Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल
उदयपुर। जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में दो बाईकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार मावाराम (25) पुत्र रूपा मीणा निवासी बारां झल्लारा जो बुधवार को अपने एक साथी तुलसीराम (27) पुत्र माना मीणा निवाी खीरावाड़ा के साथ बाईक पर सवार होकर सलूम्बर से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में बरोड़ा गांव से बामणिया के बीच में सामने से तेज गति आ रही एक अन्य ने बाईक ने इस बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी तुलसीराम मीणा और सामने वाली बाईक पर सवार रतनलाल (30) पुत्र देवीलाल मीणा निवासी बिचली मंगरी बामणिया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही मावाराम और रतनलाल के दो पुत्र व एक पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। उदयपुर में उपचार के दौरान मावाराम ने दम तोड़ दिया। वहीं तीनों मासूम भर्ती है। मृतक रतनलाल व तुलसीराम का सलूम्बर में पोस्टमार्टम करवाया गया और मृतक मावाराम का उदयपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

Banner

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी युवक व युवती घायल
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई और इस युवक के साथ बाईक सवार युवती व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार चंदन (22) पुत्र प्रदीप मसानी निवासी पहाड़ा नयागांव उदयपुर अपने एक मित्र चिराग पुत्र रामलाल डामोर निवासी मानापाड़ा व एक युवती निराली पुत्री कन्हैयालाल लिम्बात निवासी बड़ला को अपने साथ बाईक पर बैठाकर उदयपुर ला रहा था। चंदन व चिराग दोनों मित्र थे और चिराग की महिला मित्र निराली को उदयपुर में किसी चिकित्सक को दिखाना था तो ये तीनों उदयपुर आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर एक ट्रक ने साईड से टक्कर मार दी, जिससे तीनों नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एमबी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान चंदन की मौत हो गईर्। सूचना पर एएसआई देवीलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बजरी के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 11 क्विंटल डोडा-चूरा पकड़ा
उदयपुर। जिले की भीण्डर थाना पुलिस ने एक बजरी के डम्पर में बजरी के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 11 क्विंटल अवैध डोडा-चूरा पकड़ा है। पुलिस की कार्यवाही के दौरान आरोपी डम्पर चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि एक डम्पर में अवैध रूप से डोडा-चूरा परिवहन कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में कीर की चौकी में नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी के दौरान एक डम्पर को रूकवाया। डम्पर चालक पुलिस को देखते ही डम्पर से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने शंका के आधार पर इस डम्पर की तलाशी ली तो डम्पर में बजरी के नीचे अवैध रूप से छिपाकर ले जाया जा रहा 11 क्विंटल डोडा-चूरा बरामद किया। पुलिस डम्पर मालिक के आधार पर तस्कर की तलाश की जा रही है।

बाईक पर डोडा-चूरा तस्करी करते लॉ का फाईनल ईयर स्टूडेंट गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने एक लॉ के फाईनल ईयर स्टूडेंट को एक बाईक पर अवैध रूप से 30 किलो डोडा-चूरा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रभुसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत विभिन्न हाइवे व राज मार्गो पर अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी तथा नकदी के लाने ले जाने पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सूचना मिली कि एक युवक एक बाईक पर अवैध रूप से डोडा-चूरा तस्करी कर ले जा रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हाईवे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक युवक बाईक पर बडे-बडे बैग बांध कर लाते हुए नजर आया, जो पुलिस को टीम देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकडा चैक किया तो दोनो बेगो मे 30 किलोग्राम अफीम डोडा-पोस्त चुरा मिलमा। पूछताछ पर बाईक चालक ने अपना नाम राकेश पुत्र पुखराज विश्नोई निवासी दीगाव करडा जालौर होना बताया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश विश्नोई मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवरसिटी उदयुपर का लॉ का फाइनल ईयर का छात्र है। आरोपी अफीम-डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी डेढ़ माह पूर्व बाडमेर सरकारी हॉस्पीटल से चोरी की गई होना बताया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

गुजरात परिवहन कर ले जाई जा रही 22 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 22 पेटी शराब पकड़ते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत अवैध रूप से परिवहन कर ले जानी वाली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर की कार खेरवाडा की तरफ आ रही है, जिसमे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है। इस सूचना पर एएसआई दिग्विजय सिंह, हैड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, राकेश कुमार मीणा, ताराचंद, कांस्टेबल दिलीप, मनिंदर, भरत नागदा, अनुज सिंह, रविन्द्र, मयंक, वासुदेव, वालचन्द की टीम ने एक सफेद रंग की कार जो उदयपुर से खेरवाडा की तरफ आ रही थी, जिसको टीम ने रूवकाने का प्रयास किया तो कार चालक ने नाकाबंदी को तोड अहमदाबाद की तरफ भागा, जिस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। साथ ही थाने से सम्पर्क कर बस स्टेण्ड खेरवाडा हाईवे पर नाकाबंदी शुरू करवाई। नाकाबंदी देखकर कार में बैठे तस्कर कार को छोड़कर भागने लगे, जिनका पीछाकर पकड़ा। कार की तलाशी ली तो गाडी के पीछे सीट पर व नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए एवं खुली बोतले भी थी। कार से पुलिस टीम ने 22 कर्टन शराब पाई। कार में तीन अलग-अलग नम्बर प्लेट रखी थी। पुलिस ने इस मामले में ललित पुत्र शांतिलाल कलाल निवासी देवगांव सलूम्बर सलूम्बर व प्रेम पुत्र तेजा पटेल निवासी टाण्डा वडावली सेमारी सलूम्बर को गिरफ्तार किया। आरोपी इन फर्जी नम्बर प्लेट का उपयोग कर आरोपी राजस्थान एवं गुजरात मे शराब का परिवहन करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोडेड पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल रखने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक युवक मेलडी माता मंदिर के गेट के पास हाईवे पर खडा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धमेन्द्र सिंह बाघेला, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, हेमंत कुमार की टीम ने दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा। आरोपी की तलाशी में एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किसमत अली उर्फ सेजा पुत्र मुंसफ अली निवासी गली नम्बर 9 के पास कृष्णपुरा भुपालपुरा हाल पलोदडा हाउस के सामने किराए के मकान होना बताया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह पिस्टल क्यों लेकर घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने, मारपीट व पर्यटन अधिनियम में कुल 6 प्रकरण दर्ज है।

अवैध हथियार व गांजा सप्लाई करने में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथियार व गंाजा सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत नशीले पदार्थो व अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान 18 अक्टूबर को नाई पुलिस ने विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केकडी पुत्र सुरेश चन्द सेन निवासी हवेली रेखा नानगा सराफ गली लक्ष्मण मंंदिर अटल बंद भरतपुर हाल कालारोही एकलिंग विहार कॉलोनी नाई को एक अवैध पिस्टल व 13 किलो 700 ग्राम गांजा के गिरफ्तार किया। जिसकी जांच गोवर्धनविलास थानाधिकारी के सुपुर्द थी। इसके बाद से ही पिस्टल व अवैध गांजा स्पलाई करने आरोपी की पुलिस टीम को तलाश थी। थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह की टीम ने 25 अक्टूबर को पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध पिस्टल सप्लाई करने वाला शादाब पुत्र शहजाद निवासी विजयसिंह पथिक नगर सेक्टर 9 सवीना हाल मुर्शीद नगर सविना व अवैध गांजा सप्लाई करने वाले अभियाराम उर्फ अंबिया उर्फ अंबा पुत्र स्व. रावता गमार निवासी कणजवा तालाब कोटडा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
दोनों ही शातिर अपराधी

पुलिस के अनुसार शादाब सविना थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके खिलाफ उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में अपहरण, फिरौती, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, मारपीट के कुल 16 प्रकरण दर्ज है। आरोपी अभियाराम उर्फ अंबिया उर्फ अम्बा के खिलाफ उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के कुल 5 प्रकरण दर्ज है।

किशोरी घर से लापता, पड़ोसी पर शंका
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार परथा पुत्र आसु भील निवासी नई खेती नाहरमगरा डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि 24 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे उसकी पुत्री मीना भील (15) जो कक्षा 8 मे पढती वह घर से बिना बताये कहीं चली गई। जिसकी काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चला। पीड़ित ने शंका जताई कि उसकी पुत्री को घर का पडोसी भग्गा पुत्र सोहन ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र मेंं अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चेलाराम पुत्र नीराराम गमेती निवासी चावड़ा का वास बोखाडा सायरा 22 सितम्बर रात्री 9 बजे मजदूरी के लिए सादडी से अपडाउन करता है। उस दिन भी मजदूरी करके सादडी से बस से सायरा रोड पर उतरा, यहां से गांव चावड़ा का वास आने के लिए पैदल-पैदल वीराजी का गुड़ा उमीयाटला रोड पर अपने घर के जा रहा था। वेशे कुआं के पास पहुचा कि कोई अज्ञात वाहन चालक ने रोड की एक साईड में पैदल चल रहे चेलराम को टक्कर मार दी, जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ रात्री मे किसी राहगीर को दिखने पर वहां थोड़ी दूर किराणे की दुकान पर सूचना दी, जहां इसका भाई वालाराम किराणा दुकान पर ही था। वह मौके पर गया और चेलाराम को घर लाए। रात्रि को इस युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दर्शन कर लौट रहे मां-बेटे को कार सवार ने टक्कर मार की मारपीट
उदयपुर। जिले की वल्लभनगर थाना क्षेत्र में दर्शन कर लौट रहे एक मां-बेटे के साथ एक कार सवार युवक ने टक्कर मारकर मारपीट कर दी।
पुलिस के अनुसार गुड्डी बाई पत्नी दुर्गाशंकर नायक निवासी नाई उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि 23 अक्टूबर को करीब 10 बजे वह अपने पुत्र राहुल नायक के साथ छोटी सादड़ी से दर्शन करके आ रहे थे। कीर की चौकी के चौराहे पर एक कार सामने से तेजगति आ रही थी। तेजगति से आ रही कार को देखकर उसके पुत्र ने बाईक को साईड पर खड़ी कर दी। बाईक साईड पर लेने के बावजूद भी कार वाले ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे दोनों नीचे गिर पड़े और कमर पर चोट आई। कार को एक नाबालिग लड़का ड्राईव कर रहा था। इस पर उसने इस लड़के को कहा गाड़ी सीखकर चलाने के लिए कह और मां-बेटे बाईक को सही करवाने के लिए थोडी ही दूर कए स्थान पर जाकर अपनी बाईक को रिपेयरिंग करवा रहे थे। तभी करीबन 15-16 आदमी तथा एक औरत उस लड़के की मां आए और आते ही उसके व उसके पुत्र के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे वह और उसका पुत्र बेहोंश हो गए। इस दौरान मोबाईल व जेब में रखे 5 हजार रूपए छीन कर भाग गए। पीड़िता ने उपचार करवाकर मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन बेचने वाले की मौत के बाद पुत्र और पुत्रवूध द्वारा कब्जा नहीं देने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के बाद विक्रेता की मौत होने पर उसके पुत्रों व पुत्रवधू द्वारा खरीदने वालों को धमकाने और जमीन पर कब्जा नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार नारायणी पत्नी प्रकाशचन्द्र भील निवासी शिवपुर करेड़ा भीलवाड़ा ने ममला दर्ज करवाया कि वह मोहनलाल सुखाड़ि़या विश्वविद्यालय उदयपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उसके द्वारा एक रजिस्टर्ड विक्रय विलेख 31 अगस्त 2022 को दल्ला पुत्र नानका भील निवासी रघुनाथपुरा न्यू आरटीओ ऑफिस से उसके खातेदारी के सम्पूर्ण हिस्से क्रय किया और दल्ला भील को उसने सारा पैसा दे दिया। इस इकरार में सूरज भील ने गवाह रूप में अपने हस्ताक्षर किए। दल्ला भील ने उसे दो माह में इस जमीन का नामान्तरण होने के बाद कब्जा सुपुर्द करने का आश्वासन दिया था। इसी बीच दल्ला पुत्र नानका भील की मृत्यु हो गई व मृत्यु के बाद वह और उसका पति मौके पर गये तो दल्ला के पुत्र लक्ष्मण व सूरज और सूरज की पत्नी जमना से मिले और दल्ला द्वारा प्रार्थिया को बेची जाने वाली जमीन का कब्जा सुपुर्द करने की बात कही तो कुछ समय तक टालमटोल जवाब देते रहे। बाद में इन्होंने जमीन देने से ना कर दिया। अब जब भी वह अपनी जमीन पर जाते है तो गाली-गलौच करते है और मारपीट के लिए उतारू हो जाते है। ये लोग दलाल और भू माफिया से मिलकर जान से मारने की धमकियाँ दे रहे है। पीड़ित की ओर से एसपी को रिपोर्ट दी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सुखेर पुलिस ने जांच की तो दस्तावेज सही पाए गए। इसके बाद भी इन लोगों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फाईनेंस कर्मचारी से नकदी से भरा बैग छीन ले गए दो बदमाश
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बाईक सवार दो युवक एक फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी के हाथ से नकदी से भरा बैग छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार अर्जुन पुत्र गोपाल रावत निवासी सांगाखेडा माताजी रामपुरा नीमच एमपी ने मामला दर्ज करवाया कि 25 अक्टूबर को वह सुबह 7.10 पर केशरियाजी ऑफिस से समूह की किश्त इकट्ठा कर लाने के लिये निकला था। उसने 7 केन्द्र समूह मिटिंग से किश्त का पैसा इकट्ठा कर वह पोगरा कला से रवाना होकर पोगरा कला पंचायत भवन के नीचे आया। इस दौरान पीछे से एक बाईक पर दो युवक आए और आते ही उसके साथ मारपीट कर उससे बैग छीनकर फरार हो गए। बैंग मे 6 केन्द्र मिटिंग का पैसा 82 हजार 709 रूपए था। बैग मे उसका आधार कार्ड व कागजात थे। इन लोगो के मुहं पर रूमाल बंधा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैराज में घुसकर जानलेवा हमला करने में एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक गैराज में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार यशवीर सिंह उर्फ चेतन सिंह पुत्र रतन सिंह राठौड़ निवासी करेडा केलवा राजसमंद हाल बी ब्लॉक ऋषभ नगर सविना ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बड़ा भाई राजवीर सिंह 8 अक्टूबर को सेक्टर 14 श्रीराम अपार्टमेन्ट के पीछे वाले मोटर गैराज पर काम कर रहा था। रात को दीपक पंजाबी निवासी ई ब्लॉक हुडको कॉलोनी सेक्टर 14 नशे में आया और उसके भाई के साथ बहसबाजी कर धमकाता हुआ चला गया। 9 अगस्त को दोपहर दीपक पंजाबी और उसका भांजा टेणी और उनके साथ 15-20 जने सभी तलवारों और धारदार हथियारों से लैस होकर मोटर गैराज में घुस गये और हमला कर दिया। जिससे उसके भाई राजवीर को हाथ, पैर पर ताबड़ तोड़ वार कर घायल कर दिया व उसके कमर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आरोपी गैराज मे काम करने वालो के साथ भी मारपीट कि और पुलिस को न बताने कि धमकी देकर भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में पूर्व में भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार चल रहे एक आरोपी सागर भाट पुत्र पुष्कर लाल भाट निवासी रेबारियो का गुडा ढीकली रोड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

दुकान पर आग लगाने और जातिगत गालियां देने में पांच गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की वल्लभनगर थाना पुलिस ने एक युवक की दुकान पर आग लगाने व जातिगति गाली-गलौच करने में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दीपक खटीक पुत्र मदन लाल खटीक निवासी वल्लभनगर ने मामला दर्ज करवाया कि 6 अगस्त को शाम लगभग 9 बजे दीपक कीर निवासी रणछोडपुरा एक कार लेकर उसकी मोबाईल दुकान जो पंचायत भवन के पास स्थित है उसके बाहर रुका। उस कार मे से दीपक कीर के साथ 5-6 लोग उतरे उन्होने वहां खडे लोगो को धमका कर भगाया एवं शोप पर बोतल से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर भाग निकले। जाते-जाते भाई बंटी खटीक के लिए धमकी दी की यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। बन्टी को जान से मार देंगे। जब वह रिपोर्ट देने पुलिस स्टेशन पहुँचा तो वहां पर थाने के बाहर इकट्ठे हो रहे दीपक कीर एवं कीर समाज के लोगो ने धक्का-मुक्की की एवं जातिगत गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए इस प्रकरण में जांच करते हुए दीपक पुत्र लच्छीराम कीर निवासी रणछोडपुरा कीरखेडा वल्लभनगर, लच्छीराम पुत्र नारू कीर निवासी रणछोडपुरा कीरखेडा वल्लभनगर, कन्हैयालाल उर्फ काना पुत्र बाबरू उर्फ भमरू जाति निवासी रणछोडपुरा कीरखेडा, धर्मनारायण उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र प्रताप कीर निवासी रणछोडपुरा कीरखेडा, अर्जुनलाल उर्फ काना पुत्र मोहन कीर निवासी रणछोडपुरा कीरखेडा वल्लभनगर को गिरफ्तार किया है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.