लेकर बापू बाजार में लोहे के बेरीकेट्स लगाए जा रहे है।
अमित शाह के रोड शो की तैयारी को लेकर गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल बापू बाजार पहुंचे ओर यहां पर की जा रही तैयारियों का पूर्ण रूप से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बापू बाजार में लग रहे बेरिकेड की जांच की और पुलिस के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उसके बाद उदयपुर में लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो में राजस्थान सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी मौजूद रहेंगे अमित शाह का रोड शो देहलीगेट से शुरू होगा। जो कि बापू बाजार सूरजपोल होते हुए अस्थल मंदिर पहुंचेगा। यह रोड करीब 1 किलोमीटर का होगा। रोड शो के दौरान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं।
बडे बेरिकेट्स लगाने पर कुछ व्यापारियों ने किया विरोध
बापू बाजार में अमित शाह के रोड शो को लेकर लगाए गए बेरीकेट्स बड़े होने से कुछ व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों का मानना है कि बेरिकेट्स बड़े—बड़े होने से उनके व्यापार पर असर पड़ेगा ऐसे में बेरिकेट्स छोटे लगाए जाने चाहिए थे। हांलाकि बेरिकेट्स लगने के बाद प्रशासन की ओर से व्यापारियों की बात पर ध्यान नहीं दिया गया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े—बड़े बेरिकेट्स लगाए गए है ताकि रोड शो में किसी तरह की कोई परेशान नहीं हो।