सूने मकान का ताला तोड़कर 10 लाख रूपए नकद और सोने के जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर 10 लाख रूपए नकद और लाखों रूपए मूल्य के गहने चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रईश खान पुत्र ताज मोहम्मद निवासी कारवाडी हाथीपोल ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बड़ा भाई फिरोज खान निवासी वर्धमान नगर पलोदडा हाउस के सामने रहता है। उसका भाई बाहर होने से घर पर भाभी शाहीन उनके बच्चे रहते है। भाभी का पैर फेक्चर होने से 2 नवम्बर 2023 को मल्लातलाई उनकी मम्मी के घर मकान का ताला लगा कर चले गए थे। 7 अक्टूबर 2023 को वापस घर पर आए तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा लॉक टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरो के गेट के लॉक तोडकर अन्दर अलमारी का भी गेट तोडकर अंदर रखे जेवरात सोने की चेन की तीन चैन 6 तोला, 4 लॉकेट सोने के, 12 अंगूठी सोने की, 4 ब्रेसलेट सोने के, 7 एरिंग सोने के, 2 नथ नाक की सोने की, 1 नाक की बाली, 8 लोग नाके, 6 चाँदी के पायजब 11 बिच्छिया चाँदी की, 4 चॉदी के ब्रेसलेट, 3 घडी हाथ की, 10 लाख रूपए नगद व 6 सीसीटीवी कैमरे नए घर मे रखे थे। परिजनों ने यह देखा तो पुलिस को बताया। इस पर थाने से जाब्ता आया और मौका-मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की बाईक सवार की मौत
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार वीरका (28) पुत्र हाजू पारगी निवासी तुरगढ़ फलासिया जो 31 अक्टूबर को उदयपुर से बाईक पर गांव जा रहा था। इस दौरान रास्ते में खेराड़ में रोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से उदयपुर एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
किसी अन्य को अपनी मां बताकर जमीन बेचकर 5 लाख रूपए हड़पे
उदयपुर। शहर सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक आरोपी के खिलाफ आधार कार्ड में अपने पिता का नाम बदलवाकर किसी अन्य महिला को अपनी मां बताकर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बहाने 5 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जुल्फकार पुत्र सादिक अली बोहरा निवासी खारोल कॉलोनी उदयपुर ने किशनलाल पुत्र नारायण डांगी निवासी कुम्हारवाड़ा भुवाणा, विपुल पालीवाल पुत्र द्वारकेश पालीवाल निवासी कविता उपली गवाड़ी बडगांव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि कुछ दिनों पूर्व आरोपी किशनलाल डांगी अपने साथ विपुल पालीवाल को लेकर आया और विपुल पालीवाल की माता सुंदर देवी के नाम से एक कृषि भूमि कविता में होना बताकर जमीन को 18 लाख रूपए मे 18 अक्टूबर 2022 को विक्रय करना तय किया। इसके एवज में अग्रिम राशि 5 लाख रूपए का चैक प्राप्त किया एवं एक माह में बकाया रकम प्राप्त कर इस जमीन का रजिस्ट्री उसके नाम से करवाने का आश्वासन दिया। बाद में उसने शेष पैसा लेकर रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो वह टालमटूल करने लगा और जल्द ही रजिस्ट्री करवाने का कहते रहे, लेकिन दो माह का समय बीतने के बाद भी उसने रजिस्ट्री नहीं करवाई और बाद मेें रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर दिया।
इस पर उसने जमीन के दस्तावेज निकलवाए तो पता चला कि यह जमीन सुन्दर देवी पत्नी रामचन्द्र ब्राहम्ण के नाम से दर्ज है, जबकि आरोपी ने अपनी माता के नाम पर यह जमीन होना बताकर उससे एग्रीमेंट कर 5 लाख रूपए ले लिए। साथ ही परिवादी को यह भी जानकारी मे आया है कि आरोपी के पिता नाम वास्तविक स्व. द्वारकेश पालीवाल है, लेकिन आरोपी ने कविता गांव मे ई मित्र वाले के यहां पर जाकर अपने आधार कार्ड में पिता का नाम द्वारकेश के बजाय रामचन्द्र पालीवाल लिखवा दिया।और अपने आपको सुन्दर देवी पत्नी रामचन्द्र का पुत्र होना बताकर उससे 5 लाख रूपए हड़प लिए। आरोपी से बार-बार सम्पर्क करने पर आरोपी ने 5 लाख रूपए का चैक दिया, जिसे बैंक में पेश किया तो वह अनादरित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।