बारिश के मौसम में ज्यादातर लोग घूमने के लिए वेकेशन प्लान करते हैं। मानसून काल में निखरी हुई प्रकृति के दर्शन के लिए वन विभाग के सहयोग से प्रकृति प्रेमियों के लिए इको डेस्टिनेशन टूर कार्यक्रम शुरू किया गया है। यदि आप भी सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार वन विभाग कराएगा सैर।
मेवाड़ का कश्मीर कहे जाने वाले गोरम घाट की सैर आप इस रविवार को कर सकेंगे। ऊंची पहाड़ियां, बादलों का डेरा, ऊंचे झरने यह नज़ारा आप आसानी से यहां देख सकेंगे। तो तैयार हो जाएग इस टूरिस्ट पैलेस के लिए, सैर किस तरह करना होगा जानिए।
उप वन संरक्षक-वन्यजीव शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों की मांग एवं बढ़ते रुझान को देखते हुए इस कार्यक्रम के तहत मेवाड़ मारवाड़ की वादियों के बीच सबसे खूबसूरत स्थल गोरम घाट का भ्रमण कार्यक्रम 12 अगस्त को निर्धारित किया गया है। शहरवासियो के रुझान के कारण गोरमघाट रेलवे स्टेशन स्थित जोग मंडी वॉटरफॉल पर 12 अगस्त रखा गया हैं। उदयपुर वासी इसके लिए शरद अग्रवाल 7568348678 या कनिष्क कोठरी 8769799989 पर संपर्क कर सकते हैं।
One Response
I am a long time time fan of patrika, I am happy to join you.