उदयपुर पिण्डवाडा हाइवे के गोगुंदा क्षेत्र के महादेव मंदिर के समीप शनिवार को अनियंत्रित कार पलटने से कार में सवार आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा हैं कि कार में सवार सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे और अहमदाबाद से उदयपुर घुमने आए थे। सभी लोग कार से गोगुंदा की तरफ जा रहे थे तब यह हादसा हुआ। महादेव मंदिर के समीप बनी सड़क के डामर के बिखरने से कार अनियंत्रित हो गई। कार की गति अधिक होने से कार अनियंत्रित होने के बाद चट्टान से जा टकराई। इससे कार में सवार सभी लोगों के चोटे आई हैं। घटना की सूचना के बाद हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब कई ग्रामीण मौके पर जमा हो चुके थे और उन सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद गुजराती पर्यटकों को कार से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति गंभीर से घायल नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।