उदयपुर शहर में इन दिनों सामाजिक तत्वों का बोलबाला है। इसका नजारा बुधवार को बापू बाजार स्थित नाडाखाडा की पार्किंग में देखने को मिला। जहां एक कार पर कुछ लोगो ने केमिकल डाल दिया और स्प्रे से रंग दिया।
नाड़ाखाडा में चंचल जनरल स्टोर संचालित करने वाले मुकुट बिहारी गुप्ता का पुत्र दीपेश अपनी कार से सुबह 5 बजे दुकान पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपनी कार को नाड़ाखाड़ा की पार्किंग में खड़ा कर दिया और उसके बाद वह अपनी दुकान पर चले गए। उसके बाद जब नेहरू बाजार किसी काम से गए और वापसी में आते वक्त जब उन्होंने अपनी कार को देखा तो कार को अज्ञात लोगों ने लाल कलर के स्प्रे से पूरा रंग दिया था और उसके ऊपर केमिकल डाल दिया। जिससे कार पूरी तरह से खराब हो गई। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से भी कोई आपसी रंजिश नहीं है। हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर सूरजपोल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।