Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: जुलूस के दूसरे दिन मोहल्ले में जाकर चाकू मारा, भाभी के सामने युवक ने सेल्फोस

सहेली के पास जाने निकली किशोरी लापता
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में कॉपी लेने के लिए निकली एक किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार फिरोजखान पुत्र उमरदीन निवासी मस्तान इनक्लेव सोसायटी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बच्ची फरहाना बानो उर्फ गुनगुन (15) जो शाम को अपनी सहेली के पास कॉपी लेने के नाम से निकली थी जो वापस घर पर नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि उसकी बच्ची अलिसा नाम की लड़की से बात करती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Banner

एक परिवार के खिलाफ जमीन डवलप करवाने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के धानमंडी थान क्षेत्र में दो प्रोपर्टी डीलर ने एक परिवार के खिलाफ जमीन को डवलप करवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने और बाद में इस जमीन के एवज में दो प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने जिसे बैंक द्वारा सीज करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार हरवशराज पुत्र राजेन्द्र जैन निवासी धोलीबावड़ी ने सुभाषचन्द्र पुत्र सत्यनाराण त्रिवेदी निवासी सुरभि विला श्रीनाथ कॉम्पलेक्स बस्ती देबारी, इसकी पत्नी चंचल श्रीमाली, इसके पुत्र चिराग प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्त योगेश माली के साथ प्रोपर्टी का व्यवसाय करता है। इनके पास प्रोपर्टी के व्यवसाय के दौरान एक व्यक्ति सुभाषचन्द्र त्रिवेदी से मुलाकात हुई। सुभाषचन्द्र त्रिवेदी ने उसे व उसके दोस्त योगेश माली को बताया कि उसने उषा भण्डारी पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी वृन्दावन ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी प्लॉट द्वारका न्यू दिल्ली हाल रूतवा हाईट्रस गायत्री पार्टी प्लॉट के सामने गोवरी बड़ोदरा गुजरात से घणोली मेें कृषि भूमि खरीद रखी है। उसने कहा कि यदि उसे 22 लाख रूपये दे देंगे तो ये जमीन का प्लानिंग कर उसे बेचकर मुनाफा सहित 58 लाख रूपए दे देगा।

इस पर उसके व साथी योगेश माली ने सुभाषचन्द्र त्रिवेदी पर विश्वास कर 22 लाख रूपए दिए और एक स्टॉम्प 500 रूपए के स्टॉम्प पार्टनर शिप बनाई। इसकी गारंटी के एवज में उसने अपनी पत्नी चंचल श्रीमाली दिए। सुभाषचन्द्र त्रिवेदी ने 30 दिसम्बर 2022 तक यह राशी देने का तय किया गया। निर्धारित दिनांक तक पैसा नहीं लौटाने पर बार-बार तकाजा किया तो ये टालमटोल करने लगे। बाद में सुभाषचन्द्र त्रिवेदी ने दोनों डूंगला चित्तौडगढ़ बुलाया व दोनों को 2-2 प्लॉट की रजिस्ट्री करवा दी व रजिस्ट्री भी अपने पास रखी।

इन प्लॉटो की रजिस्ट्री गारण्टी के तहत करवाई थी और कहा था कि वह पैसा दे देगा और प्लॉट वापस ले लेगा। थोडे दिन बाद पता चला की इन प्लोट पर बैंक से कुर्की हो चकी है। कुर्की की बात के बारे में पता चला तो सुभाषचन्द्र से बात की तो उसने कहा रूपये जमा करवा कर एनओसी प्राप्त कर ली, पर आज तक एनओसी व मुल रजिस्ट्री नही दी। अब वह धमका रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेचे गए प्लॉट को दम्पति को बेचकर लाखों रूपए हड़पे
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति ने एक युवक के खिलाफ बेचे गए प्लॉट को बेचकर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सुन्दर देवी जाट पत्नी हिरालाल जाट निवासी गुन्दा राजसमद हाल झरनों की सराय देबारी चौराहे के पास प्रतापनगर व इसके पति हिरालाल जाट ने रतनलाल कुमावत पुत्र उदयराम कुमावत निवासी धोली मंगरी बेडवास व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज र्करवाया कि उसका पति ठोकर चौराहे के पास पानी पुड़ी का ठैला लगाते हैं, और इनके बच्चे भी उदयपुर में अध्ययनरत है। उन्होंने उदयपुर शहर में मकान के लिए प्लॉट ढंूढ रहे थे तो पति के मित्र रतनलाल जाट ने पति को उसके घर के पास ही एक प्लॉट दिखाया और यह विश्वास दिलाया कि यह प्लॉट उसका है और पैसों की सख्त आवश्यकता बताते हुए यह प्लॉट बेचने की जानकारी दी।

इस प्लॉट की किमत 10.51 लाख रूपए तय कर 8.51 लाख रूपए नकद व यूपीआई के माध्यम से आरोपी को दिए। आरोपी की फर्म विष्णु कंस्ट्रक्शन 2 लाख 1 हजार 2 रूपये के खाते में दे दिए। बकाया 6.41 लाख रूपए नकद पीड़िता और उसके पति पति के मित्र ने दे दिए। भूमि पूजन के बाद 4 लाख 8 हजार 7 रूपए दिए। आरोपी ने उसे फरवरी माह में इस प्लॉट की रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नही करवाई। उसके पति ने आरोपी को रजिस्ट्री कार्यालय बुलाकर बात की तो उसने रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि यह प्लॉट वह पूर्व में बेच चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलूस में मामूली विवाद के दूसरे दिन मोहल्ले में जाकर चाकू मारा
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने जुलूस के दौरान मामूली विवाद में दूसरे दिन मोहल्ले में आकर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल हसैन निवासी नूरी चौक गली नम्बर 2 खांजीपीर सूरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि 29 सितम्बर को ईदमिलादुन्नबी पर्व होने से वह अपने दोस्त अमान हसैन इस जुलुस मे एक साउण्ड वाली पिकअप के साथ था। जुलुस के साथ चलते-चलते करीब 7 बजे मल्लातलाई चोैराहे पर पहुँचे तभी फारूखे आजम कॉलोनी मल्लातलाई निवासी फैजान उर्फ कटौरा आया व अमान हसैन को पिकअप आगे नहीं बढ़ाने के लिए रोने लगा। आरोपी ने अमान चाकू दिखाकर थप्पड मार दिए।

उसने बीच-बचाव किया और वहां से चले गए। 30 सितम्बर को नूरी चौक वह अमान के साथ बैठा था। इस दौरान फैजान कटौरा इन दोनों को ढूंढता हुआ नूरी चौक में आया व आते ही अमान हुसैन से गाली गलौच कर मारपीट करने लगा। अमान वहां से भागने लगा तो फैजान कटौरा ने अमान को रोक कर चाकू से हमला किया इस पर उसने बीच बचाव किा तो चाकू से उस पर हमला कर दिया। मौके भीड़ इकट्ठी होने से फैजान कटौरा वहां से भाग गया। चाकू के हमले से उसके बाएं हाथ की कलाई पर चोट आई। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार लेकर युवक लापता
उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक कार लेकर लापता हो गया।
पुलिस के अनुसार मोहनलाल (17) पुत्र खेमा मेघवाल निवासी ईसवाल बडगांव ने मामला दर्ज करवाया कि को उसका भतीजा हितेश पुत्र गणेशलाल मेघवाल 29 सितम्बर को सांयकाल 9 बजे घर से कार बिना बताए कहीं चला गया, जिसकी आस-पास व रिश्तेदारी में काफी तलाश की, मगर कोई पता नही चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर के बाहर से ट्रेक्टर चोरी
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में एक घर के बाहर से ट्रेक्टर चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार बाबूलाल पुत्र चोखा मेघवाल निवासी रावलिया खुर्द गोगुन्दा ने मामला दर्ज करवाया कि 19 सितम्बर को उसका एक ट्रेक्टर-ट्रोली घर के बाहर खड़ा कर रात करीब 10 बजे खाना खाकर सोने गया। तब तक उसका ट्रेक्टर ट्रोली घर के बाहर ही खड़ा था, परन्तु सुबह उठकर देखा तो उसका ट्रेक्टर नही मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

10वीं कक्षा की छात्रा लापता, एक युवक पर शंका
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र मेें एक किशोरी घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने एक युवक पर शंका के आधार पर मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार गटटूलाल पुत्र माधु मीणा निवासी भरदा फलां पानीदेर ऋषभदेव ने मामला दर्ज करवाया कि 29 सितम्बर को वह अपनी पत्नी अमरीदेवी व लड़की हाजू कुमारी शाम को सभी खाना खाकर घर के आंगन में सोए थे। उसकी पुत्री 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। सुबह उठकर देखा तो उसकी लड़की हाजू कुमारी खाट पर सो रही थी, वह नही मिली। उसने काफी तलाश किया पर उसका पता नहीं चला। पीड़ित ने शंका जताई कि उसकी पुत्री को सुभाष पुत्र राजू मीणा निवासी श्यामपुरा कल्याणपुर भगाकर ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार की टक्कर से बाईक सवार अधेड़ की मौत
उदयपुर। शहर के समीप नाई थानाक्षेत्र में एक कार की टक्कर ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार अधेड़ ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार रामबहाल (52) पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी पिपलानी भोपाल मध्यप्रदेश हाल रिवर व्यू अपार्टमेंट सुभाषनगर ने जो 30 सितम्बर को बाईक पर झाडोल से उदयपुर आ रहा था। पिपलवास हाईवे पर सामने से एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हैड कांस्टेबल ललित नागदा ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी एमबी चिकित्सालय में कार्यरत है।

डम्पर की टक्कर से बाईक पर बैठे 5 वर्षीय बच्चे की मौत
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में डम्पर की टक्कर से खड़ी बाईक पर बैठे 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और इसका पिता घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार अंकुश (5) खरताराम डांगी निवासी आवलियों का कुआं डबोक जो अपने पिता खरताराम और मां लक्ष्मी देवी के साथ खेमली स्टेशन पर सब्जी खरीदने गया था। इसकी मां सब्जी खरीद रही थी। यह बच्चा और इसका पिता दोनों बाईक पर बैठै थे। इस दौरान तेज गति से एक डम्पर आया और बाईक को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। दोनों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उदयपुर एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया। एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान इस बच्चे ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई भँवर सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

युवक ने निर्माणाधीन फैक्ट्री में फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने निर्माणाधीन फैक्ट्री में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार रोहन सिंह (20) पुत्र रामदीन निवासी मुडिगवा शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश जो उदयपुर में सुखेर क्षेत्र में निर्माणाधीन एक फैक्ट्री में अपने जीजा रामसिधारे के साथ रहकर मजदूरी करता था। रविवार रात्रि को यह युवक खाना खाकर सोया था। रात्रि को इस युवक ने उठकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह इसका जीजा उठा तो इसे ना पाकर तलाशने लगा तो इसी फैक्ट्री में काम करने वाले ने बताया कि रोहन सिंह लटक रहा है। इस पर इसे उतरवाकर एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल सोहन सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को दिया, जिसे परिजन उत्तरप्रदेश लेकर रवाना हो गए।

भाभी और दादी के सामने युवक ने सेल्फोस खाया
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी दादी और भाभी के सामने विषाक्त सेवन आत्महत्या कर ली। मृतक मुम्बई में रहकर काम करता था।

पुलिस के अनुसार अनिल (22) पुत्र तुलसीराम डांगी निवासी गाडरियावास महाराज की खेड़ी डबोक जो मुम्बई में रहकर एक दूध डेयरी पर काम कर रहा था और दो-तीन माह में गांव आता था। यह युवक पांच-छ: दिन पूर्व ही गांव आया था। यह रविवार सुबह खेमली कुछ काम से जाने को निकला था। वापस शाम को आया तो दादी सन्नू बाई व भाभी पूनम को जाकर कहा कि उसने सेल्फोस का सेवन कर लिया है और भाभी व दादी के सामने ही दो सेल्फोस की गोलियां ओर खा ली। यह देखकर परिजनों ने भाई मुकेश को बताया। मुकेश दुकान से आया और इसे तत्काल एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने आत्महत्या के कारणों की जानकारी होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.