उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने मंगलवार को कलडवास क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 50 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार कलडवास में कई वर्षों से कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कच्चे-पक्के निर्माण कर रखे थे। यूडीए ने उन्हें पूर्व में नोटिस देकर जगह खाली करने के लिए कहा था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। आखिरकार मंगलवार को यूडीए की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, क्योंकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रभावित परिवारों ने विरोध भी किया। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी नहीं हुई। टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से कच्चे-पक्के ढांचों को हटाया। अतिक्रमण हटने के बाद प्रभावित परिवारों को बेघर न होने पाए, इसके लिए यूडीए ने उन्हें बिलिया स्थित क्वार्टरों में शिफ्ट करवाया। इस व्यवस्था से लोगों को अस्थायी राहत मिली।
शहर विकास की दिशा में कदम
यूडीए आयुक्त के दिशा-निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को शहर विकास की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से अब क्षेत्र का विकास संभव होगा। वहीं प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से स्थायी समाधान और पुनर्वास की मांग भी उठाई है।