Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: मौताणे की मांग को लेकर चढ़ोतरा करने और आगजनी

मौताणे की मांग को लेकर चढ़ोतरा करने और आगजनी करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ मौताणे की मांग को लेकर घर में तोड़फोड़ कर चढ़ोतरा करने और आग लगाने का मामला दर्ज करवाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार भाणिया पुत्र काला बुम्बडीया निवासी उमरीया ने मसरू पुत्र उदा दामा, नाथिया पुत्र खातरा दामा, ललुआ पुत्र खातरा दामा, उजमा पुत्र चन्दु दामा, मुकेश पुत्र चन्दु दामा, कमलेश पुत्र चन्दु दामा, अरजन पुत्र चन्दु दामा, मीरा पुत्र नाथिया दामा, अजमेर पुत्र नाथीया दामा, पका पुत्र ललुआ दामा, लसा पुत्र ललुआ दामा निवासी उमरिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि पूर्व में सरवण पुत्र उदा दामा निवासी उमरीया ने फांसी खाकर आत्महत्या कर ली थी। सरवण ने उसके ससुराल सेम्बलीया गुजरात मे पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसकी पंचायती गांव समाज के पंचों द्वारा सामाजिक रिती रिवाज अनुसार की जाकर मसरू पुत्र उदा दामा वगैरा उमरीया वालों ने सेम्बलीया वालों सें मौताणा राशी 1.60 लाख रूपए लेकर आपसी फैसला कर लिया था। पुलिस द्वारा जांच कराई जाकर कानूनी कार्यवाही द्वारा मृतक सरवण का दाह संस्कार भी करा दिया है।

अब ये लोग मृतक सरवण के बारे मे हमे झूठे आरोपो से परेशान कर रहे है तथा जमीन पर उसे काश्त नही करने देकर सरवण को लेकर छ: लाख रुपयों की मौताणा राशी भी मांग कर रहे है तथा जान से मारने का प्रयास कर रहे है। 11 नवम्बर की शाम ये आरोपी घर पर हथियार लैस हो कुल्हाड़ी से पका पुत्र ललुआ ने मारने का प्रयास किया तो इन लोगों ने भागकर जान बचाई। 12 नवम्बर को शाम 6.35 बजे अरजन पुत्र चन्दु व पका पुत्र ललुआ दोनों ने प्रार्थी के एक मकान में आग लगा दी, जिससे कपडे, सारा सामान, बिस्तर, चारपाई तथा कपास जल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर से बिना बताएं किशोरी लापता
उदयपुर। जिले सायरा थानाक्षेत्र में एक किशोरी घर से बिना बताएं लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार भैराराम पुत्र गमनाराम गमेती निवासी ढिकोडा भील बस्ती सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 12 नवम्बर को रात्रि 8 बजे उसकी पुत्री डालकी जो अपने घर से किसी काम से बाहर गई थी। इसके बाद वह नहीं आई तो उसकी काफी तलाश की पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने में एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अुनसार ईश्वर सिंह पुत्र विशन सिंह राणावत निवासी भानपुरा हाल सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 8 नवम्बर को वह अपने परिजनों के साथ गाँव भानपुरा गए हुए थे।

14 नवम्बर को सायरा घर के आस पास के लोगों ने फोन किया और सुचना दी कि उसके घर के दरवाजे के ताले अज्ञात चोरो ने तोड़ दिए है। यह सूचना मिलते ही वह अपने घर सायरा आया और देखा कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर खाने पीने एवं घरेलु सामग्री बिखरी हुई थी तथा घर के अन्दर चांदी के पायजब, 1 हजार रूपए, मोबाईल, व कपडे भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में आरोपी के पास में ही रहने वाले लक्ष्मणदास पुत्र मांगीदास वैष्णव निवासी सायरा को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

12वीं में पढ़ने वाली किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के टीड़ी थाना क्षेत्र में एक 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार पेमा पुत्र नाथू मीणा निवासी सरूपाल फलां तलाई महुडा टीडी ने मामला दर्ज करवाया कि 9 नवम्बर शाम की बात है हम सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे कि उसकी पुत्री गीता मीणा (17) भी सो गई थी। उसकी पुत्री 12वीं में पढ़ाई करती थी। सुबह उठकर देखा तो उसकी पुत्री गायब थी। परिजनरों ने सोचा कि सहेली के पास गई होगी परन्तु वापस नहीं आई तो उसकी काफी तलाश की पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

13 साल का बच्चा लापता, दो युवकों पर शंका
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र एक 13 साल का बच्चा लापता हो गया। पीड़ित के पिता ने दो युवकों पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार गेहरीलाल पुत्र लोगर भील गुमानपुरा वल्लभनगर ने मामला दर्ज करवाया कि पिछले 2-3 दिन से उसका पुत्र देवेन्द्र (13) मेनार मेले मे जाने के लिए कह रहा था लेकिन वह मेले में नहीं गया।

13 नवम्बर को उसका पुत्र देवेन्द्र रात करीब 11 बजे तक घर पर था उसके बाद वह सोने के लिए चला गया और देवेन्द्र भी सोने के लिए चला गया। वह दिन भर खेती में काम करने लग गया और शाम करीब 4 बजे उसके पास गुमानपुरा निवासी सवजी डांगी का लडका गोटू एवं रतनलाल डांगी का लड़का मदन स्कूटी लेकर उसके घर पर आए और उसके दूसरे पुत्र महेन्द्र को पुछा कि देवेन्द्र कहां है, रात का गायब है। यह बात महेन्द्र ने यह बात उसे बताई। उस पर उसने पप्पू माली के फोन से गोटू को फोन किया तो गोटू ने उससे कहा कि अखारिया है और उसे वहां पर बुलाया। वह अपने मित्र पप्पू दोनो अखारिया गए और पप्पू ने गायब पुत्र के बारे में बताने से इंकारकर दिया। उसने शंका है कि उसके पुत्र देवेन्द्र के बारे मे ये दोनो गोटू एवं मदन जानते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांप काटने से महिला की मौत
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार अणछाई पुत्र हिरालाल मेघवाल निवासी नेतावला वल्लभनगर जो खेत पर ही काम कर रही थी। इस दौरान खेत पर काम करने के दौरान सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई, जिसे स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.