Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: महिला की हत्या कर शव बोरे में बंद

महिला की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फैंकने वाली महिला की पहचान
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या को शव फैंकने के मामले मेंं पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है। मृतका ने किसी युवक के चक्कर में अपने पति को छोड़ दिया और बाद में यह वैश्यावृति का काम करने लगी थी। मृतका नशे की आदी थी। पुलिस ने शिनाख्तगी होने पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह आरएचजी कॉम्पलेक्स के पास सूर्या नगर तितरड़ी मे आबादी की तरफ जाने वाली रोड पर एक बोरा पड़ा था। बोरे को उपर से बांध रखा था और बोरे के पास ही खून पड़ा था। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सविना थानाधिकारी फूलचंद टेलर मय जाब्ते के मौके पर गए और बोरे को खोलकर देखा तो अंदर एक महिला का शव निकला। मृतका के दाहिने हाथ पर अग्रेजी में कैपिटल में रामसेवाए सुमन लिखा हुआ है और दिल का टेटू गुदा है। टेटू के बीच में अन्दर अग्रेजी में कैपिटल में लव और एस लिखा हुआ है। किसी ने इस महिला के सिर पर भारी हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी और शव को बोरे में भरकर यहां पर लाकर फैंक दिया।
पुलिस ने मृतका के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया और फोटो को शहर में लोगों को दिखाया। इस पर उदियापोल क्षेत्र में लोगों ने बताया कि इस महिला का पति भी उदयपुर में ही रहता है। इस पर पुलिस ने मृतका के पति से सम्पर्क कर बुलाया। इस पर मृतका की पहचान सुमन (33) पत्नी रामसेवक राजपूत निवासी परावन नयागांव मध्यप्रदेश के रूप में हुई। मृतका के पति रामसेवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे 5 साल पहले छोड़ दिया था और अलग ही रह रही थी। कई बार समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानती थी और पुन: घर छोड़कर चली जाती थी। पहचान होने पर पुलिस ने शव का पोस्टामार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Banner

17 साल शादी को हो गए, दो बच्चे भी
मृतका सुमन के पति रामसेवक ने बताया कि उसकी शादी को 17 साल हो गए थे और उसके दो बच्चे है। जिसमेें से एक 14 वर्ष का शिवम है और 9 वर्ष का पुत्र सत्यम है।
पांच साल से अलग रह रही

मृतका के पति रामसेवक ने बताया कि वह उदयपुर में रहकर पेंटर का काम करता है और पुलां में रहता है। उसके दोनो बच्चे भी वही रखता है। रामसेवक ने बताया कि उसकी पत्नी पांच साल पहले छोड़ दिया था और अलग ही रह रही थी। कई बार समझाने के बाद भी वह साथ नही रहती थी। कई बार उसे गांव भेज दिया गया पर वह वहां से दो-तीन दिन में ही वापस उदयपुर आ जाती थी और उदयपुर शहर में अलग-अलग लोगों के साथ घूमती रहती थी।

 उदियापोल पर रहती, लोगों के साथ घूमती
पुलिस जांच में सामने आया कि यह महिला सुमन उदयपुर शहर में रोड़वेज बस स्टेण्ड के बाहर लगे पुलिस के केबिन के पास पड़ी रहती थी। दिन में यह अलग-अलग लोगों के साथ पैसे लेकर घूमती रहती थी। कभी यह अमृत नमकीन के पास में बाथरूम के आस-पास वाली दुकानों के बाहर सोती रहती थी।

पीहर पक्ष ने पहले ही मरा मान लिया
मृतका सुमन के पति रामसेवक ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष भी सुमन की इन हरकतों से परेशान था। पीहर पक्ष ने भी इसे समझाने का काफी प्रयास किया था, पर यह नहीं मानती थी। इस पर पीहर पक्ष ने पांच साल पहले ही इसे मरा मान लिया था। पति ने भी शव का उदयपुर में ही दाह संस्कार करवा दिया।

विवाहिता के साथ घर में घुसकर मारपीट
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुछ युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रीना कालबेलिया पत्नी जगदीश कालबेलिया निवासी चामुण्डा माता प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि 5 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे वह अपने घरवालो के साथ घर पर थी कि इस दौरान पप्पू कालबेलिया व उसके साथ 3-4 अन्य लड़के आए और उसकी सास जसकी बाई के साथ मारपीट करने लगा। घर का सामान बाहर फैंक दिया। उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसक हाथ टूट गया। साथ ही उसे पुन: यहां पर नजर आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फाईनेंस कंपनी के अधिकारी से मारपीट कर 1 लाख की नकदी भरा बैग छीना
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में फाइ्रनेंस कंपनी के अधिकारी ने तीन बाईक सवार युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट कर चाकू से डराकर नकदी से भरा बैग छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजपाल पुत्र भगवान सिंह सैंधव निवासी गुराडिया सरदास पीपलरावा देवास मध्यप्रदेश ने मामला दर्ज करवाया कि वह एल एण्ड टी फाईनेन्स होलडिंग लिमिटेड शाखा ऋषभदेव में करीब 1 वर्ष से फ्रंट लाईन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 10 दिसम्बर को सुबह वह केशरियाजी से नीचला माण्डवा व खाण्डी ओवरी के लिए निकला व कस्टमर से लोन की किश्त की वसूली की। वसूली 1 लाख 2 हजार रूपये लेकर वह राशी को बैग में रखकर पुन: आ रहा था। बैग मेें कलेक्शन सीट, कलेक्शन मशीन व स्वंय का आईडी कार्ड भी रखे हुए थे। वह वसूली कर 12 से 1 बजे के बीच में खाण्डी ओबरी से अपनी बाईक से मेन रोड तरफ आ रहा था कि बंद पडे पेट्रोल पम्प के आगे सामने से एक अन्य बाईक पर सवार होकर तीन युवक आए। तीनों युवकों ने मुहँ पर कपड़ा बांध रखा था और इन युवकों ने उसे चाकू बताकर रोका तथा उसके गले में लटकाया नीले रंग का बैग लूटकर ले गए। बैग छीनते समय आपस में धक्का-मुक्की हुई जिससे में बाईक से गिर गया, जिससे उसे चोटे आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सर्राफा व्यवसायी से 1.74 करोड़ की ठगी करने में एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने एक सर्राफा व्यवसायी से अहमदाबाद की एक फर्म द्वारा 1 करोड़ 74 लाख रूपए की ठगी करने में फर्म के एक पार्टनर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रतीक पोरवाल पुत्र जगदीप पोरवाल निवासी बड़ा बाजार प्रथम तल पोरवाल मेटल्स उदयपुर ने 28 नवम्बर को मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी फर्म में सोना-चांदी के विक्रय का काम करता है। उसने नवनीत ट्रेडर्स के मालिक गौरव कंसारा एव कुणाल कसारा से फोन पर बातचीत की। इनकी फर्म करोलिया बिल्डिंग गिरीश कोल्डडिक्स के अपर माणिक चौक अहमदाबाद पर है और इनसे व्यवसाय शुरू किया। 4 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 6 करोड़ 30 लाख रूपए उसके खाते मे ट्रांसफर किया उसमे से 4 करोड़ 55 लाख रूपए की चांदी आ चुकी है। शेष 1 करोड़ 74 लाख 88 हजार रूपए का माल नवनीत ट्रेडर्स से लेना बाकी है। चांदी भेजने का तकाजा किया तो कहा की शीघ्र ही चाँदी भिजवा देंगे। इसके बाद से ही उसके दोनों के फोन ही बंद आ रहे है। पता करने पर सामने आया कि दोनों दुकान बंद कर फरार हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में गौरव हर्षद भाई कंसारा पुत्र हर्षद भाई गोपालदास कंसारा निवासी देवली सेहरी माण्डवीनी पोल माणक चौक खाडिया अहमदाबाद को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

जमीनी विवाद को लेकर काका पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफतार
उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने जमीन विवाद के चलते मतदान के दिन अपने ही काका पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव मतदात के दिन शाम करीब 5 बजे घाटा नाडी के पास ताराराम पुत्र धुला व दिनेश पुत्र धुला के साथ भतीजे रणछाराम, पुत्र शंकर गरासिया निवासी मेरवण व इसके भाई शंभूराम व अम्बाराम गरासिया ने रास्ता रोककर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर दोनो का गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हे मालवा का चौरा अस्पताल पहँुचाया गया, जहाँ से उदयपुर एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रणछाराम गरासिया, शम्भुराम गरासिया व अम्बाराम गरासिया पुत्र शंकर गरासिया निवासी मेरवण बेकरिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मोबाईल की दुकान से 33 मोबाईल चोरी करने वाले बालक को पकड़ा
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने मोबाईल की दुकान के टीनशेड़ काटकर 34 मोबाईल चोरी करने में एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि 7 दिसम्बर को मोहित परिहार पुत्र राजू परिहार मेघवाल निवासी हनुमान गली पिपली चौक गायरियावास हाल लक्ष्मी एन्टरप्राईजेज मोबाईल शॉप सेक्टर 14 सवीना 100 फिट रोड ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी सवीना 100 फीट रोड पर मोबाईल शॉप की दुकान हैं। 6 दिसमबर की रात्रि के समय दुकान के अंदर लगे लोहे के टीन शेड को काटकर अज्ञात चोर ने दुकान मेें घुसकर 30 से अधिक मोबाईल चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति यह चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। इस पर थानाधिकारी ने नेतृत्व मेें एसआई अंकितत सामरिया, एएसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल शिवलाल, मुकेश कुमार, मनोज, लोकेश कुमार की टीम ने तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल आईएमईआई सर्चिंग की मदद से आरोपी की तलाश की। जिस पर मोबाईल आईएमईआई सर्चिंग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवाली गोवर्धनविलास से एक बाल अपचारी डिटेन किया। पुलिस टीम ने बाल अपचारी के किराए के मकान से 33 मोबाईल व एक डमी मोबाईल व एक लोहे का हैंड कटर जब्त किया। पुलिस ने बाल अपचारी को संबंधित न्यायालय में पेश किया जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया।

 

अलाव तापती वृद्धा की झुलसने से मौत
उदयपुर। जिले के परसाद थाना क्षेत्र में अलाव ताप रही एक वृद्धा की जलने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सोहनी बाई (85) पत्नी उदयलाल चौबीसा निवासी परसाद जो रविवार को अपने घर में अलाव ताप रही थी। इस दौरान इसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और यह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन इसे परसाद चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

लकड़ियों से भरे ट्रेलर में शार्ट सर्किट से लगी आग
उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि के समय में हाईवे पर एक लकड़ियों से भरे ट्रेलर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे ट्रक पूरा जल गया। इससे हाईवे जाम हो गया। आग के कारण करीब चार घंटे तक हाईवे जाम रहा और पुलिस ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर हाईवे को सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर चालक प्रभुलाल बैरवा निवासी राशमी चित्तौड़गढ़ जलाऊ लकड़ियों से भरकर उदयपुर से पालनपुर गुजरात की तरफ जा रहा था। देवला के पास ट्रेलर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेलर में आग लग गई, जिससे ट्रेलर और ट्रेलर में भरी लकड़ियों ने आग पकड़ ली और पूरा ट्रेलर ही हाईवे के बीच में जलने लगा। इस दौरान हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत मय जाब्ते के मौके पर गए और उदयपुर, सिरोही से दमकलों व पिंडवाड़ा में बिरला सीमेंट की फायर ब्रिगेड मंगवा कर आग पर काबू पाया। रोड पर वाहन व बिखरी लकड़ियों को क्रेन की सहायता से साइड में करवाया गया। पुलिस टीम ने करीब चार घंटे तक हाईवे को एक तरफा करवाया और यातायात सुचारू रखा। करीब चार घंटे बाद जाकर हाईवे से ट्रक को हटवाय और दोनों रोड़ चालू करवाया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.