उदयपुर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में चाचा ने भतीजे को कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद शादी समारोह की खुशियों में खलल पड़ गया और खुशिया मातम में बदल गई। इस घटना के बाद चाचा मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही हैं।
जावरमाइंस के ओडा में पूर्व सरपंच बाबू लाल के घर शादी समारोह को लेकर कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बाबू लाल का भतीजा सूरजमल मीणा साउंड सिस्टम बजाने लगा। इस पर उसके चाचा सोमेश्वर मीणा ने साउंड सिस्टम को बजाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। इस बीच दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई और सोमेश्वर मीणा ने साउंड सिस्टम को पूरी तरह से बजाने से मना कर दिया। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई।
सोमेश्वर मीणा ने वहीं पर रखी हुई कुल्हाडी से सूरजमल पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। इसके बाद सूरजमल को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद जावरमांइस थाने में इस की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जिसका गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं दूसरी और पुलिस चाचा सोमेश्वर मीणा की तलाश में जुट गई है। सोमेश्वर मीणा घटना के बाद मौके से फरार हो गया था।