Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर क्राइम बुलेटिन 6 अक्टूबर: गवरी चौक से भगवा ध्वज ले गए असमाजिक तत्व,सिगरेट पीने की शिकायत पर छात्रों ने किया पथराव

पैर फिसलने से गिरने महिला की मौत
उदयपुर। भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की गिरने से उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार प्रेमदेवी (55) पत्नी कन्हैयालाल माली निवासी पुलिस लाईन के पीछे प्रतापनगर 5 अक्टूबर को अपने घर से दूध लेने के लिए घर के पास ही गई थी, जहां पर पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Banner

आपसी रंजिश मेें घर को आग लगाने का मामला
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसके घर को आग लगाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भैरूलाल पुत्र रूप लाल भील निवासी काला तलाब गोटीपा वल्लभनगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह पिछले एक माह से फतहनगर में रह कर मजदूरी कर रहा है। उसके घर गोटीपा में उसके छोटे भाई बाबू लाल व अजय दोनों ही रहते हैं। 5 अक्टूबर को सबुह 11.30 बजे उसे उसकी चचेरी बहिन वसनी बाई पुत्री परथा भील ने फोन कर बताया के तुम्हारे घर को रामलाल पुत्र रोड़ा भील निवासी सालेराकलां वाले ने आग लगा दी हैं, जिससे घर के सारे बिस्तर, सामान, कागजात व ढाली की लकड़िया सभी जल गई हैं, जिस पर वह फतहनगर से आया तो देखा कि पूरा घर जला हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी विद्यालय से सामान चोरी
उदयपुर। जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक सरकारी विद्यालय का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमटावाडा के प्रधानाचार्य बलदेव कुमार पुत्र धुलेश्वर भील निवासी गतराली पहाडा ने मामला दर्ज करवाया कि 21 सितम्बर को अज्ञात बदमाशो ने पंखे जाजम व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए है, जिसके लिए हमने विद्यालय स्टाफ ने आस-पास काफी तलाश की पर पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी स्कूल में छात्रों के सिगरेट पीने की शिकायत पर छात्रों ने किया मॉनिटर के घर पथराव
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में सिगरेट पी रहे छात्रों के मॉनिटर द्वारा स्कूल प्रबंधन में शिकायत करने पर आरोपियों व उसके साथियों ने मॉनिटर के घर पर हमला कर पथराव कर घर में से 50 हजार रूपए लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र भवंरलाल खटीक निवासी माल की टूस कुराबड ने मामला दर्ज करवाया कि 4 अक्टूबर को शाम 3 बजे की बात है उसका लड़का अभिषेक खटीक जो 12वीं कक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल की टूस मे पढ़ता है। उसे क्लास का मॉनिटर नियुक्त कर रखा है। दिन मे स्कूल समय में सुरेश भील, भरत भील, महेन्द्र नागदा और अन्य जो स्कूल के टॉयलेट मे सिगरेट पी रहे थे, जिनको अभिषेक ने देखा तो कक्षा अध्यापक को इस बारे मे बताया इसी बात को लेकर विवाद कर छुट्टी होने के बाद मीठा नीम मन्दिर के पीछे उसके लडके को शिकायत करने पर डराया धमकाया। बच्चे ने घर पर आकर अपने पिता को सारी घटना बताई और स्कूल के कक्षा अध्यापक से बात की जिस पर गुरुजी ने आश्वासन देकर कहा की उन बच्चे के माता-पिता को बुलाकर समझाया जाएगा।

उस के कुछ समय बाद लगभग 2.30 बजे के आस-पास घर के सामने कैलाश मेघवाल की दुकान पर लट्ठ लेकर लडके इकट्ठे होने लगे जिनमे भरत पुत्र प्रभुलाल, सुरेश पुत्र प्रेम भील निवासी माल की टू्स, महेन्द्र पुत्र श्यामलाल नागदा निवासी जसपुरा, किशन पुत्र पष्पु भील, मदन पुत्र लाला, पुष्कर पुत्र उदयलाल गमेती, सोहन पुत्र नारू गमेती निवासी माल की टूस, कुलदीप चुण्डावत निवासी वानु और अनिल भील निवासी माल की टुस और इन लोगो के साथ अन्य लोग भी थे। जो आक्रोशित होकर घर पर आए और उसके लड़के को बाहर भेजने के लिए और परिवार पर हमला कर दिया। इन युवकों ने उसके घर पर पत्थरबाजी की, जिसमे उसके घर पर दुकान का एक शीशा टूट गया और दुकान मे घुसकर दुकान मे रखे 50 हजार रूपए निकालकर ले गए। आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की और धक्का-मुक्की भी की। इन लोगो ने घर पर पत्थर भी फेंके, जिसका विडियों भी बनाया। इनमे से भरत पुत्र पप्पूलाल गमेती निवासी माल की टूस के साथ एक लड़का आया था जिस पर 50 हजार रूपए ले जाने का शंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीमारी से ट्रक चालक की मौत
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री में माल भरने आए एक ट्रक चालक की बीमारी के चलते मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार छितरमल (48) पुत्र फौजूराम सैनी निवासी खोरण्डी चितावा नागौर जो गुजरात से ट्रक लेकर डबोक सीमेंट फैक्ट्री की ओर आ रहा था। दो दिन पूर्व इसने अपने बेटे से बात की तो और कहा कि उसकी तबीयत खराब हैं और एकलिंगपुरा में है। इसने गुरूवार को फिर से अपने बेटे से बात की और कहा कि वह डबोक सीमेंट फैक्ट्री में आ गया है और उसकी तबीयत ज्यादा खराब है। वह डबोक सीमेंट फैक्ट्री की पार्किंग में ट्रक खड़ा कर सो गया। इसका पुत्र आया और पार्किंग में जाकर देखा तो छितरमल की मौत हो चुकी थी। इस पर शव को एमबी चिकित्सालय में लेकर आए, जहां पर एएसआई भँवरसिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

साईबर ठगी के 2.85 लाख रूपए करवाए रिकवर
उदयपुर। शहर की हिरमणगरी थाना पुलिस ने साईबर क्राईम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के लोगों से की गई ऑन लाईन ठगी में 2 लाख 85 लाख रूपए रिकवर करवाए है।
थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही साईबर ठगों ने कई लोगों को विभिन्न झांसा देकर लाखों रूपए ठग लिए थे। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजकुमार जाखड की टीम ने सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिश: सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाए तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये।
इन-इन लोगों को दिलाई राहत
– मनीष माखीजानी के साथ पेटीएम पर बोनस मिलने को लेकर ठगी गई 2040 रूपए रिफंड कराई गई ।
– जयेश पाटीदार के साथ पेटीएम के जरिए ठगी की गई 80 हजार रूपए रिकवर करवाए।
– पंकज शर्मा के साथ टेलीग्राम से जरिए ऑनलाईन जॉब देने को लेकर 45 हजार रूपए की ठगी की, जिसकी संपूर्ण रााशि रिफंड करवाई।
– दीपा के साथ टेलीग्राम के जरिये ऑनलाईन जॉब देने को लेकर 11 हजार रूपए की राशी रिफंड करवाई।
– यश खत्री के साथ बैंक कर्मचारी बनकर केवाईसी अपडेट करने को लेकर 19 हजार 960 रूपए की राशी रिफंड करवाई।
– मधुकर दुबे द्वारा जन्मदिन के लिए होटल बुक करने के लिए गुगल पर होटल का नम्बर सर्च करने के पर ऑन लाईन की गई 1 लाख 27 हजार 625 रूपए की राशी रिकवर करवाई।
– इससे पूर्व मे इस टीम द्वारा पिछले 3 माह मे 7 लाख 96 हजार 740 रूपए की राशि होल्ड करवाकर सम्बन्धित को रिफण्ड कराई थी।
– इस टीम द्वारा अब तक पिछले 4 माह मे 51 गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस आउट कर पुन: लौटाए गए।

गवरी चौक से भगवा ध्वज ले गए असमाजिक तत्व
– लोगों में आक्रोश, धरना देकर किया प्रदर्शन
– पुलिस ने शीघ्र आरेापियों को पकड़ने का दिया आश्वासन
उदयपुर। शहर के सेक्टर 12 स्थित गवरी चौक में लग रहे भगवा ध्वज को रात्रि को एक बाईक सवार तीन युवक खोलकर ले गए और गवरी चौराहे पर लग रहे गवरी की प्रतिमाओं को भी खंडित कर दिया। घटना के बाद से ही क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार सुबह गवरी चौक में ही धरना देकर प्रदर्शन किया गया और शाम को गवरी चौक में ही हनुमान चालिका का पाठ किया गया। इस मौके पर पुलिस ने शीघ्र आरोपियो की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गवरी चौक में एक विशालकाय भगवा ध्वज लग रहा है और यहीं गवरी चौक में गवरी की प्रतिमांए भी लग रही थी। काफी लम्बे समय से यह भगवा ध्वज लहरा रहा था। रात्रि को कुछ बदमाशों ने यह भगवा ध्वज चोरी कर लिए और फरार हो गए। साथ ही गवरी चौक में लग रहे गवरी की प्रतिमाओं को भी खंडित किया गया। सुबह जब लोगों को इसका पता चला कि तो मोके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्रिय पार्षद भँवर सिंह देवड़ा भी पहुंचे और लोगों के साथ विरोध में शामिल हो गए। मौके पर लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और जोरदार आक्रोश जताया। इस मौके पर वहीं पर पास ही स्थित एक हॉस्पीटल में काम करने वाले चौकीदार ने बताया कि रात्रि को करीब 11 से 12 बजे के बीच में एक बाईक पर सवार तीन युवक आए और तीन में से दो युवक उतरे। दोनों ने भगवा ध्वज की रस्सी काटी और ध्वज को नीचे उतारकार समेटकर लेकर फरार हो गए। मौके पर सविना थाने से जाब्ता पहुँचा और पुलिस ने समझाईश की व शीघ्र आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया। शाम को सभी लोग फिर से गवरी चौक में एकत्रित हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.