Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: भींडर कस्बे में खून से सनी लाश, सीपीएस स्कूल के हॉस्टल से नौवीं कक्षा का छात्र भागा

भींडर कस्बे में खून से सनी लाश मिलने से फैली सनसनी

Banner

उदयपुर।  जिले के भींडर कस्बे मे खून से सनी एक युवकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव खेड़िया गांव स्थित उदयपुर-कानोड़ मुख्य मार्ग किनारे गहरे खड्डे में पड़ा मिला।

युवक का शव देखने से लग रहा है कि उसका गला धारदार हथियार से रेता गया है जिससे पूरा चेहरा और कपड़े खून से सने हुए है। हाथ की उंगली भी कटी है और कलाई पर भी चोट के निशान हैं। घटना स्थल पर आसपास ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। बुधवार दोपहर को सुनसान रोड से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भींडर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शिनाख्त शुरू की। साथ ही एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार ​प्राथमिक जांच में युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल युवक का नाम और उसकी पहचान के बारे में पता नहीं लगा है। हत्या किसने और ​किस वजह से की है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के हाथ से पर्स व फोन छीना
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के हाथ से बाईक सवार तीन युवक पर्स व मोबाईल छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार अंबादेवी पत्नी ख्यालीलाल जोशी निवासी ओगला झाडोल हाल पूजा कॉलोनी झाडोल ने मामला दर्ज करवाया कि 21 नवम्बर वह आंगनवाडी केन्द्र आवरडा पर प्रात: 9.45 पर जा रही थी कि लीलावास बाईपास पर उसके पीछे से 3 युवक बाईक सवार आए और उसका पर्स व मोबाईल छीन लिया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और भाग गए। पर्स में 1000 रूपया नकद एवं आंगनवाडी रिकोर्ड के कागजात एवं मोबाईल में आंगनवाडी का सारा रिकार्ड व पर्स मे चाबियां थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीपीएस स्कूल के हॉस्टल से नौवीं कक्षा का छात्र भागा
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में सीपीएस स्कूल के हॉस्टल से एक 9वीं कक्षा का छात्र जाली कूदकर भाग गया।
पुलिस के अनुसार सीपीएस स्कूल के वार्डन हर्षित व्यास पुत्र अजय कुमार व्यास निवासी सुरजगांव सागवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि सीपीएस स्कूल के हॉस्टल में कक्षा 9 का छात्र निखिल चौहान पुत्र प्रवीण कुमार चौहान निवासी साण्डेराव सुमेरपुर पाली जो हॉस्टल में ही रहता है। जिसे दिवाली की छुटिटयों से 20 नवम्बर प्रात: 9.30 बजे घर से आया था और उसी दिन शाम 7 बजे स्पोर्टस टाइम में फुटबाल ग्राउण्ड से स्कूल बस के ऊपर चढकर जाली फांदकर निकल गया। हॉस्टल प्रबंधन ने रात को ही उदियापोल, सूरजपोल सहित कई जगहों पर ढूंढा पर कहीं नहीं मिला। स्कूल प्रबंधन ने उसके पेरेंट्स को भी बता दिया। निखिल ने रात को राहगीरों से फोन मांगकर उसके पेरेंट्स व दोस्तों को फोन भी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पागल की दुर्घटना में मौत, शिनाख्तगी के प्रयास जारी
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र में एक पागल की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत वाना के कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह पुत्र भैरूसिंह निवासी आतरी भदेसर चित्तौड़गढ़ ने मामला दर्ज करवाया कि गांव में कई दिनो से एक पागल व्यक्ति वाना बस स्टेण्ड एंव रुद्राक्ष होटल के बीच में घूमता था। इस पागल व्यक्ति से उसका नाम पता निवासी स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई परन्तु उक्त व्यक्ति पागल मानसिक बीमार होने से उसका नाम पता निवास स्थान के बारे में कोई जानकारी नही दे पाया। 20 नवम्बर को प्रात: 6 बजे के आस-पास इस पागल व्यक्ति रोड की साईड मे सोया हुआ था, जिस पर कोई अज्ञात वाहन निकल जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसका शव मोर्चरी में रखवाया है, जिसके परिजनों की तलाश की जा रही है।

जागरण में गया एक किशोर लापता
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में जागरण में गया एक किशोर लापता हो गया।
पुलिस के अनुसार डालचन्द्र पुत्र चंपालाल लौहार निवासी पदराडा सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 18 नवम्बर को रात्री करीबन 8.30 बजे के लगभग उसका पुत्र देवेन्द्र लौहार (17) जो कि घर से यह कह कर गया कि वह सामल जागरण के कार्यक्रम में जा रहा है, जो दूसरे दिन वापस का जाएगा। वह 19 नवम्बर को शाम तक नही आया तो उसने आस-पडोस के घरो में व गाँव में पता किया, परन्तु उसका कोई पता नहीं चला तो उसने आस-पास के गांवों में रहने वाले रिश्तेदार, सगे संबंधियो के वहा पर भी देवेन्द्र लौहार का पता किया, परन्तु उसका कोई पता नही चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना मेें घायल ने दम तोड़ा
उदयपुर। जिले के परसाद थाना क्षेत्र में गत दिनों दुर्घटना में घायल एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार नेपाल कुमार (25) पुत्र हकरा मीणा निवासी रतनपुरा ऋषभदेव जो 18 नवम्बर को अपने गांव से उदयपुर की ओर आ रहा था। परसाद थाना क्षेत्र के पीपली में सामने से आ रही एक बाईक से टकरा गया, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया था, यहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर थानाधिकारी मुकेश चन्द्र ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पिता के डांटने से किशोरी नाराज होकर घर से गायब
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पिता के डांटने से एक किशोरी घर छोड़कर चली गई।
पुलिस के अनुसार तुलसीराम पुत्र कालू गमेती निवासी रेबारियो का गुडा प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी सुश्री प्रिया गमेती (13) जो कक्षा 7वी छात्रा है। 19 नवम्बर को दिन मे घर का काम नही करने से उसको डाँटा था, जो बिना बताएं घर से कहीं चली गई है। जिसकी परिजनों ने काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.