कृषिमंडी में दुकान का टीनशेड़ तोड़ कर 60 हजार रूपए चोरी
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक कृषि मंडी के एक व्यापारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कृषि मंडी में स्थित दुकान का टीनशेड़ तोड़कर 60 हजार रूपए चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विजय कालरा पुत्र मुरलीधर कालरा निवासी न्यू मंगलम कॉम्पलेक्स शोभागपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि इनकी रामलाल गोविन्दराम नाम से कृषि मंडी मेें 133 नम्बर की दुकान है। इस दुकान का रात्रि के समय में अज्ञात चोर टिनशेड तोडकर अंदर घुसकर दुकान के अंदर गल्ले में 60 हजार रूपए चोर कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1500 लीटर महुआ वॉश नष्ट, 50 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस सोमवार अलसुबह दो अलग-अलग जगह पर दबिश देक 1500 लीटर वॉश नष्ट कर अवैध शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। साथ ही 50 लीटर महवा शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिलीप सिह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के हित विशेष टीमों का गठन किया गया। इस टीम ने महुवे से बनाई जाने वाली शराब के खिलाफ अभियान चलाया, जिसें पुलिस टीम ने अलसुबह थोबावाडा में पहाड़ियों के बीच में नदी के किनारे दबिश दी। जहां पर करीबन 1000 लीटर वाश नष्ट एंव शराब बनाने के उपकरण भट्टियो को भी नष्ट कर एक आरोपी मणीलाल पुत्र गौतम डामोर निवासी थोबावाड़ा खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस टीम ने बायडी में रेड डालकर 500 लीटर वाश नष्ट कर एवं शराब बनाने के उपकरण जब्त कर भट्टियों को नष्ट कर मौके से धन्ना पुत्र लाल मीणा निवासी बायडी खैरवाड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों जगहों से 50 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध शराब बनाने का मामला दर्ज किया है।
बकरियां चराने गई एक किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई एक किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार भूरालाल पुत्र वक्ता मीणा निवासी कुंथवास खैरोदा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी लडकी शांति (14) जो 21 सितम्बर को सुबह 10 बजे के आसपास बकरियां चराने के लिये घर से निकल कर बीड में गई थी, जहां से शाम को 5 बजे के आसपास बकरियां घर पर आ गई, परन्तु शांति घर पर नही आई। इस पर उसने व उसकी पत्नी ने बीड में जाकर शांति की तलाश की, परन्तु उसका कोई पता नही लगा। उसने रिश्तेदारी में भी काफी तलाश की परन्तु पर वहां पर भी उसका पता नहीं चला। 22 सितम्बर को फोन आया और एक औरत ने बताया कि उसकी पुत्री खनीयाखेत भीण्डर में उसके पास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी जमीन मालिक खड़ा कर रजिस्ट्री कराने में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में असली जमीन मालिक के स्थान पर अन्य को खड़ा कर कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को जमीन मालिक बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराई और जमीन बेच दी थी। इसके बदले आरोपी को 6.80 लाख रुपए मिले थे।
थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नु ने बताया कि लालू राम पुत्र नाना भील निवासी गौड फला उंदरी खुर्द नाई ने 28 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था कि चोकड़िया में उसकी 0.5100 हैक्टेयर कृषि भूमि है। जो उसने 20 दिसमंबर 2010 को खरीदी थी। अलसीगढ़ निवासी कैलाश पुत्र धनराज मीणा ने गत 25 अगस्त को एक व्यक्ति को लालू राम बनाकर फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री खुद के नाम पर करा ली। रजिस्ट्री में अलसीगढ़ निवासी राजकुमार पुत्र दीताराम भील और रमेश लाल पुत्र रामलाल मीणा ने गवाह के रुप में साइन किए। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उसकी जमीन हड़प ली। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालूराम पुत्र लच्छू मीणा निवासी हिमाली फलां छोटी उंदरी नाई और और रमेश पुत्र राम लाल मीणा निवासी चौकडिया नाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लालू राम पुत्र नाना बनकर फर्जी रजिस्ट्री कराई और जमीन बेचने में साथ दिया था। इसके बाद बदले उसने 6.80 लाख रुपए के तीन चैक लिए थे। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बस आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी, खलासी और सवारी की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात्रि को आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से आई एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार खलासी और एक सवारी की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक और एक सवारी घायल हो गई। घटना रविवार रात्रि करीब डेढ़ बजे की है।
पुलिस के अनुसार मंदसौर से एक विडियोकोच बस अहमदाबाद जा रही थी। रात्रि करीब डेढ़ बजे देबारी में पुलिया के पास में यू टर्न वाले स्थान पर बस चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आगे चल रहे एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस में अधिकांश सवरियां सो रही थी। जैसे ही बस के टकराने के बाद अंदर बैठी सवारियों को धक्का लगा तो बस में सवार सवारियों की चीख-पुकार मच गई और जैसे-तैसे कर सभी बाहर निकले।
बस टकराने से लगे झटके से कई सवारियों को चोंटे आई और कुछ तो घायल हो गए। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें एमबी चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना पर प्रतापनगर थाने से जाब्ता मौके पर गया। इस दौरान इस रोड़ पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर बस को एक तरफ करवाया और यातायात सुचारू किया। इस दुघर्टना मेें बस का खलासी प्रहलाद सिंह (34) पुत्र गोपाल सिंह निवासी बरखेड़ा नायक श्यामगढ़ मंदसौर की और सवारी जगदीश (75) पुत्र चैनराम दमामी निवासी राम जानकी मंदिर के पास देवास वार्ड नम्बर 9 रेल दलोदा मंदसौर की मौत हो गई। बस में सवार जगदीश का पुत्र संतोष व बस चालक को भी चोंटे आई है। सोमवार सुबह हैड कांस्टेबल अमर सिंह ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ज
गदीश अहमदाबाद चैकअप के लिए जा रहे थे
पुलिस के अनुसार जगदीश अपने पुत्र संतोष के साथ अहमदाबाद चैकअप करवाने जा रहे थे। दोनों शनिवार शाम को बस में बैठे थे और रविवार का उनका चिकित्सक के साथ अपोईंटमेंट था। इससे पहले ही यह हादसा हो गया और जगदीश की मौत हो गई। संतोष उदयपुर से ही पिता के शव को पुन: गांव लेकर रवाना हुआ।
कार बरसाती नाले में पलटी, वृद्ध दम्पति की डूबने से मौत
– वृद्ध का पुत्र उसे चिकित्सक को दिखाने उदयपुर ला रहा था
उदयपुर। जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में अपने बेटे के साथ कार में सवार होकर उदयपुर आ रहे एक वृद्ध दम्पति कार के बरसाती नाले में गिरने से डूबने से मौत हो गई और इसका बेटा घायल हो गया। मृतक की तबीयत खराब होने पर बेटा उदयपुर में चिकित्सक को दिखाने ला रहा था।
पुलिस के अनुसार महेन्द्र (61) पुत्र पद्मसिंह कोठारी निवासी बाघपुरा की गांव में ही किराणे की दुकान है। इसका एक बेटा शैलष उदयपुर में रहकर काम करता है। महेन्द्र की तबीयत खराब होने पर शैलेष रविवार रात्रि को गांव आया था और सुबह अपने पिता महेन्द्र कोठारी और मां मंजू कोठारी (56) को कार में बैठाकर उदयपुर ला रहा था। रास्ते मेें सैलाना गांव के पास में सामने से आ रहे एक अन्य वाहन के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर एक बरसाती नाले में पलट गई, जिससे महेन्द्र, इसकी पत्नी मंजू और पुत्र शैलेष पानी में उल्टी हुई कार में ही फंस गए।
जैसे-तैसे शैलेष कार से बाहर निकला और कार को सीधा करने का प्रयास किया पर अकेला कार को सीधा नहीं कर पाया। इस पर शोर मचाने पर ग्रामीण आए और कार को सीधा कर दम्पति को बाहर निकाला, तब तक काफी देर होने के कारण दम्पति की मौत हो चुकी थी। जैसे-तैसे कर महेन्द्र, इसकी पत्नी मंजू को उदयपुर एमबी चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाने से एएसआई हेमेन्द्र उदयपुर आए और दोनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।