Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उमरडा ग्राम पंचायत सरपंच 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर। ​एसीबी की स्पेशल यूनिट ने गुरूवार को रिश्वतखोर सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमरडा के सरपंच को 25 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं।

Banner

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी जमीन पर इंडस्ट्री लगाना चाहता हैं।

इस पर पंचायत कार्यालय में जाकर अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया तो ग्राम पंचायत सरपंच हीरालाल ने एक लाख रूपए रिश्वत देने की मांग की।

इस शिकायत का एसीबी की ओर से सत्यापन करवाया गया तो शिकायत सही पाई गई।

उन्होंने बताया कि एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में इस कार्यवाही को अंजमा दिया गया। इसके बाद गिरफ्तार सरपंच से पूछताछ की गई साथ ही आवास सहित अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई। सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जारी हैं।

 

शनि महाराज मंदिर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

चोरी का माल ठिकाने लगाने की फिराक में थे, पुलिस ने धरदबोचा


उदयपुर शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने शनि महाराज मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने इनसे चांदी का छतर व तीन हजार रूपए नगद जब्त किए। यह सभी आरोपी चोरी किए गए माल को मादडी क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे।

इससे पहले ही पुलिस ने पांचो को धरदबोचा। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि 20 फरवरी को प्रार्थी दिनेश भोई पिता भगवती लाल भोई उम्र 36 साल निवासी भोईवाडा शनि महाराज मंदिर के पास थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरे घर के पास खेमपुरा भोईवाड़ा में भगवान शनि महाराज का मंदिर हैं।

जहाँ पर भगवान शनि महाराज के चांदी का छत्तर जो करीब पाँच तोले का था। वहां पर अज्ञात बदमाशों ने ताला तोडा और अंदर घुसकर चांदी के छत्तर के साथ करीब तीन हजार रूपए नगद चुरा कर ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने एक टीम का गठन किया।

टीम को मुखबीर के जरिए मिली सूचना कि मादडी क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक घुम रहे है। इस पर पुलिस ने रतन उर्फ रतिया रावत जाति मीणा उम्र 19 वर्ष, सुरजा उर्फ हुरजा उर्फ सुरेश पिता देवा मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी गांव गांवडा पाल फला जिलावत, सलुम्बर, नरेश सैन पिता गोता जाति सैन उम्र 19 वर्ष निवासी गांव गांवडापाल चोकवाडा फला पुलिस थाना सलूम्बर,

समरोज खान पिता अकबर खान उम्र 30 साल निवासी बाहर का शहर, सलुम्बर और तस्सोवर खान पिता अकबर खान उम्र 35 साल निवासी बाहर का शहर, सलूम्बर को डिटेन कर थाना लाया गया और पूछताछ की तो पांचो ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। इस दौरान इन आरोपियों ने कुल 6 अन्य वारदातें करना भी कबूल किया हैं।

 

– योगेश गोयल ने किया पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण

उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा हाल में किए गए आईपीएस के तबादलों में उदयपुर स्थानान्तरित होकर आए उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने गुरूवार को अपने पद का पद्भार ग्रहण कर लिया। इस दौरान गोयल ने कहा कि वे 16 वर्ष पूर्व उदयपु में काम कर चुके है ऐसे में पुराने अनुभव के आधार पर उदयपुर में अपराध पर काबू पाएंगे।

साथ ही कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को उदयपुर मेें प्राथमिकता से लागू करने के लिए कहा है।

उदयपुर पहुँचने पर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण और मुख्यालय सहित शहर के सभी थानो के थानाधिकारी मौजूद थे।

सभी का अभिवादन स्वीकार करने के बाद योगेश गोयल कार्यालय पहुंचे और पदग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण करने के बाद योगेश गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं ही पुलिस की प्राथमिकताएं हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शहर सहित पूरे जिले में शांति बनाए रखने के साथ-साथ कानून व्यवस्था कैसे कायम रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके अलावा अपराधियों की धरपकड के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले डरे।

पत्रकारों द्वारा मौताणा प्रथा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह समस्या बहुत पुरानी हैं। करीब 16 साल पहले वे यहां पर रहकर गए है। ऐसे में कुछ परिस्थितियों से वाकिफ है लेकिन इतने में समय में जो बदलाव हुआ है। उन बदलावों को देखते हुए समय परिस्थिति के अनुसार निर्णय किए जाएगें।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.