स्थाई वांरटी दपंति कोटा से गिरफतार
उदयपुर। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने कई समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी दम्पति को कोटा से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावो को मध्यनजर रखते हुए प्रकरणो मे वाछित आरोपियों मफरूर, स्थायी वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान न्यायलय विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआईएक्ट 6 व न्यायालय विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआईएक्ट 4 उदयपुर, न्यायलय एसीजे एण्ड जेएम 2 दक्षिण में वाछित आरोपी भुवनेश्वर पुत्र पुरुषोतम उपाध्याय निवासी अशोकनगर रोड नम्बर 10 भुपालपुरा, न्यायालय विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआईएक्ट 6 में वांछित सुनिता उपाध्याय पत्नी भुवनेश्वर उपाध्याय निवासी अशोकनगर रोड नम्बर 10 भुपालपुरा को कोटा से गिरफ्तार किया।
24 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की कानोड़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर ले जाया जा रहा 24 किलो 570 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पोलिंग बूथ चैकिंग के दौरान डाबाछोडा में मादक पदार्थ गांजा 24 किलो 570 ग्राम परिवहन करते हुए आरोपी बंशीलाल रावत पुत्र जुँगाराम रावत निवासी डाबाछोडा रोहण फला ग्राम पंचायत आकोला कानोड को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच भीण्डर थानाधिकारी पूनाराम कर रहे है।
किशोरी घर से लापता, गांव के युवक पर शंका
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र मेें एक किशोरी बिना बताएं घर से लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार लोगरलाल पुत्र लक्ष्मण रावत निवासी गाडवा डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी ललिता रावत (15) जो गाडवा जो वर्तमान मे पढाई छोडकर घर पर ही रहती है और घर मे अपनी माता के कामकाज में सहायता करती है, जो 27 अक्टूबर को रात्रि खाना खाकर सोए थे कि रात को उठकर पुत्री सुश्री ललिता को देखा जो हमारे पास ही सो रही थी वह नजर नहीं आई। इन लोगों ने ललिता का काफी पता किया पर उसका पता नहीं चला। उसने शंका भैरूलाल पुत्र चैनाराम रावत निवासी गाडवा भगा कर ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो में बैठी महिल का सोने का हार व नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने ऑटो में अपने पास बैठी के खिलाफ उसके पर्स से सोने का हार और 5 हजार रूपए नकद चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार निर्मला शर्मा पत्नी भूपेन्द्र औदिच्य निवासी महिला मंगरा बेडवास ने मामला दर्ज करवाया कि 28 अक्टूबर को वह पुराने आरटीओं के वहां से ऑटो में बैठी थी ओर देहली गेट तरी थी। उसके साथ टेम्पो में एक अज्ञात महिला व उसकी लडकी ठोकर चौराहा से उसके पास बैठी थी। इस महिला ने टेम्पो के अन्दर उसके पर्स मे से सोने के दो कंगन तकरीबन 4 तोले सोने के 11 मोती व नकद 5 हजार रूपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो में बैठी महिला के पर्स से जेवरातों से भरी थैली चोरी
उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक महिला ने ऑटो में पास में बैठी एक महिला के खिलाफ पर्स में से जेवरातों से भरी थैली निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शिवकन्या पत्नी स्व. चतर सिंह निवासी आवरी माता सेन्ट्रल एरिया शिव किराणा स्टोर के पास हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि 27 अक्टूबर को समय 10.30 बजे आवरी माता मंदिर सविना से सवारी टेम्पो मैं बैठकर चेतक टेम्पों स्टेण्ड पर उतरी थी। उसके पास लेडिस पर्स ब्लेक था, जिसमें मेरे कुछ सोने के जेवरात थे, जिन्हे सह नया बनवाने लेकर जा रही थी। चेटक टेम्पों स्टेण्ड पर उतरी व किराया देकर पहाड़ी बस स्टेण्ड से गोगुन्दा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी उसने फोन निकालने के लिए पर्स में देखा तो पर्स कि चेन खुली हुई थी और उसमें से जेवरात कि थैली गायब थी। उसके बाद उसने अपनी पुत्री इन्द्रा को इस घटना कि जानकारी दी। उसे शंका है कि उसके पास सवारी टेम्पों में एक महिला चिपक कर बैठी थी, जिसने सफेद शोल ओढ रखा था और मुंह में जर्दा खा रखा था। बार-बार कुछ हरकत कर रही थी उसके पास बच्चा होने कि शंका थी, पर ऐसा कुछ नही था। उसने पर्स पर कुछ हरकत हो रही थी पर उसे लगा शायद बच्चा होगा तो उसने ज्यादा ध्यान नही दिया। इस महिला ने ही उसके जेवरातों से भरी थैली निकाल दी। इस महिला को उसने काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामल दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मकान में किराए से रह रहे युवकों से 6 किलो गांजा बरामद
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक मकान में किराए से रह रहे तीन युवकों के पास से 5 किलों 900 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि सूचना मिली कि एकलिंगपुरा गांव मे पानी की टंकी के पास स्थित चुन्नीलाल तेली के मकान में रहने वाले तीन किराएदार जिनका नाम विशाल खण्डेलवाल व गजेसिहं राजपूत एव पृथ्वी सिहं है, जो चुन्नीलाल तेली के मकान के उपर वाले हिस्से मे कमरा किराये पर लेकर रहते है।
इन लोगों के पास मादक पदार्थ हो सकता है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अखिलेश्वर, कांस्टेबल जितेन्द्र दिक्षित, छगनलाल, राजकुमार, विक्रम सिंह, नारायण सिंह, महिला कांस्टेबल चन्द्रावती की टीम ने दबिश दी तो मकान में विशाल खण्डेलवाल पुत्र सुनील खण्डेलवाल निवासी राताढुण्ढा डेगाना नागौर हाल एकलिंगपुरा, गजे सिहं उर्फ बिटटु पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी पलासनी बिसलपुर डांगीयावास जोधपुर हाल मधुवन हाउसिंग बोर्ड कोलोनी बासनी प्रथम फेज भगत की कोठी जोधपुर हाल एकलिंग पुरा, पृथ्वी सिहं पुत्र विजेन्द्र सिहं निवासी पलासनी बिसलपुर डांगीयावास जोधपुर हाल मधुवन हाउसिंग बोर्ड कोलोनी बासनी प्रथम फेज भगत की कोठी जोधपुर हाल एकलिगपुरा को पकड़ा। मकान की तलाशी ली तो मकान के अन्दर पत्थर की अलमारी में एक कट्टे में 5 किलो 900 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की जा रही है कि वे यह गांजा कहां से लाए है।
युवक का अपहरण कर लूटपाट करने और पुलिस वाला बन पिता को फोन कर पैसे ऐंठने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर उससे 1.80 लाख रूपए लूटने और बाद में इस ऑटो चालक के पिता को फोन कर खुद को पुलिसकर्मी बताकर 3 लाख रूपए ऐंठने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इस ऑटो चालक का एक विडियों बनाया, जिसमें इसे चोर बताकर 30 लाख रूपए चोरी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार अजय पुत्र शंकर लाल नागदा निवासी अम्बामाता की घाटी कृष्णा नगर तितरड़ी ने प्रतीक, विशाल, कार्तिक, रिस्की बन्ना के साथ-साथ राजू बन्ना, शोभा लाल गुर्जर व 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह सविना सब्जी मण्डी से अपने स्वयं के टेम्पो में सब्जी भरकर सप्लाई का कार्य व अन्य मजदूरी का कार्य करता है।
7 सितम्बर को सुबह 4.30 बजे अपने घर से अपना टेम्पो लेकर सविना सब्जी जाने के लिए निकला और सविना चौराहा पर पहुंचा ही था कि आरोपी प्रतीक, विशाल, कार्तिक, रिस्की बन्ना व एक अन्य व्यक्ति अल्टो कार 800 से उसके टेम्पों के पीछे जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगे। उन्हें जाने के लिए साईड दी तब इन व्यक्तियो ने अपनी कार उसके टेम्पो के आगे आड़ी लगा दी, जिस पर अनहोनी होने का अन्देशा होने पर उसने अपना टेम्पो सेक्टर नम्बर 14 वाले रोड़ की तरफ मोड़ दिया और टेम्पो तेज चलाने लगा। तब इन व्यक्तियों ने अल्टो कार से उसके टेम्पो का पीछा करने लगे और नेला तालाब सेजल वाटिका के यहां पर उसे रूकवाकर टैंपों से खींचकर बाहर निकाला और स्टील के पाईप से दो व्यक्तियो ने मारपीट की। अन्य तीन व्यक्तियो ने उसका मोबाईल व पैसे छीन लिये उसके बाद मोबाईल ऑन कर पासवर्ड पूछा उसके नहीं बताने पर सभी मिलकर मारपीट की। जिस पर उसने पासवर्ड बताया तो इन व्यक्तियो मोबाईल ऑन कर बैंक के सभी ट्रांजेक्शन देखकर उसके उपर कपड़ा डालकर अल्टो कार में जबरन बिठाकर अपने साथ ले गए और रास्ते में गारियावास से दो तीन अन्य व्यक्तियो को भी अपने साथ लेकर अन्यत्र स्थान पर उसे ले गए। वहां पर इन व्यक्तियों ने अन्य आरोपी राजू बन्ना, शोभा लाल गुर्जर व अन्य व्यक्तियों को भी बुलाया, जिस पर ये आरोपी अन्य कार से वहां पर आए और उसके साथ मारपीट की। बैंक खाते का पासवर्ड पिन नहीं बताने पर जमकर मारपीट की। इसके बाद 99 हजार रूपए निकाला और 99 हजार रूपए भवानी सिंह राव के खाते में ट्रांसफर किए।
इसके बाद इन लोगों ने अन्य हैकर्स को भी बुलाया लेकिन खाते से पैसा ट्रांसफर नही होने पर इन आरोपियों ने उसके पिता को फोन कर कहा कि हम पुलिस वाले बोल रहे और तेरे लड़के को चोरी करते हुए पकड़ा है। लड़के को बचाना चाहता है तो 5 लाख रूपए रूपये व एटीएम कार्ड लेकर दुर्गा नर्सरी रोड बुलाया। जिस पर उसके पिता घबरा गये और जैसे-तैसे 3 लाख रूपए की की व्यवस्था कर दुर्गा नर्सरी रोड पहुँचे और वहां से फोन किया तो इन आरोपियों ने उसके पिता को शोभागपुरा बुलाया जहां पर जाकर फोन किया तो उन्हें नया आरटीओ ऑफिस की तरफ बुलाया। जहां पर पहुंचने पर पिता ने वापस फोन किया तब इन आरोपियों ने उसके पिता को खेलगांव वाली रोड पर बुलाया। प्रार्थी के पिता खेलगाव वाली रोड पर पहूचे तब इन आरोपियों ने खेलगांव सर्विस सेन्टर के सामने अपनी कार के पास बुलाया और रूपये लेकर सर्विस सेन्टर के पीछे की तरफ निकल गए।
पैसो की गिनती करने के बाद इन आरोपियों से अन्य आरोपियों को कहा तो आरोपी अम्बेरी पुलिया से प्रतापनगर बाईपास जाने वाली रोड की तरफ करीबन डेढ़ किलोमीटर दूर ले गये और मारपीट कर फैंक दिया। साथ ही उसका फोन भी फैंक दिया। वह जैसे-तैसे कर अम्बेरी पुलिया पर पहुंचा और अपने पिता को फोन कर बुलाया। दूसरे दिन उसके पिता उसे हॉस्पीटल लेकर गए तो वहां पर एक आरोपी इनका पीछा कर रहा था। दूसरे दिन फिर से चिकित्सालय गए तो वहां पर वहीं आरोपी उनका पीछा कर रहा था। इन आरोपियों ने इस प्रार्थी के साथ मारपीट कर पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर विडियो बनाया। आरोपियों ने प्रार्थी के पसलियों की साईड में पिस्टल लगा कर मुंह से बुलवाया कि मैं चोर हूँ और चोरियां करते हुये इन्होंने पकड़ा है और 30 लाख की चोरी की और 6 माह में 35 लाख रूपए ब्याज सहित चुका देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए विवेक सिंह पुत्र कल्याण सिंह राव निवासी खोडाव कुराबड़, प्रतीक सिंह पुत्र मानसिंह चौहान निवासी गायरियावास इनकम टेक्स ईमारत के पास थाना हिरणमगरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से शेष आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।