Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन 5 अक्टूबर: भाईयों के बीच सम्पति विवाद युवती ने उठाया फायदा

सरकारी विद्यालय से एलईडी चोरी
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में सरकारी विद्यालय से अज्ञात चोर एलईडी टीवी चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद फलसिया केक प्रधानाचार्य हेमन्त मेघवाल पुत्र प्रभुलाल मेघवाल निवासी गोदाणा उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि विद्यालय मे गत दो-तीन माह में तीन से चार बार चोरी हुई है। जिसकी सूचना देने के बाद भी उचित कार्यवाही नहीं होने पर 3 अक्टूबर को पुन: चोरी की वारदात हुई, जिसमे राज्य सरकार की योजना के तहत एलईडी टीवी, सेट अप बॉक्स व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Banner

जमीन बेचकर एग्रीमेंट कर खरीददार के साथ मारपीट कर जान से मारने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक परिवार के खिलाफ जमीन को बेचकर सौदा कर अब उसी जमीन पर आकर उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार उकार सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी मोरियों का खेड़ा बड़ी उदयपुर ने सोहन सिंह पुत्र जवान सिंह निवासी नाथावतों का गुडा वरडा बडगांव, हाल बेदलाए न्यू सुखदेवी नगर उदयपुर, सुमेर सिंह पुत्र जवान सिंह निवासी नाथावतों का गुड़ा वरडा बड़गांव उदयपुर कौशल्या कंवर पत्नी सुमेर सिंह निवासी नाथावतों का गुडा वरडा बड़गांव हाल बेदला न्यू सुखदेवी नगर उदयपुर, कैलाश सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी नाथावतों का गुड़ा वरड़ा बडगांव हाल बेदला न्यू सुखदेवी नगर उदयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके सुमेर सिंह व सोहन सिंह से अच्छे संबंध होने से सुमेर सिंह व सोहन सिंह ने उनकी गिरवी पड़ी जमीन को छडवाने आग्रह किया।

साथ ही इन दोनों ने कहा कि पैसा चुकाने तक जमीन पर जो भी फसल होगी वह उसकी होगी। इस पर उसने विश्वास कर जमीन को गिरवी छुड़वा दिया। सुमेर सिंह और सोहन सिंह से पूर्व में हुई बातचीत के अनुसार जमीन पर फसल बौने लगा तब सुमेर सिंह ने उसको अपनी जमीन बेचने के लिए कहा। दोनों के बीच 15 लाख रूपये में जमीन का सौदा तय हुआ, जिसमे से नौ लाख रूपये प्रार्थी उंकार सिंह ने सुमेर सिंह व सोहन सिंह को अदा कर दिये और बाकी पैसा रजिस्ट्री के समय देना तय किया गया। साथ ही एक एग्रीमेंट भी कर लिया।

5 दिसम्बर 2022 को वह, भगवत सिंह, शक्ति सिंह व दिलीप सिह के साथ इस भूमि पर सरसों की फसल की बुवाई कर रहा था तब सुमेर सिंह, रोड सिह, कैलाश सिंह व इनके साथ 15 से 20 लोग आए और जमीन से भगाने के लिए धमकाना और मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रार्थी व उसका परिवार वहां से जान बचाकर भागने लगे तो इन लोगों ने पत्थर फैंके। अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाईयों के बीच सम्पति विवाद में युवती ने उठाया फायदा
– चारों से चार लिखापढ़ी करवाकर जमीन का विक्रय ईकरार किया खुद के नाम पर
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में चार भाईयों के बीच चल रहे जमीन विवाद का एक युवती ने फायदा उठाते हुए चारों भाईयों से चार लिखापढ़ी करवाकर अपने नाम पर विक्रय ईकरार बनामकर जमीन हड़पने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार नवलगिरी पुत्र गुणेशगर गिरी निवासी करणपुर वल्लभनगर ने नेहा सोनी पुत्र विष्णुलाल सोनी निवासी प्रेमनगर जयसंमद रोड़ तितरड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके तीन भाई धनगिरी, मोहनगिरी, वगतगिरी है जिनमें से मोहनगिरी का स्वगवास हो गया है। प्रार्थी और उसके तीनो भाईयों के बीच संपति को लेकर विवाद चल रहा था तथा उसके नाम पर करणपुर में कोई भी जमीन खातेदारी हिस्से से दर्ज नही थी। परिवादी द्वारा एक मकान बना रखा था, जिसकें वह रहता है। जिस जमीन पर मकान बना रखा है। वो जमीन धनगिरी, वगतगिरी, मोहनगिरी के नाम पर राजस्व रेकर्ड में दर्ज है। वह बार-बार अपने भाईयों को जमीन नाम करवाने के लिए कह रहा था पर भाईयों द्वारा मना करने पर आए दिन विवाद होता था। जिस पर वह परेशान हो गया था।

नेहा सोनी ने इस परिवादी के घर के पास ही जमीन खरीद रखी है जिससे वो अपनी जमीन पर आती रहती है। इसे प्रार्थी व प्रार्थी के भाईयों के बीच के विवाद की भी जानकारी है। नेहा सोनी ने परिवादी से कहा कि वह इस घर को बेच है। परिवादी ने कहा कि वो घर भी भाईयों की खातेदारी जमीन में ही बना हुआ है। इस पर आरोपी ने कहा कि भाईयों से बात कर इस घर को वह अपने नाम पर करवा लेगी। इस पर उसने 25 लाख रूपए मांगे तो सौदा 16 लाख रूपए में तय किया गया।

इस पर नेहा ने उसके तीनों भाईयों को बुलाया और इस मकान को खरीदने के बारे में बताया तो प्रार्थी के भाईयों ने कहा कि इस मकान के बाद नवलगिरी किसी भी संपति में हस्तक्षेप नहीं करेगा। 14 जून को नेहा सोनी ने परिवादी एवं उसके भाई धनगिरी, मोहनगिरी, वगतगिरी को तहसील कार्यालय बुलाया तथा कहा वह सब के बीच में राजीनामा करवा रही है। वह नवलगिरी का बनाया हुआ मकान खरीद रही है, जिसकी धनगिरी, मोहनगिरी, वगतगिरी रजिस्ट्री करवाएंगे और नवलगिरी भी भाईयों के पक्ष में हक त्याग कर रहा है।

नेहा सोनी ने लिखापढ़ी करवा दी। साथ ही एक अन्य लिखापढ़ी बंटवारे की भी करवा दी। नेहा सोनी ने धनगिरी के नाम का स्टाम्प मंगवाया ,था परन्तु नेहा सोनी ने आपसी लिखापढी स्टाम्प पर नहीं लिखवाई तथा एक खाली कागज पर ही लिखवा दी तथा इस स्टाम्प का गलत उपयोग करते हुए एक फर्जी लिखापढी 14 जून 2021 को ही तैयार करवाई, जिसमें धनगिरी मोहनगिरी, वगतगिरी की जमीन का हिस्सा ढाई लाख रूपए में अपने नाम पर करवा लिया। धोखे से सभी भाईयों के हस्ताक्षर करवा दिए। चारों भाई हस्ताक्षर करने के बाद आपस में विवाद करने पर लगे और मौके से चारो भाई नाराज होकर चले गए, जिससे वो सभी लिखापढी नेहा सोनी के पास ही रही।

नेहा सोनी ने मकान के सौदा पेटे एक लाख रूपये दिए थे, जिसको फर्जी विक्रय इकरार में जमीन के सौदे पेटे दर्शा कर न्यायालय में वाद पेश कर दिया, जबकि परिवादी व उसके भाईयों को जमीन पेटे कोई रूपये प्राप्त नही हुए न ही जमीन का विकय इकरार किया। जब इन भाईयों को नोटिस मिला तो इन लोगों ने नेहा सोनी से सम्पर्क किया तो उसेन कहा कि गलत नोटिस आ गया है। चारों भाईयों ने नेहा सोनी से सभी लिखापढ़ियां मांगी तो नेहा सोनी ने बताया कि लिखापढ़ी बैंक लोकर में है। इसके बाद नेहा सोनी ने एक दावा इस फर्जी विक्रय इकरार का उपयोग करते हुए न्यायालय में कर दिया। जिसका समन जारी हो गया।

चारों भाई कई बार नेहा सोनी से मिले परन्तु नेहा सोनी ने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद भाईयों ने जांच करते हुए चारों लिखापढी की नकलें प्राप्त की, जिसमें बता रखा है कि चारों भाईयों ने अपने मकान व कृषि भूमि का बेचान नेहा सोनी को कर दिया, जबकि चारों भाईयों ने कोइ जमीन नहीं बेची है। नेहा सोनी ने परिवादी व उसके भाईयों की संपति हड़पने के लिए एक ही दिन में चार लिखापढ़ियां करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग बिना बताएं लापता
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बिना बताएं लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार मुकेश पुत्र चोखला खराडी निवासी लराठी फलां टिबरिया खेरवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री चेतना कुमारी (15) जो 28 सितम्बर को उसके घर से निकल गई है, जिसकी काफी तलाश की परन्तु मिल नही रही है। परिजनों ने काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.