तीन तलाक का मैसेज भेजकर तलाक देने का मामला
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शागीरा खान पत्नी शाहरूख खान पुत्री स्व. गफ्फार खान निवासी मुर्शिद नगर सेक्टर 12 हाल कृष्णपुरा अलीपुरा गली नम्बर 8 ने शाहरूख खान पुत्र सरफराज खान निवासी. मुर्शिद नगर सेक्टर 12 ने मामला दर्ज करवाया कि उसका विवाह 29 दिसम्बर 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ हुआ। शादी के कुछ समय बाद में आरोपी के दुर्व्यहार के कारण वह परेशान हो गई। 7 सितम्बर को आरोपी ने प्रार्थिया को वॉट्सएप पर तीन बार तलाक का वाइस मैसेज भेज कर प्रार्थिया से तलाक ले लिया। आरोपी ने प्रार्थिया को तीन तलाक दे कर प्रार्थिया को बेसहारा छोड़ दिया है। साथ ही प्रार्थिया के परिजनों को यह कह दिया कि उसने शागिरा को तीन तलाक दे दिया है अब शागिरा को साथ नहीं रखेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12 साल की किशोरी का अपहरण करने का मामला
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ उसकी 12 साल की पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अमरी बाई पत्नी हिरालाल मीणा निवासी फुटागढ फलासिया हाल उदयपुर गायरियावास हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 12 वर्षिया पुत्री दीपिका मीणा को 5 नवम्बर शाम से राहुल नाम का लडका अपनी बाईक पर बैठाकर गायरिवास क्षेत्र से ले गया है। ढूंढने पर लोगो ने बताया की राहुल व उसका कोई मित्र उसकी पुत्री को अपनी बाईक पर बीच में बैठा कर ले जा रहे थे। उसके द्वारा तलाशने पर पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
दुकान से हजारों की नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ उसकी दुकान के काउंटर से 95 हजार रूपए चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजेश नागदा पुत्र फतहलाल निवासी टेकरी चौराहा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान जोया जनरल स्टोर के नाम से कलडवास औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। 6 नवम्बर की रात्री के समय उसकी दुकान पर 4 लोगो द्वारा चोरी की गई, जिसमें दुकान में कांउटर में रोकड रखे हुए 95 हजार रूपए नकद 5-10 रूपए के चिल्लर थे जो कि चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवारी विवाद में ऑटो चालक को पीटा
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक के खिलाफ सवारी विवाद में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भँवर लाल पुत्र मिठालाल धोबी निवासी रामसिंह जी की बाडी सविना ने मामला दर्ज करवाया कि वह 10-15 सालों से रेल्वे स्टेशन के बाहर ऑटो चलाता है। कुछ दिनो से ऑटो चलाने वाला मोहम्मद उर्फ पामणा निवासी किशनपोल उसे सवारी बैठाने की बात को लेकर परेशान कर रहा है। 5 नवम्बर को समय करीब 4 बजे वह रेल्वे स्टेशन के बाहर खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी मोहम्मद ने उसके पिछे लात मारी और चाबी से उसके पेट पर मारना-पीटना शुरू कर दिया। वह चल्लाने लगा तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए यहां से सवारी ले जाने पर धमकाया। अन्य ऑटो चालकों ने आकर उसे छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
शराब के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट करने का मामला
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने कुछ युवकों के खिलाफ शराब के लिए पैसों की मांग कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गौरव शर्मा उर्फ अंकित पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी शिव मार्ग तेलीवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि वह 5 नवम्बर को उदियापोल चौराहे के पास खड़ा था तभी शेरसिंह नेपाली जो कि ऑटो चलाता है। अपने साथी सद्धाम तथा दो अन्य लडको के साथ आया और शराब के लिए 500 रुपये देने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। शेरसिंह ने पहले तो उसे दो-तीन मुक्के मारे उसके बाद शेर सिंह और उसके साथियों ने उसे पकड कर लोहे की फेंट से उसके साथ मारपीट की तथा सभी ने लातों घूंसों से बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसकी दोनो आखों पर और माथे पर काफी चोंट आई। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मछली मारने के दौरान टोटा हाथ में फटा, युवक की मौत
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में मछली मारने के दौरान अचानक टोटा हाथ में फट गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भँवरराम (35) पुत्र धूलाराम गमेती निवासी पलसिया जो 4 नवम्बर को बनास नदी में मछली मारने के लिए गया था। जहां पर दोपहर को मच्छी मारने के दौरान अचानक टोटा विस्फोटक हाथ में फट गया, जिससे इसका एक हाथ टूट गया और चेहरे के पास झुलस गया, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया, जहां पर इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल शंकरलाल डोडियार ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।