सुविवि के भौतिक शास्त्र विभाग से इलेक्ट्रोनिक उपकरण चोरी
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ तीन महिलाओं के खिलाफ विभाग का ताला तोड़कर इलेक्ट्रोनिक उपकरण चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष सुधिश कुमार पुत्र किशन सिंह जाट निवासी आर्ची पिस पार्क न्यू विद्यानगर सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि 8 अक्टूबर को 10.40 बजे पता चला कि भौतिक विज्ञान विभाग के चैनलगेट का ताला टूटा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि तीन महिलाएं सुबह करीब 4 से 4.30 बजे के बीच विभाग का ताला तोड़ते हुए विभाग में घुसकर कर विभाग के अन्दर लगे हुए दूसरे चैनल गेट का ताला काट कर उसके अन्दर एक स्टोर रुम का कुंदा उखाड़ कर कुछ इलेक्ट्रोनिक उपकरण चोरी कर ले गए। ये महिला सामान को बोरे में भर कर ले कर विभाग से बाहर जाती हुई नजर आ रही थी। इन महिलाओं ने बीएससी प्रथम वर्ष प्रयोगशाला का कुंदा भी उखाडा दिया, परन्तु इंटरलोक होने की वजह से इसके अन्दर घुस नहीं कर पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला के खिलाफ पति को बंधक बनाकर रखने और पैसे ऐंठने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक महिला के खिलाफ उसके पति को बहला-फुसलाकर साथ रखने और पैसा हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पिकी देवी पत्नी जीवन दास वैष्णव निवासी रहट वाली घाटी ढिकली ने दिव्या आचार्य पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी शहीद भगत सिंह नगर गली नम्बर 9 पुलां अम्बामाता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि प्रार्थिया का पति प्रोपर्टी का व्यवसाय करता है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी रही है। आरोपी ने अपने पति को छोड़ रखा है। उसने उसके पति जीवन दास वैष्णव उर्फ राजू वैष्णव से लगभग 2 वर्ष पूर्व फेसबुक से मित्रता की थी। उसके बाद हनी ट्रैप में फंसाकर जीवन दास को अपनी पत्नी से भी मिलने से रोक दिया और धमकाया कि यदि वह अपनी पत्नी से मिलने गया तो उसे बलात्कार के मामले में फंसा देगी। महिला ने उसके पति के नाम से एक स्कार्पियों भी खरीद ली, जिसका पेमेंट भी उसके पति ने ही किया।
उसके पति को जेल भेजने का डर बता कर एक कार तथा स्कू्टी भी खरीद ली। जिसकी किश्ते भी उसके पति ने ही भरी, जिसके एवज में दो जोडी सोने के इयरिंग, सासुजी के सोने की चेन, सोने की टोकरियां, अंगूठी पर गोल्ड लोन लेकर ऋण चुकाया है। उसके पति ने अपनी जायदाद 32 लाख रूपये में बेची। उसमे से भी 23 लाख रूपये हड़प लिए। शोभजी का खेड़ा मावली में दो प्लॉट बिकवा कर 9 लाख रूपए हड़प लिए। इस तरह से एक करोड़ रूपए हड़प चुकी है। 7 सितम्बर को उसका पति स्कॉर्पियो कार में फोन छोड़कर कहीं चला गया। इस बात पर भी उसने घर पर आकर हंगामा किया। अब वह उसके पति को छोड़ने के एवज मेे 25 लाख रूपए मांग रही है। उसे अंदेशा है कि आरोपी महिला ने उस के पति की या तो हत्या कर दी है या कही गुमनाम जगह बंधक बना कर रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन का सौदा कर पैसे प्राप्त कर बाद में अन्य को बेचने का मामला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ उससे जमीन का सौदा कर पैसे प्राप्त कर जमीन को अन्य को बेचकर पैसे हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शक्ति सिंह राव पुत्र अमर सिंह राव निवासी न्यू शिव नगरए ने मामला दर्ज करवाया कि नीलकमल अजमेरा पुत्र सुजालमल अजमेरा निवासी ई-ब्लॉक आदर्श नगर उदयपुर ने उससे सम्पर्क किया और कहा कि उसकी एक जमीन डांगियों का गुडा बडगांव में स्थित है। इस जमीन में से वह 2 बीघा जमीन 7.50 लाख रूपए प्रतिबीघा की दर से विक्रय करना चाहता है, जिस पर उसने खरीदना तय किया गया। स्टॉम्प पर लिखा पढ़ी कर आरोपी ने उससे 15 लाख रूपए प्राप्त कर लिए और 3 माह में रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया।
3 माह की बीतने पर आरोपी से सम्पर्क किया तो वह बहानेबाजी करता रहा और 1 वर्ष तक रजिस्ट्री नही करवाई और फिर कहने लगा कि बंटवारे का संबंधित केस न्यायालय में चल रहा है। उसका फैसला आते ही रजिस्ट्री करवा देगा। इसके बाद वह टालमटोली करने लगा। बाद में तहसील कार्यालय बड़गांव में पता किया तो पता चला कि इस जमीन पर किसी तरह का कोई वाद नहीं चल रहा है। इस पर उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि आरोपी ने यह जमीन नोजीराम पुत्र लाखा डांगी, उंकार सिंह पुत्र रूप सिंह, पृथ्वी सिंह पुत्र रूप सिंह, प्रेम सिंह पुत्र चतर्भुज एवं हिरा सिंह पुत्र चतर्भुज को बेच दी। इस पर उसने आरोपी से सम्पर्क कर पैसा मांगा तो उसने पैसा देने से इंकार कर दिया और धमकाने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिसोर्ट में मारपीट कर तोड़फोड़ करने व गार्ड व स्टोर रूम में आग लगाने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक रामी रॉयल रिसोर्ट के सिक्योरिटी गार्ड ने एक आदतन अपराधी के खिलाफ रिसोर्ट में आकर मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ करने, सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला करने और रिसोर्ट के सिक्योरिटी गार्ड रूम और स्टोर रूम में आग लगाने का मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी रिसोर्ट कर्मचारियों के खिलाफ उसके रिश्तेदारों का अपहरण कर बंधक बनाने और वाहनों में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राकेश कुमार पुत्र दीपनारायण पाण्डे निवासी जगतपुर तरबाडा सारन बिहार हाल रामी रॉयल होटल एण्ड रिसोर्ट सुरफलाया बलीचा गोवर्धनविलास 13 अक्टूबर को करीब 12.30 बजे अरविन्द सिंह पुत्र भैरू सिंह निवासी पाटिया वल्लभनगर अपने 10-12 साथियों के साथ रामी रायल होटल एण्ड रिजोर्ट के दूसरे नम्बर के गेट पर आया जहाँ गेट पर सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर सत्येन्द्र पाल खड़ा था, जिससे अरविन्द व उसके साथियों ने कहा कि हमें ऊपर आर अड्डा क्लब में जाना है। इन पर सत्येन्द्रपाल ने कहा कि क्लब बन्द हो चुका है और दूसरे दिन आने के लिए कहा। इस पर अरविन्द सिंह व उसके साथी जबरन अंदर घुसकर रिसेप्शन पर पहुँच गए। रिसेप्शन पर सिक्योरिटी मैनेजर राकेश कुमार ने रोका तो अरविंद सिंह ने कहा कि उसे आर अड्डा क्लब में जाना है। उसने मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस पर स्टॉफ अर्जुन, मेहल आदि ने बीच-बचाव किया तो इन्होने मेहल, अर्जुन के साथ मारपीट की। आरोपी उसे पकड़कर बाहर लेकर गए बाहर ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने पार्किंग में खड़ी कारों के कांच भी फोड़ दिए।
रिजोर्ट स्टाफ ने रोकना चाहा तो अरविंद व उसके साथियों ने स्टाफ के साथ भी मारपीट की। गेट से बाहर निकल कर इन्होने हँगामा शुरू कर दिया। स्टाफ ने समझाईश की, लेकिन ये नहीं माने और ज्यादा आक्रोशित होकर अरविन्द सिंह ने रेन्ज रोवर कार से उसे जान से मारने की नीयत से गेट के बाहर खड़े प्रार्थी राकेश कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह उछरलकर कार के बोनट पर गिर कर कार के आगे साइड में गिर गया, जिससे उसके हाथ, सिर, मुँह, घुटने पर चोटे आई। पुलिस के आने पर आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस के जाने के बाद अरविन्द अपने साथ 25-30 लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर कारों में सवार होकर आए।
कारों से उतरते ही इन लोगों ने रिजोर्ट पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे कई वाहनों केकांच फूट गए व अन्य कारे भी साथ क्षतिग्रस्त हो गई। अरविन्द व उसके साथियों ने गेट के पास बने सिक्योरिटी गार्ड रूम, स्टोर रूम की खिड़कियों को तोड़कर अपने साथ लाए पेट्रोल भरी बोतलों में से पेट्रोल डालकर रूम में आग लगा ही, जिससे दोनो कमरों में से रहे सिक्योरिटी गार्ड अपनी जान बचाकर भागे। स्टोर रूम व गार्ड रूम में रखा सामान पूरी तरह से जल गया। अरविन्द सिंह व उनके साथियों ने जान से मारने की नीयत से स्टॉफ पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष ने दी रिश्तेदारों को बंधक बाने का मामला
पुलिस के अनुसार भैरू सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी नवकार सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि दो कारें जो कि उसके बच्चे का ड्राईवर शक्तिसिंह पुत्र कालू सिंह निवासी भीम का खेडा चलाता है। 13 अक्टूबर की रात्रि को 12.30 से 1 बजे के बीच 7-8 जने खाना खाने रमी रायल रिसोर्ट गए थे। वहां पर खाने की बात को लेकर रिसोर्ट के जीएम तथा नाईट ड्यूटी मैनेजर व मैनेजर व गार्ड सहित 60-70 जनो ने उसकी स्विफ्ट कार व रेन्ज रोवर कार के कॉँच फोड दिए। जीएम व मैनेजर नाईट जीएम ने उसके रिश्तेदार खाना खाने गए व ड्राईवर आदि के साथ मारपीट कर रूपए, चैन, ब्रासलेट आदि छीन लिए व बंधक बना लिए। उन लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पीड़ित उसके रिश्तेदारों को तलाशने व मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब की 4 पेटी शराब सहित एक गिरफतार
उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने शराब की चार पेटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रभु सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से शराब भंडारण कर रखी है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में खीला तिराहे पर दबिश देकर हीरालाल पुत्र फूलचन्द खराडी निवासी चतरपुरा झाडोल को गिरफ्तार किया जिसके पास से अवैध रूप से भण्डारण किए 4 कार्टुन शराब बरामद की है।
फ्लीपकार्ट के स्टोर से 57 मोबाईल चोरी, स्टॉफ पर ही शंका
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में फ्लीपकार्ट के कलस्टर मैनेजर ने अपने यहां पर काम करने वाले दो युवकों के खिलाफ 57 मोबाईल फोन खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है
पुलिस के अनुसार प्रमोद पुत्र स्व. बाबूलाल सैनी निवासी नारायणपुरा झुंझुनूं ने मामला दर्ज करवाया कि वह फ्लीपकार्ट के प्रतापनगर स्थित ऑफीस मे क्लस्टर मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच कस्टमर को डिलीवरी के लिए मोबाईल आए हुए थे। जिनको डिलीवरी के लिए भेजा था। 8 से 10 अक्टूबर के बीच गए मोबाईलो के बॉक्स मे मोबाईलो की जगह साबुन व कोलगेट निकले थे। यह जानकारी उसके डिलवरी करने वाले लडके गजेन्द्र व कमलेश ने बताई थी। यह मोबाईल उसके ऑफीस के हब इंचार्ज नितेश मेघवाल व उसके अंडर मे काम करने वाले राजेश कुमार खाती दोनो प्रोडक्ट को चैक करके डिलेवरी बॉय को देते थे। ऑफीस में 8 से 10 अक्टूबर के बीच 57 मोबाईल गुम हुए है। उसने शंका जताई कि राजेश कुमार खाती व नितेश मेघवाल ने 57 मोवाईल खुर्द-बुर्द कर दिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला द्वारा फांसी लगाने पर पति पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने पर उसके परिजनों ने पति पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हरिराम पुत्र दौलाराम भील निवासी गुन्दाली सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी पुत्री रेखा की शादी आज से करीब 2 वर्ष पूर्व नरेश पुत्र वालूराम गमेती निवासी पानेर सायरा के साथ करवाई थी। शादी के बाद से ही नरेश उसकी पुत्री से 5 लाख रूपए दहेज के मांग रहा था और इसी बात को लेकर उसे शरीरिक एवं मानसिक यातनाएं देता व साथ मारपीट करता। उसकी पुत्री रेखा आए दिन घर पर आकर उसे इस बारे में बताती थी। उसने कई बाद नरेश को कई बार समझाया, पर आरोपी नरेश बार-बार उससे 5 लाख रूपए मांग रहा था। परेशान होकर उसकी पुत्री रेखा पीहर आ गई।
कुछ दिन रही तो आरोपी नरेश 1 सितम्बर को घर पर आया और जबरन रेखा को लेकर चला गया। इसके बाद पीड़ित हरिराम को पता चला कि उसकी पुत्री रेखा उसके संसुराल में फांसी पर लटकी है। वह गुजरात से गांव आया तो उसकी पुत्री की लाश उसके घर पर ही पड़ी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री का पति नरेश की प्रताडनाओं से आहत होकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दम्पति के खिलाफ जमीन बेचकर पैसा लेकर अन्य को बेचने का मामला
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक दम्पति खिलाफ उसे जमीन बेचकर पैसा लेकर बाद में किसी अन्य को भी बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार तरूण पुत्र नारायण लौहार निवासी हनुमान कॉलोनी फतहपुरा ने वाली बाई पुत्री स्व. जेती पत्नी गिरधारीलाल डांगी निवासी डांगियों का तालाब दादोली मावली व इसके पति गिरधारीलाल डांगी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि इस दम्पति ने अपने हक की जमीन का सौदा उससे किया और रजिस्ट्री करवा दी। वह जब वह इस सम्पति पर गया तो वहां पर अन्य लोगो ने उसे जमीन में प्रवेश करने से रोक दिया और कहा कि वाली देवी ने इस जमीन की उससे रजिस्ट्री करवा रखी है। जिस पर उसने गिरधारीलाल तथा वाली देवी से सम्पर्क किया तो उन्होनें कहा कि उन्होंने इस जमीन का इकरार अन्य लोगों को कर रखे हैं और यदि वह इस जमीन को लेना चाहता है तो उसे उन लोगों को पैसे देने पड़ेगें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल में तोड़फोड़ कर युवक को उठा ले गए बदमाश
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ उसकी होटल में घुसकर तोड़फोड़ करने और उसके पुत्र को उठाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रेमबाई पत्नी वालाराम डागी निवासी घणोली डबोक ने घणोली डबोक निवासी दिलीपसिंह पुत्र रूपसिह, दशरथसिंह पुत्र पर्वतिसिंह, मदनसिंह पुत्र रायसिंह, बबलू पुत्र हृरिसिंह, प्रेमसिंह पुत्र रायसिंह, नरेन्द्र गर्ग पुत्र उंकार गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी एक होटल कृष्णा होटल घणोली चौराहा पर है। होटल पर उसका पति वालाराम डांगी एव कर्मचारी शिवराजसिंह पुत्र गजराजसिंह निवासी घणोली काम करते है। गत दिनों पति बाहर गया था और पीछे से होटल पर प्रार्थिया व शिवराजसिंह थे कि रात्रि 9 बजे ये सभी आरोपी व इनके साथ 10-15 आदमी आए और होटल में घुसकर प्रार्थिया व शिवराज सिंह पवर हमला कर दिया।
मारपीट करते हुए काउंटर तोड़ दिया। काउंटर की दराज मे रखे 10 हजार रूपए लूट लिए और होटल का फर्नीचर व अन्य सामान मे तोड़-फोड़ की। होटल में बैठे ग्राहको को बाहर निकालकर होटल का शटर बद कर दिया। दूसरे दिन शिवराज सिंह ने होटल खोली तो ये आरोपी फिर से आए व आते ही शिवराजसिह के साथ मारपीट की और होटल बंद करवा दिया। प्राािर्थया के जेठजी गंगाराम डांगी जिनकी पास मे होटल स्थित है वे बचाने आए तो उनकी होटल मे भी तोड़फोड़ कर उनके साथ भी मारपीट की। आरोपी मदनसिह व दिलीपसिंह उसके पुत्र संजय को उठाकर ले गए और पैसों की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुजरात जा रही शराब से भरी कार पकड़ी
उदयपुर। जिले की पाटिया थाना पुलिस ने एक कार में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी उम्मेदीलाल ने बताया कि सूचना मिली कि एक बिना नम्बरी कार जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। यह कार शराब लेकर पाटीया से बाबरी मार्ग होते हुए गुजरात की ओर जा रही है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल हितेश कुमार, विरेन्द्र, दिलीप की टीम बाबरी से गुजराज तरफ जाने वाली रोड बाबरी नाका पहुंचे, जहाँ पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक कार आई, जिसे रूकवाकर चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम दीपेश पुत्र कांतिलाल दुहा निवासी धामोर डुंंगरपुर होना बताया। कार की तलाशी ली तो कार में से 13 काटून बीयर के सहित 33 कॉर्टून मिले। पुलिस ने शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है।