– ट्रोली बैग और पिट्ठू बैग में भरकर सरकारी व प्राईवेट बसों में बैठकर करते है तस्करी
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से ट्रोली बैग व पिट्ठू बैग में भरकर डोडा-चूरा सरकारी बसों व प्राईवेट बसों में यात्रा कर तस्करी करने में पांच महिलाओं सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 101 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है। एसपी योगेश गोयल ने जिले भर में मादक पदार्थ को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान ही प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में एसआई विजेन्द्र सिंह, एएसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल राजूराम, नंदकिशोर, सोहन शर्मा, महिल कांस्टेबल अर्चना पुलिस टीम ने राजस्थान व एमपी के आस पास के क्षेत्र से पंजाब व हरियाणा सहित अन्य राज्यो में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह पर बडी कार्यवाही करते हुए देबारी पिण्डवाडा नेशनल हाईवे से आवागमन के साधनो का इंतजार करते हुए 5 महिलाओ व 2 पुरूषो सहित 7 आरोपियो को उनके पास मिले 14 बैगो मे भरे 1 क्विंटल 23 किलो डोडा चूरा जब्त किया।
पुलिस ने इस प्रकरण में सुखा सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पिरावाली हिसार हरियाणा, राहुल पुत्र नौरंग बेनीवाल निवासी रतिया फतेहाबाद हरियाणा, बलजीत कौर पत्नी फूलासिंह जाट निवासी भैनी भागा मानसा मानसा पंजाब, कर्मजीत पत्नी दर्शन सिंह निवासी लाल पट्टी, भैनी भागा मानसा पंजाब, अमरजीत पत्नी बुध सिंह निवासी कलीपुर बलाडा मानसा पंजाब, बलविंदर कौर उर्फ बिंदर पत्नी निछेतर सिंह निवासी विरेवाला खुर्द फंदकोट पंजाब, सुमन देवी पुत्र साब सिंह निवासी बद्री सिधी कैम्पस बाडी सतना मध्यप्रदेश हाल सिंधी कैम्प बाडी बरेली रायसेन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पिट्ठू बैग से रोड़वेज व प्राईवेट बसों में ले जाते है डोडा-चूरा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरियाणा व पंजाब से समूह के रूप मे मेवाड व एमपी राज्य से सटे क्षेत्रो मे आकर डोडा-चूरा खरीदकर अलग-अलग ट्रोली बैग, पिट्ठु बैग मे भरकर पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिये प्राईवेट बसों, रोडवेज बसों मे बैठकर पंजाब, हरियाणा की तरफ ले जाकर बेचते है। आरोपी पूर्व में भी करीब छ:, सात चक्कर काटकर मेवाड व एमपी से सटे क्षेत्रो मे आकर डोडा चूरा की तस्करी पंजाब, हरियाणा तक ले जा चुके है।
58 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त
उदयपुर। जिले की भीण्डर थाना पुलिस ने एक मंदिर के पास स्थित सोलर प्लेंटों के नीचे से 598 किलों 950 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी पूनाराम ने बताया कि सूचना मिली कि नारायणपुरा बस स्टेण्ड के पास में एक देवरे के पास में अवैध रूप से डोडा-चूरा रखा हुआ है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व मेें कांस्टेबल जालिमसिंह, हिंगलाजदान, रिंकूराम, युसुफ, निखिल, राधेश्याम की टीम ने नारायणपुरा बस स्टेण्ड के पास स्थित राडाजी बाबजी देवरे के पास सौर ऊर्जा प्लेटो के नीचे से तीन प्लास्टिक के कट्टो में से 58 किलो 590 ग्राम अफीम डोडा-चूरा जब्त किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच खैरोदा थानाधिकारी कर रहे है।
मादक पदार्थ एमडीएम बेचने में एक माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने एमडीएमए तस्करी में एक माह से फरार चल रहे एक को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बेचने के आरोप में एक माह से फरार वांछित आरोपी रमेश गिरी पुत्र गणेश गिरी गोस्वामी निवासी अमरपुरा खैरोदा गिरफ्तार किया है।
अवैध शराब के साथ परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए दो अलग-अलग मामले दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मादडी इन्डस्ट्रियल एरिया से नाकाबंदी के दौरान राजु पुत्र हिरालाल ओड निवासी मठ मादडी प्रतापनगर को अवैध रूप से अंगेजी शराब परिवहन करते हुए पकड कर आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब जब्त की। इसी तरह एक अन्य पुलिस टीम ने देबारी चौराहे से नाकाबंदी के दौरान कमलेश राव पुत्र बालकिशन राव निवासी खेमपुरा रेलवे फाटक प्रतापनगर को शराब परिवहन करते पकड कर आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब जब्त की।
11 वर्ष की किशोरी के साथ नशे में अशलील हरकतें
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 11 वर्ष की पुत्री आरोपी जगन्नाथ के पुत्र के साथ मकान के बाहर खेल रहे थे। दोपहर तक किशोरी के घर पर नहीं आने पर वह तलाशते हुए जगन्नाथ के घर पर गया तो जगन्नाथ के कमरे में उसकी पुत्री की रोने की आवाज आई। उसने किंवाड को खोलने के लिए धक्का दिया तो अन्दर से दरवाजा बंद था। उसने हल्ला किया तो दरवाजा खोला उस समय जगन्नाथ ने शराब पिए हुए था। उसने पुत्री को घर पर लाकर पूछताछ की तो उसकी पुत्री ने बताया कि जगन्नाथ ने उसे पेट दर्द बताकर मालिश करने के लिए कमरे में बुलाया और अन्दर जाने पर दरवाजा व खिडकी बंद कर दी। इसके बाद किशोरी के साथ आरोपी ने अशलील हरकतें की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।