ट्रेक्टर की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़े एक बच्चे को एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने चपेट में लेकर कुचल दिया जिससे इस बच्चे की मौके पर ही उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हितेष 7 पुत्र धर्मेंन्द्र मीणा निवासी लोडावतों का फलां सेक्टर 14 जो बुधवार सुबह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान सुहालका भवन की ओर से तेजगति से एक ट्रेक्टर तेजगति से आया और घर के बाहर खड़े बच्चे को चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे इस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद यह ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया, जिसका परिजनोंने पीछा किया और सीए सर्कल पर पकड़ लिया। बच्चे के शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया गया, जहां पर एएसआई नवीन कुमार ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जीप की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार 18 पुत्र मन्नाराम गरासिया निवासी भूड़ा खेत बेकरिया जो 12 नवम्बर को अपनी रिश्तेदारी में बैठने गया था और शाम को अपने गांव जा रहा था। रास्ते मेें मालवा का चौरा में पीछे से एक जीप ने इसे टक्कर मार दी, जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सीढ़ी से फिसलने से गिरने से वृद्ध की मौत
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में सीढ़ि से उतरने के दौरान गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार नाना 82 पुत्र दौलाराम मीणा निवासी राखड़ा फलां ऋषभदेव जो बुधवार सुबह अपने घर में सीढ़ियां उतर रहा था। इस दौरान यह स्लीप हो गया और घायल हो गया, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से एमबी चिकित्सालय उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शराब के लिए पैसा नहीं देने पर सिर पर बोतल मारकर लूटा
उदयपुर। शह के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीन के खिलाफ उससे शराब के लिए पैसों की मांग करने और नहीं देने पर सिर पर बीयर की बोतल मारकर लूटपाट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कलिंग प्रभ सिंह देवडा पुत्र किशन सिंह निवासी 20 सेक्टर 14 डी ब्लॉक चित्रकुट विहार सवीना ने मामला दर्ज करवाया कि 13 नवम्बर को रात्रि लगभग 9.30 बजे वह चुंगीनाका से जा रहा था। चुंगीनाका पर 3 जनो ने उसे रूकवाया, जिसमें से एक का नाम काली पुत्र रमेश व एक का नाम महेन्द्र पुत्र नारायण है व एक और अन्य था। इन लोगों ने उससे रास्ते में जाते हुए रोका और उससे शराब के पैसे मांगे मैने पैसे देने से मना किया तो उसके सिर में बियर की बोतल मार दी और उससे 1600 रुपए छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्नीचर के शोरूम से नकदी और सामान चोरी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक फर्नीचर के शोरूम से नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मण दास निवासी सेक्टर 14 ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी फर्म अजय फर्निचर के नाम से सेक्टर 14 डी ब्लॉक मे दुकान स्थित है। जहां पर 13 नवम्बर को सुबह 7 से 11 बजे तक खोली थी। उसके बाद 11.25 बजे बन्द कर वह अपने घर चला गया था। 14 नवम्बर को जब वह मे सुबह 7 बजे गया तो पता चला कि उसके एक काँच जो पहले से टूटा हुआ था। वहाँ से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अन्दर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोडकर उसमे से नकद और रकम व उसकी गैस टंकी व उपर दुसरे फ्लोर से टी.वी. व एक गाडी जो शोरुम की है रात्रि के समय में चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर खड़ी कार को आग लगाया
उदयपुर। शहर सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पांच लोगों के खिलाफ उसके घर के बाहर खड़ी कार को आग लगाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार परमवीर सिंह चौहान पुत्र उदयसिंह चौहान निवासी सी ब्लॉक सेक्टर 9 ने मामला दर्ज करवाया कि 13 नवम्बर रात्रि 3.30 बजे को उसकी गाडी टाटा इण्डीगो में तोड फोड करके गाडी में आग लगा दी, जिसमें धीरज नागदा, नितिन यादव, आशीष यादव व 2 अन्य थे। इन्होने पहले भी उसे घर के बाहर मारने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाई के खिलाफ भैंस को मारने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही भाई के खिलाफ पत्थर मारकर मारने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मण पुत्र कुबेरा निवासी कालीवास गुन्दी फला नाई ने मामला दर्ज करवाया कि 13 नवम्बर सुबह 11 बजे वह की बात है। उसका बड़ा भाई रूपा पुत्र पिता कुबेरा शराब पीकर आया व उसके साथ गाली गलोच की। आरोपी ने उसकी भैंस पर पत्थर फेंके, जिससे वह अपनी भैंस लेकर वहां से भाग गया और अपनी बहन के घर आड चला गया। दूसरे दिन सुबह उसकी भैंस मर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूली बालिका की मौत
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में स्कूल से आ रही एक किशोरी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सीता पुत्री बाबूराम गरासिया निवासी कुर्रा बोखाड़ा सायरा जो माँ बाडी स्कुल कुर्रा में पढ़ती थी। वह स्कूल से पढकर वापस अपने घर के लिए सायरा कुर्रा रोड पर पैदल पैदल जा रही थी। इस दौरान माताजी घाटा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर घायल हो गई। पीछे से उसी के गांव के बच्चे स्कूल से पढकर आ रहे थे कि उन्होंने रास्ते में सीता को रोड पर पड़ी देखकर परिजनों को सूचित कर दिया। जिस पर परिजन आए और उसे उठाकर अपने साथ घर पर लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी घर से बिना बताएं लापता
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी बिना बताएं अपने से घर से लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार कालाराम पुत्र कसनाराम भील निवासी साकरिया चित्रावास सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 13 नवम्बर को वह पंचायत गया हुआ था तथा उसकी पत्नी सुगना बाई खेत पर काम कर रही थी। उसकी पुत्री हवली भील 16 जो घर पर ही थी। प्रार्थी भी खेत से होकर पत्नी दोनो शाम को घर पर गए तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था। पडोसी अन्दु पत्नी भीमाराम गमेती से पूछा तो उसने बताया कि हवली दुकान पर गई है और काफी देर से नहीं आई तो उसने आस पड़ोस के घरो मे व गाँव में पता किया, परन्तु उसका कोई पता नही चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।