Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: टीप की बात पर वेटर को पीटा, पिता-पुत्री के खिलाफ प्लॉट बेचकर रजिस्ट्री नहीं

टीप की बात को लेकर कैशियर को वेटर को पीटा
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में कैफे के एक कैशियर ने अपने ही साथी वेटर के खिलाफ टीप की बात को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार ब्रह्मपाल सिंह पुत्र ओमपालसिंह राव निवासी नारलाई देसुरी पाली ने मामला दर्ज करवाया कि वह मौखा कैफे मीरा गल्स के सामने उदयपुर पर दो माह से नौकरी कर रहा है। उसके साथ एक लडका प्रकाश भी काम करता है। उस कैफे में टीप की बात को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया था। उस बात को लेकर रात को करीब 11.30 से 12 बजे उसके दोस्त के रूम पर जा रहा था हनुमान जी मंदिर के पास प्रकाश और उसके साथियो ने उसे के साथ मारपीट की। इस दौरान उसका फोन गिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खड़े ट्रक से दो बैट्रियां चोरी, एक युवक पर शंका
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र पैट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक से दो युवक बैट्रियां चोरी कर ले गए। जिसमें से एक युवक को पहचान लिया।

पुलिस के अुनसार वेलाराम पुत्र गोकुल पटेल निवासी ठाकरडा सराडा हाल कोटलिया फला बलीचा गोवधन्नविलास ने मामला दर्ज करवाया कि 25 सितम्बर को वह अपना ट्रक बलीचा पर पेटोल पम्प पर खड़ी कर घर चला गया था। सुबह आकर देखा तो गाडी में लगी दोनो बैट्रियां नहीं मिली, जिस पर जिस पर पेट्रोल पम्प कर्मचारी हिम्मत सिंह को पूछा तो उन्होने बताया की रात को 11 बजे दोलडके आए थे, जो कुछ चोरी कर भाग रहे थे। जिसमें एक युवक राहुल मीणा है जो पैट्रोल पंप के पीछे रहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिता-पुत्री के खिलाफ प्लॉट बेचकर रजिस्ट्री नही करवाने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक पिता-पुत्री के खिलाफ उसे एक प्लॉट बेचकर 6.50 लाख रूपए लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार शशिकला शर्मा पत्नी भगवती लाल शर्मा निवासी गोविन्द नगर सेक्टर 13 हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक गृहणी है और कई सालों से बचत कर 6.50 लाख रूपए बैंक में सेविंग की थी। इस पैसों से वह अपने बेटी के लिए एक प्लॉट खरीदना चाहती थी। इस दौरान उसने अपने परिचित चन्द्रकान्त दुबे व उनकी पुत्री हिमाद्री से बात कर पुत्री के लिए प्लॉट खरीदने की इच्छा जताई। हिमाद्री ने कहा कि पापा ने उसके नाम से ही हिमाद्री डवलपर्स के नाम से फांदा में एक आवासीय प्लॉट की प्लानिंग की है।

चन्द्रकान्त दुबे ने उससे कहा कि इस प्लानिंग में प्लॉट ले लेते हो तो भविष्य में 5-6 साल में ही आपका दो से तीन गुना हो जाएगा। घर पर प्लॉट की प्लानिंग बताने के कुछ दिन बाद ही चन्द्रकान्त दुबे व हिमाद्री उसके घर पर आए साथ में पूरे आवासीय प्लॉट की प्लानिंग के पेपर्स व कुछ डाक्यूमेंट लाए और उसे बताया। इसमें से उसने एक प्लॉट 6.50 लाख रूपए में खरीद लिया, जिसका भुगतान भी कर दिया। उसने अपनी बेटी को सरप्राईज गिफ्ट के लिए अपने पति भगवतीलाल शर्मा व पुत्री वैशाली शर्मा से भी नहीं बताई।

पैसा देेने के बाद भी चन्द्रकांत दुबे ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस पर उसने सारी बात अपने पति भगवती लाल शर्मा को बताई, जिस पर प्रार्थीया के पति ने तुरन्त चन्द्रकान्त दुबे व हिमाद्री से सम्पर्क किया व प्लॉट की रजिस्ट्री के बरे में पूछा तो दोनों ने पहले अपने खराब स्वास्थ्य व कोरोना काल के कारण देरी होना बताया व बाद में कुछ कानूनी अड़चन आ जाने की बात बताकर जल्दी ही प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया। दोनों ने लिखित में भी इकरार नहीं किया। अब वह बार-बार आरोपियों से सम्पर्क कर रहे है तो दोनों आनाकानी कर रहे है और अब उसे धमकाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फार्म हाउस से चंदन पेड़ चोरी
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस से अज्ञात चोर चंदन के पेड़ काटकर चोरी कर लेगए।
पुलिस के अनुसार अर्जुन सिंह शक्तावत पुत्र चन्द्रभान सिंह शक्तावत निवासी गोरेला नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसका फार्म हाउस गोरेला गांव मे स्थित है जहां पर मकान बना हुआ है और वह वही पर रहता है। उसके फार्म हाउस पर चंदन के पेड है, उनमे से रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक चंदन का पेड काटकर चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल से बच्चों के खाना बनाने के बर्तन चोरी
इसी तरह डबोक थाने में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवाली डबोक के प्रधानाचार्य उपेन्द्र कुमार पुत्र रियपाल सिंह मीणा निवासी मावली रोड डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि विद्यालय मे गत रात्रि को रसोई घर से बच्चो के खाने बनाने वाले सभी बर्तनों, मसालों और अन्य सामान की अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार बाजार से कार चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक कार बाजार के बाहर से कार चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार रूपेश पुत्र प्यारेलाल पालीवाल विनायक नगर बोहरा गणेश जी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके डिजायर 23 सितम्बर को रात्री हिन्द कार शोभागपुरा में ऑफिस के बाहर पार्क कर घर चले गए थे। सुबह जब ऑफिस आए तो कार गायब थी। लडकों ने भी गाडी देखी नहीं मिली चाबी ऑफिस के अंदर ही मौजूद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिता-पुत्री के खिलाफ प्लॉट बेचकर रजिस्ट्री नही करवाने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक पिता-पुत्री के खिलाफ उसे एक प्लॉट बेचकर 6.50 लाख रूपए लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शशिकला शर्मा पत्नी भगवती लाल शर्मा निवासी गोविन्द नगर सेक्टर 13 हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक गृहणी है और कई सालों से बचत कर 6.50 लाख रूपए बैंक में सेविंग की थी। इस पैसों से वह अपने बेटी के लिए एक प्लॉट खरीदना चाहती थी। इस दौरान उसने अपने परिचित चन्द्रकान्त दुबे व उनकी पुत्री हिमाद्री से बात कर पुत्री के लिए प्लॉट खरीदने की इच्छा जताई। हिमाद्री ने कहा कि पापा ने उसके नाम से ही हिमाद्री डवलपर्स के नाम से फांदा में एक आवासीय प्लॉट की प्लानिंग की है। चन्द्रकान्त दुबे ने उससे कहा कि इस प्लानिंग में प्लॉट ले लेते हो तो भविष्य में 5-6 साल में ही आपका दो से तीन गुना हो जाएगा।

घर पर प्लॉट की प्लानिंग बताने के कुछ दिन बाद ही चन्द्रकान्त दुबे व हिमाद्री उसके घर पर आए साथ में पूरे आवासीय प्लॉट की प्लानिंग के पेपर्स व कुछ डाक्यूमेंट लाए और उसे बताया। इसमें से उसने एक प्लॉट 6.50 लाख रूपए में खरीद लिया, जिसका भुगतान भी कर दिया। उसने अपनी बेटी को सरप्राईज गिफ्ट के लिए अपने पति भगवतीलाल शर्मा व पुत्री वैशाली शर्मा से भी नहीं बताई। पैसा देेने के बाद भी चन्द्रकांत दुबे ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस पर उसने सारी बात अपने पति भगवती लाल शर्मा को बताई, जिस पर प्रार्थीया के पति ने तुरन्त चन्द्रकान्त दुबे व हिमाद्री से सम्पर्क किया व प्लॉट की रजिस्ट्री के बरे में पूछा तो दोनों ने पहले अपने खराब स्वास्थ्य व कोरोना काल के कारण देरी होना बताया व बाद में कुछ कानूनी अड़चन आ जाने की बात बताकर जल्दी ही प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया। दोनों ने लिखित में भी इकरार नहीं किया। अब वह बार-बार आरोपियों से सम्पर्क कर रहे है तो दोनों आनाकानी कर रहे है और अब उसे धमकाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेचे गए फ्लैट को पुन: बेचकर 49 लाख रूपए हड़पे
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक जीजा-साले के खिलाफ बेचे गए फ्लैट को बेचकर 49 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार विजय बजाज पुत्र राधाकृष्ण बजाज निवासी कैलाशनगर कालाजी गोराजी के पासने मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई सुमित बजाज का नजमुद्दीन पारसोला पुत्र हसैन अली पारसोला पडोसी एवं मित्र होने के कारण उससे भी जान-पहचान हो गई थी और आपसी संपर्क होने से उनके मध्य अच्छे संबंध थे। नजमुद्दीन पारसोला ने उसको अपने साले अली अकबर टेकरीवाले के फ्लेट संख्या 604 हितावाला प्रभुश्री काम्पलेक्स भुवाणा को बेचने के लिए मिलाया और आपसी सहमति से प्रार्थी ने यह फ्लेट 50 लाख रूपए में खरीदने का सौदा किया।

सौदे के अनुसार लिखापढ़ी कर 1 लाख रूपए नकद और 48 लाख रूपए का चैक दिया। शेष 1 लाख रूपए का भुगतान रजिस्ट्री के समय करना तय किया गया। 48 लाख रूपए का चैक बैंक में पेश करने के पहले ही नजमुद्दीन एवं अली अकबर टेकरीवाले उसके पास आये और उन्हें नकद रुपयों की सख्त आवश्यकता होना बताकर उससे 48 लाख रूपए नकद प्राप्त कर 48 लाख का असल चैक लौटा दिया। प्रार्थी को इस नजमुद्दीन एवं अली अकबर टेकरीवाले ने फ्लेट पर किरायेदार का कब्जा होना बताया था। प्रार्थी जब फ्लेट देखने गया तो वहां पर मेहजबिन बोहरा नाम की महिला मिली, जिसे उसने ने यह फ्लेट स्वयं द्वारा खरीदना बताया तो मेहजबिन ने भी इस फ्लेट को नजमुद्दीन हुसैन एवं अली अकबर टेकरीवाले से खरीदने की बात बताई। जबकि पहले दोनों ने इस फ्लेट को किसी को भी बेचना नहीं बताया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

14 वर्षीय किशोरी को लेकर भागा बिहारी युवक
उदयपुर। जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बिहार के एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार नाथू पुत्र पिथा मीणा वेण सरवणी सलूम्बर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री ललिता (14) घर से बाहर किसी काम से निकली जो वापस नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चला। 23 सितम्बर को उसकी पुत्री ने उसे फोन बताया कि उसे कोई उठा ले गया है और किसी अज्ञात जगह पर कमरे में बंदी बना रखा है। पीड़ित ने शंका जताई कि उसकी पुत्री को बिहार निवासी गुड्डू जो वेण माइंस अरावली में सुपर वाईजर के पद पर कार्यरत है वह उसकी पुत्री से बात करता था। वह उठाकर ले गया है। पुत्री के लापता होने के दो दिन पहले से गुड्डी भी काम पर नही आ रहा और बिहार चला गया है। उसे कई बार फोन लगाया पर उसने फोन नहीं उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आबकारी व पुलिस की कार्यवाही, 35 लाख की शराब जब्त
उदयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे अवैध शराब को लेकर अभियान के तहत आबकारी और खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण कर रखी 35 लाख रूपए मूल्य की शराब को जब्त किया है।

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी खेरवाड़ा वृत निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़, प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई व खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बडला एवं बंजारिया में 3 घरो में दबिश देकर अवैध रूप से भंडार कर रखे शराब के 504 कार्टन विभिन्न ब्राण्ड बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रूप है। पुलिस ने तीन प्रकरण दर्ज किए है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में धन्ना पुत्र शांतिलाल मीणा निवासी बडला खेरवाडा की तलाश की जा रही है।

पति के खिलाफ नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म करने का मामला
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र मेें एक महिला ने अपने दूसरे पति के खिलाफ पुत्री साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार एक महिला ने अपने दूसरे पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 15 सितम्बर को उसकी 14 वर्षीय पुत्री और उसका पति घर पर अकेले थे। इस दौरान मौका पाकर उसके पति ने पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से ही उसकी पुत्री परेशान चल रही थी, जब उसने अपनी पुत्री को परेशान देखकर उससे प्रेम से पूछताछ की तो उसने सारा घटनाक्रम बताया। इस पर विवाहिता की ओर से थाने में रिपोर्ट दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इस महिला ने एक साले पहले ही अपने दूसरे पति से लव मैरिज की थी और इसकी पुत्री पहले वाले पति से थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चांदपोल दरवाजे पर लगे शीशे को असामाजिक तत्वों ने फोड़ा
उदयपुर। शहर के चांदपोल दरवाजे पर लगे शीशों को असामाजिक तत्वों ने फोड़ दिया। निगम के समिति अध्यक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार निगम ने हाल में ही शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों का संरक्षण करवाया था, जिसमें इन दरवाजों की मरम्मत करवाकर रंग-रोगन करवाया था। इसी दौरान चांदपोल दरवाजे पर कांच लगवाया था, जिसे गत दिनों असामाजिक तत्वों ने फोड़ दिया। निगम के विरासत संरक्षण समिति के अध्यक्ष मदन दवे ने घंटाघर थाने में एक रिपोर्ट दी कि असामाजिक तत्वों ने यह काम किया है। चांदपोल पर पाउडर पीने वाले बैठे रहते है, जिनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से यहां पर आने वाले पर्यटक भी परेशान है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.