गोदाम की छत की चद्दरे काटकर लाखों का माल चोरी
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक गोदाम की चद्दरें काट कर लाखों रूपए का माल चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार सेेवाश्रम स्थित जेठा एण्ड कंडीशनिंग वर्क्स धीरज पुत्र महेश कुमार थारानी निवासी सी क्लास प्रतापनगर ने सेवाश्रम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी फर्म से 26 सितम्बर व 27 सितम्बर की मध्य रात्रि में करीब 1.15 बजे पर चोर छत के चद्दरें उपर कर अंदर उतरे और लगभग 2.80 हजार रुपये का माल चोरी कर ले गए। पूर्व में 26 जुलाई को भी इसी तरह से चोर चद्दर काटकर गोदाम में उतरे और वहां से 75 हजार रूपए का माल जिसमें कॉपर वायर और केबल था, चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शंकरलाल पुत्र धरमा मीणा निवासी खेडवा फलां डाकन कोटडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी रेखा मीणा को शंकर खराडी नाम का लडका लेकर चला गया, जो पीपली बी का रहने वाला है। उसकी बहन कि उम्र 15 वर्ष ही । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला से पर्स छीना, पर्स में सोने की थी चेन
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना क्षेत्र में एक महिला के हाथ से बाईक सवार दो युवक पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में एक सोने की चैन व नकदी थी।
पुलिस के अनुसार कलावती पत्नी लालजी खटीक निवासी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मीरा नगर सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने घर से सेवाश्रम से आयड होकर केशवनगर से आर्शिवाद नगर से होते हुए स्कूटी से आ रही थी तभी से पीछे से दो युवक बाईक से आए और अचानक से स्कूृटी के बीच मे रखा पर्स लेकर भाग गए। ये लोग नायरा पेट्रोल पम्प से मेवाड सर्कल की तरफ भाग गए। पर्स मे उसका फोन व आईडी कार्ड आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, आरजीएचएस कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक सोने की चेन एवं 800 रूपए नकद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर पैसा व सोने की चैन छीनने का मामला
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो आदतन बदमाशों के खिलाफ उसे जान से मारने की सुपारी देकर उसे धमकाकर उससे सोने की चैन व नकदी वसूलने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अखिलेश पुत्र सुरेश चन्द्र मोगरा निवासी हनुमान फलां नयाखेडा नाई ने जहीर व मोहम्मद अफरोज पुत्र कमरूद्दीन निवासी मल्लातलाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके पास गत दिनों एक नम्बर से व्हाट्स एप्प कॉल आया और कॉल करने वाले ने वह जहीर बोल रहा है, जिसने मोती लाल डांगी पर फायरिंग की थी। वह गाली-गलौच करते हुए बोला की अफरोज ने उसका मेटर देवलजी प्रतापगढ़ के लालाओ डॉन को दिया है।
यह सुनना था कि उसने फोन काट दिया। इसके बाद शाम को फिर से फोन आया और उससे कहा कि देवलजी प्रतापगढ़ के लालाओं ने उससे बोला है कि अखिलेश वकील से बात करने के लिए। उसे धमकाया कि उसे अच्छे से समझाना पड़ेगा। यह सुनना था कि उसने फोन काट दिया। इस पर जहिर ने वापस शाम को कॉल किया और बोला और फिर से धमकाया। इस पर वह मामला दर्ज करवाने के लिए थाने पर जा रहा था कि घर से निकलते ही करीब 100 मीटर आगे बाईक पर सवार अफरोज व जहिर ने उसे रूकवाया। जहिर के हाथ में बीयर की बोतल थी।
अफरोज व जहिर ने बाईक से उतरते ही उससे कहा कि उसे जान से मारने की सुपारी देवलजी प्रतापगढ़ के लालाओ डॉन को दी है। अफरोज ने चाकू से उसके गले पर वार करने लगा तो वह झुक गया और बच गया। दोनों आरोपियों ने उसकी जेब में रखे हुए 6 हजार 800 रूपए निकाल लिए। साथ ही उसके हाथ में पहनी महंगी घड़ी व गले से सोने की एक तोला वजनी चेन छीन ली। आरोपियों ने उसे धमकाया कि उसका सिर भी कन्हैयालाल की तरह काटना पड़ेगा और पुलिस में मामला दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि अफरोज व जहिर अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लाकर उदयपुर के अपराधियों को बेचते है तथा हथियारो से आम लोगों से अवैध वसूली करते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकान खरीदने का झांस देकर मकान हड़पने के प्रयास का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति के खिलाफ मकान खरीदने का झांसा देकर उसे धमकाने और मकान हड़पने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजू ओड पुत्र अम्बालाल ओड निवासी रामपुरा नाई ने रणजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह दिग्पाल निवासी अम्बामाता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने मकान को खरीदने का एक इकरार किया है। जिसके तहत दिग्पाल ने उसे दस हजार रूपये नगद तथा बीस हजार रूपए के दो चैक दिए। मकान 7 लाख रूपए में खरीदना तय किया गया। आरोपी द्वारा दिया गया 50 हजार रूपए का चैक भी अनादरित हो गया। दिग्पाल ने उसे शेष बकाया 6 लाख 50 हजार रूपए भी नहीं दिए ओर वह प्रार्थी का मकान जबरन हड़पना चाहता है। कई बार वह जान से मारने की धमकी दे चुका है और एक झूठा परिवाद भी नाई थाने में दे चुका है। वह दबाव बनाकर वह उससे जबरन रजिस्ट्री कराना चाहृता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईक सवार बदमाशों के खिलाफ बाईक लूटने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिलेे के झाडोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो बाईक सवार बदमाशों के खिलाफ उससे बाईक छीनने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रमेश चन्द वैष्णव पुत्र मथुरादास वैष्णव निवासी देव डूंगरी झाडोल ने वह जेआर शर्मा बीडा परिसर में हॉस्टल एवं अन्य व्यवस्था संबंधी कार्य एवं लेखा सम्बधित कार्य करता है। उसकी डयूटी का समय सुबह 9 से शाम को 8 बजे तक है। प्रतिदिन की तरह वह वहां से घर जाने के लिए निकल कर जाता है। वह हाइवे से घर जाता है। उसका घर झाडोल हाईवे के पास है। रामिया पुलिये के पास आया कि उसके पास घर से फोन जिस पर उसने बाईक रोकी। इस दौरान पीछे से दो बाईक पर 6 लडके आए जो 100 फीट उससे जाकर पुन: लौटकर आए। आरोपियों ने उससे बाईक छीन ली और पैसा मांगा, जिस पर वह अपनी जान बचाकर भागा। इस दौरान उसकी आंख पर चोंट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधेड़ को अपने साथ ले जाकर 15 हजार रूपए लूटने व बैंक डिटेल लेकर 10 हजार रूपए निकालने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के झाडोल थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक बाईक सवार के खिलाफ उसे जबरन अपने साथ ले जाकर उससे 15 हजार रूपए लूटने व उससे बैंक डिटेल लेकर उसके खाते से 10 हजार रूपए निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भैरा पुत्र हीरा गायरी निवासी सगपुरा झाडोल ने मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों वह अपने घर सगपुरा से गावं खाखड़ उधारी के पैसे जमा कराने एवं वृहद कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड खाखड में फसली ऋण के दस्तावेज तैयार कराने के लिए अपने सारे दस्तावेज लेकर पैदल-पैदल खाखड़ जा रहा था कि बीच रास्ते में मुख्य हाइवे रोड पुलिया तक पहुँचा। जहां पर एक व्यक्ति बाईक लेकर पहले से खडा था उसने प्रार्थी से कहा कि वह भी खाखड़ जा रहा है और उसे भी छोड़ देगा। आरोपी ने परिवादी को विश्वास में लेकर अपनी बाईक पर बैठाकर खाखड़ से पहले ढ़ीमडी पतवारी वाले कच्च रोड की तरफ एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसे चाकू दिखाकर डरा-धमकाकर उसकी जेब से 15 हजार रूपए लूट लिए।
साथ ही परिवादी की जेब मे पड़े दस्तावेज, आधार कार्ड बैक डायरी ले ली। इस व्यक्ति ने अपनी बाईक के बैग एक मशीन निकाली और परिवादी का आधार कार्ड नम्बर उस मशीन में डाला तथा परिवादी का अंगूठा लगाकर परिवादी के खाते से रूपये भी निकाल दिए। आरोपी ने उस धमकाया कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। उसने यह घटनाक्रम अपने पुत्र को बताया, जिस पर बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रूपए किसी ने निकाल लिए है। इसके बाद किसी ने उसके पुत्र को फोन किया और उसके पुत्र से स्वच्छ योजना के तहत शौचालय निर्माण की भुगतान राशि डालने के लिए फोन पे व गूगल पे नम्बर बताने को कहा तो परिवादी के पुत्र ने मना कर दिया व कहा कि शौचालय निर्माण की राशि हमे प्राप्त हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
कत्लखाने ले जाया जा रहा गौवंश बरामद
उदयपुर। जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने अवैध रूप से कत्लखाने ले जा रहे गौवंश को बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार हैड कांस्टेबल रामचन्द्र रात्रि को गश्त करते हुए गोगुन्दा टोल नाके पर पहुँचा, जहाँ जरिये सूचना मिली कि रावलिया खुर्द में एक पिकअप में अवैध गौवंश को भरकर कटनी में ले जा रहे है।
सूचना पर रावलिया खुर्द गए तो वहां पर पिकअप को गांव वालों ने रूकवा रखी थी, जिसमे देखा तो पिकअप मे दो बैल व एक गाय व एक बच्छड़ा भरा हुआ था। पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू पुत्र लाला कालबेलिया निवासी मचींद खमनोर राजसमंद का होना बताया। आरोपी ने पिकअप में गायें भरी थी व देवला चौराया ले जाना व वहां पर एकत्रित कर बड़ी गाड़ी में भर कर अन्य जगह पर कटनी के लिए ले जाना बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से बाहर बाईक चोरी में एक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने घर से बाहर बाईक चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कुनाल खथुरिया पुत्र स्व राजेश खथुरिया निवासी निवासी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया था कि 30 सितम्बर शाम करीब 10 बजे उसेक घर के बाहर से बाईक खड़ी कर वह आयड़ गया था वापस करीब 11.30 पर घर पर आया था तो बाईक घर के बाहर नही मिली। इसकी तलाश की पर उसका पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले मेंं प्रेमा उर्फ प्रेम चन्दा बडगोटा पुत्र रामलाल बडगोटा निवासी शिवपुरी झाडोल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पत्ते तोड़ने पेड़ पर चढ़े बच्चे की गिरने से मौत
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक बच्चा पेड़ से गिर गया, जिससे इस बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कमलेश (11) पुत्र रामलाल मीणा निवासी थापड़ावाली भूधर जो मंगलवार को जंगल में बकरियों के लिए पत्ते लेने के लिए गया था। जहां पर पेड़ से वह पत्ते तोड़ रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर एमबी चिकित्सालय में लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर हैड कांस्टेबल सुखलाल ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बाईक-मोपेड़ की टक्कर में घायल अधेड़ की मौत
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र में बाईक व मोपेड़ की टक्कर में घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार कालूलाल (48) पुत्र डूला मीणा निवासी धावड़ियां फलां खेड़ा खैरोदा 30 सितम्बर को अपने एक साथी डालू मीणा के साथ कूंथवास से अपने गांव की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में धावड़ियां गांव में सामने से आ रही एक बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। जिसमें कालूलाल के सीने पर चोंट आने के कारण वह गंभीर रूप घायल हो गया और उसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जंगल में पेड़ काटने गए वृद्ध की मौत, परिजनों का वनकर्मियों पर हत्या का आरोप
– परिजनों का आरोप – मौके पर ही मर गया और वनकर्मी एमबी चिकित्सालय छोड़कर भाग
– वनकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
उदयपुर। जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में जंगल में पेड़ काटने गए एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि वनकर्मियों ने मृतक के साथ मारपीट की और इसके बाद उसे एमबी चिकित्सालय लाकर यहां पर छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार नियाज खान (65) पुत्र अलियार खान निवासी बाहर का शहर बरकत कॉलोनी सलूम्बर जो मंगलवार सुबह सिद्दीक खानके साथ मजदूरी पर गया था और यह रात भर घर पर नहीं आया। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
इस दौरान सिद्दीक का फोन आया कि नियाज खान की हालत गंभीर है और वह उदयपुर में एमबी चिकित्सालय में है। इस पर परिजन उदयपुर आए और उदयपुर में पता किया तो पता चला कि नियाज खान को रात्रि को तीन लोग भर्ती करवाकर चले गए थे, जब उसे भर्ती करवाया गया तो वह मर चुका था। इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने नियाज खान के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई तो उसे उदयपुर में भर्ती करवा कर चले गए। शव मोर्चरी में पड़ा है और परिजन वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और मुआवजा देने पर अड़े है।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी अपने व्यवसाय पर भुपालपुरा गई थी।
पुलिस के अनुसार यश उर्फ चिंटू (42) पुत्र प्रकाश गौड गोकुल विलेज राधा कृष्ण वाटिका के पास की पत्नी दीपिका भुपालपुरा में अपने व्यवसाय पर गई थी। इसकी बच्ची स्कूल गई थी और मां डबोक गई थी। सुबह 11 बजे इसकी पत्नी ने यश को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उसने पास में ही रहने वाली एक सहेली को फोन किया और घर पर जाकर देखने के लिए कहा। उसकी सहेली ने घर पर जाकर देखा तो घर अंदर से बंद था। इस पर सहेली ने फोन कर बताया कि घर अंदर से बंद है।
इस पर दीपिका भुपालपुरा से अपने घर पर गई और दरवाजा अंदर से बंद देखकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर यह बाहर बैठकर रोने लगी। इस पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को बताया। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो यह कमरे मेें दुपट्टे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। पुलिस ने उसे उतारकर एमबी चिकित्सालय में लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को बताया, जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।