सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार उमरड़ा गोकुलधाम सोसायटी निवासी प्रकाश पुत्र चुन्नीलाल लौहार ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार पैतृक गांव चांसदा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया था। पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर मकान की अलमारियों का सारा सामान बिखेर कर अलमारियों से 50 हजार रूपए नकद, दो जोडी पाएजेब, चांदी की अंगूठी, मंगल सुत्र, पैडल, सोने की बालियां, सोने का चार लोंग, गुल्लक में पडै पैसे चोरी कर लें गए। पड़ोसियों ने यह देखा तो उसे फोन कर बताया, जिस पर वह गांव से उदयपुर आया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकान से चोरी
इसी तरह बंजारा बस्ती निवासी शंकर पुत्र धन्ना बंजारा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने घर में सो रहा था। आधी रात को तीन चोर घर में घुसे और घर में ासे आधा किलो चांदी के पायजेब और 13 हजार 500 रुपए चुरा लिए। जाग होने पर चोरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत में उगा रखा 300 किलो गांजे की फसल जब्त
उदयपुर। जिले के माण्डव थाना पुलिस ने एक खेत में अवैध रूप से उगा रखा 301 किलो गांजे बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को देखकर खेत मालिक फरार हो गया।
थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि सूचना मिली कि खापा भागा फलां कूकावास में एक खेत में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम इस गांव की ओर गई तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर
भागने लगा, जिसकी पहचान रमेश पुत्र हसिया बुम्बडीया गमेती निवासी खापा भागा फला कूकावास माण्डवा के रूप में की। रमेश के मकान के बाहर पहुंच कर देखा तो रमेश के मकान के बाहर एवं सामने खेतो में अवैध रूप से गांजे की फसल उगी हुई थी। पुलिस ने गांजे की फसल को कटवाया और जिससे आठ बोरियां भर गई। इस खेत से पुलिस ने 301 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेस्टोरेंट पर हुए विवाद के चलते रास्ते में रोककर 80 हजार लूटने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट पर खाने-पीने के दौरान हुए विवाद के बाद रेस्टोरेंट संचालक के पिता को रास्ते में रोककर मारपीट कर व कार में तोड़फोड कर 80 हजार रूपए लूटने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अनिरुद्ध प्रतापसिंह पुत्र पर्वतसिंह निवासी बीजी नगर समता नगर बेदला ने 3 नवम्बर को मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता पर्वतसिंह ने बताया कि 2 नवम्बर को शाम करीब 8.30 बजे रेस्टोरेंट कुंवर कलेवा शोभागपुरा पर कुछ युवक खाना खाने आए थे, जिनमें से एक का नाम अजय साहू था, जिससे खाने के बिल को लेकर बोलचाल हो गई थी। विवाद के बाद अजय साहू ने उसे बाहर आने पर मारने की धमकी दी। पर्वतसिंह करीब 12.20 पर अपना रेस्टोरेंट बंद करके अपनी कार लेकर शोभागपुरा से मीरा नगर होते हुए अपने घर पर जा रहे थे कि मीरा नगर पर स्थित पेट्रोल से थोडा आगे पीछेे से एक तेज गति में स्कार्पियों आई और ओवरटेक कार के आगे स्कॉर्पियो लगाकर रूकवा दी। स्कॉर्पियो से अजय साहू और 2-3 लडके और उतरे उनके हाथ में हॉकी स्टीक, लट्ठ, डंडा थे जिन्होंने पर्वतसिंह को कार से जबरदस्ती बाहर निकाल डंडो, हॉकी, स्टीक से मारपीट की।
अजय साहू ने तथा पर्वत सिंह से मारपीट कर उससे 80 हजार रूपए लूट लिए। मारपीट से पर्वतसिंह के सिर, मुंह पर, आंख, नाक व शरीर के अन्य जगह चोटें आईं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में अजय साहू उर्फ अज्जू पुत्र कन्हैयालाल साहू निवासी देहली गेट के अन्दर छतरी वाला चौक धानमण्डी, योगेश सालवी उर्फ योगी पुत्र रामचन्द्र सालवी निवासी नारायण निवास धोली बावडी देहली गेट अन्दर धानमण्डी हाल तलाई बेदला को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनानकर उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज करवाया है। इस पीड़िता के प्रसव के दौरान नवजात की भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एक पीड़ित ने आरोपी महेश पुत्र अरजन मीणा निवासी खराड़ी फलां सागवाड़ा बावलवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी उसकी पुत्री को करीब एक वर्ष पूर्व बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था और अपने पास रखा। इस दौरान आरोपी ने उसकी पुत्री से जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। बाद में आरोपी ने उसकी पुत्री को छोड़ दिया, जो उसके पास रह रही थी। जिसे प्रसव पीड़ा होने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां पर नवजात ने जन्म लिया और कुछ ही समय बाद नवजात की भी मौता हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर नवजात का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया।
खेत से घर लौट रहे वृद्ध की बाईक की टक्कर से मौत
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेेत्र में खेत से घर लौट रहे एक वृद्ध को बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे इस वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार लालूराम (76) पुत्र हेमा गमेती निवासी नयाखेड़ा डबोक जो रविवार को पैदल-पैदल दोपहर को अपने नयाखेड़ा घणोली चौराहे स्थित खेत से सर्विस रोड़ पर घर की ओर पैदल-पैदल जा रहा था। इस दौरान इस वृद्ध को सर्विस रोड़ पर ही पीछे से ेतेज गति में आई बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे यह वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल सुरेश सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कार की टक्कर से बाईक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में बाईक पर जा रहे पिता-पुत्र को कार ने टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार दूदाराम (62) पुत्र डूंगा गमेती निवासी पांचावतों की भागल सुखेर जो अपने बेटे के साथ शहर की ओर आया था और यहां से पुन: दोनों बाईक पर गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में रामा के पास में पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दूदाराम ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल नारायण सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।