Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: यूआईटी का भूखण्ड अपना बताकर 32.50 लाख रूपए हड़पे

युवक को बातों में उलझाकर कार की सीट पर रखा पर्स चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र मेें एक महिला ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार में सीट पर बैठे उसके पति को बातों में लगाकर कार की आगे सीट पर रखा नकदी व अन्य दस्तावेजों से भरा पर्स ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार दीपमाला पत्नी निकुंज गोयल निवासी महाराणा प्रताप कोलोनी सेक्टर 13 ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी कार से शॉपिंग करन लिए बापूबाजार आई थी, उसके साथ उसका पति निकुंज गोयल भी था। उसके पति ने कार को बापूबाजार में ही पार्क किया था। उसके पति कार मे ही बैठे हुए थे। वह अपना हैड पर्स कार की अगली सीट पर रखकर कपडे लेने चली गई। कुछ समय पश्चात वह वापस आई तो सीट पर पर्स नही था। इस पर उसने अपने पति से पूछा तो बताया कि अभी-अभी एक व्यक्ति उससे बात कर रहा था और कार के पास में रूपए गिरने का बता रहा था।

पति ने उससे बाते करते हुए रोड की तरफ खिड़की खोलकर देखा था। तभी मौका पाकर कोई अज्ञात बदमाश पर्स चुराकर ले गया। इसके बाद उसने क्षेत्र में ही लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो उसके पति से बात करने वाले युवक का फोटो नजर आया। पर्स में करीब 7 हजार रूपए नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, लाईसेंस, घर की चाबी और अन्य सामान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक के नाम से 6 दुपहिया वाहन, एक कार और 5 क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर 20 लाख का लोन लेने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही साथ काम करने वाले के खिलाफ उसके नाम से 6 दुपहिया वाहन, एक कार खरीदकर और क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर 20 लाख रूपए का लोन लेकर फरार होने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रेमबाई पत्नी बाबुलाल गायरी निवासी उतरी सुन्दरवास सरकारी स्कूल वाली गली उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र दीपक गायरी आज से 4 साल पूर्व उदयपुर राईट्स उदियापाल में काम करता था। उदयपुर राईट्स पर पर्यटको के लिये बाईक किराए पर देने का काम किया जाता था।

वहीं पर उसके पुत्र दीपक की पहचान सह कर्मचारी विनय राठौड जो कि कच्छ गुजरात का रहने वाला है, उससे हो गई थी। उसने पुत्र के सीधेपन का फायदा उठाते हुए उसके पुत्र को मुगालते मे रखते हुए उसके पुत्र के नाम से पांच एक्टीवा एवं डेस्टिनी व एक फायनेंस पर खरीदी थी और विनय कुमार द्वारा उसेक पुत्र के खाते से लेन देन करता था। साथ ही एक सिमकार्ड भी दीपक के नाम पर खरीद लिया एवं 5 पांच केडिट कार्ड भी दीपक के नाम से जारी करवा दिए। जिसको वो ही इस्तेमाल करता आ रहा है एवं उसके पुत्र को कहता कि व्यापार में भागीदार है एवं सभी रूपया उतार देगा। उसके पुत्र ने उस पर विश्वास करके व्यापार जारी रखा, लेकिन 16 अक्टूबर को आरोपी विनाय राठौड उसके पुत्र के तीन क्रेडिट कार्ड, उसके पुत्र के नाम की मोबाईल सिम अपने साथ लेकर चला गया एवं लगभग 20 से 25 ऑनलाईन लोन ले लिए। जिनकी राशि 18 से 20 लाख रूपये हो रही है, लेकर फरार हो गया है।

उसका 8 दिन पूर्व से फोन स्वीच ऑफ आ रहा है, उसकी पत्नी के नम्बर भी स्वीच ऑफ आ रहा है। उसके घर पर गया तो पता चला कि रातो रात कमरा खाली करके सारा सामान लेकर भाग गया। इस प्रकार विनोद राठौड द्वारा उसके पुत्र के साथ धोखाधडी कर उसेक पुत्र के दस्तावेज सिम व क्रेडिट कार्ड एवं लगभग 20 लाख रूपये के लोन के हड़पकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चिकित्सक की कार के कांच फोड़कर जेवरात और नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में आईएमए द्वारा आयोजित गरबा नाईट में आए एक चिकित्सक की वाटिका के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर अज्ञात चोर अंदर से जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ले गया।

पुलिस के अनुसार अनंता चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. राजेश कुमार पुत्र डाउ लाल सोनी निवासी सामराणी करङा रानीवाङा जालौर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा कृष्णा वाटिका आरके सर्कल पर आयोजित गरबा नाइट मे गया था एवं अपनी कार को वाटिका के सामने ही रोड़ पर पार्क कर दी थी। रात्रि को पुन: 10.15 बजे के आसपास देखा कि गाड़ी के दोनो कांच टूटे हुए थे एवं उसमे रखा मोबाईल, पत्नी का आधार कार्ड, सोने की एयरिंग, चांदी की ज्वैलरी, 5 हजार रूपए नकद, क्लिनिक का रेंट एग्रीमेंट के दस्तावेज, चाबियां, कपड़े व अन्य दस्तावेज गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टेस्ट में नम्बर कम आने पर किशोर घर से लापता
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक छात्र टेस्ट में नम्बर कम आने पर घर से बिना बताएं निकल गया।
पुलिस के अनुसार सतीश सिह पुत्र धन सिह राठौड निवासी अरहिन्त विहार पुरोहितो की मादड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र प्रियांशु सिह राठौड (17) जो कक्षा 11 वीं मे अध्यनरत है। वह 23 अक्टूबर को शाम को अपनी मां से बोलकर गया कि वह पेन लेकर आ रहा है, जो अब तक घर वापस नहीं आया। उसने अपने पुत्र के फोन पर फोन किया तो वह बंद आ रहा है। उसके पुत्र के टेस्ट मे नम्बर कम आने से वह 24 अक्टूबर को पेरेन्टस मीटिंग होने से वह बिना बताए कहीं निकल गया है, जिसकी उसने रिश्तेदारी व दोस्तो के यहां पता किया पर उसका पता नही चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूआईटी का भूखण्ड अपना बताकर 32.50 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ अपने साथी के साथ मिलकर यूआईटी का भूखण्ड अपना बताकर उसे बेचकर 32 लाख 50 हजार रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार विजय पुत्र पुरुषोत्तम साहू निवासी ज्योति नगर न्यू शोभागपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि अशोक पुत्र उदयराव निवासी हायर सेकेंडरी स्कूल रोड नाई ने उससे संपर्क कर अपने स्वामित्व का एक भूखंड सवीनाखेडा में 1955 वर्ग फीट का होना बताते हुए बताया कि इसका 1985 को तितरडी ग्राम पंचायत ने जारी किया गया। जिसका स्वामी शान्ता पुत्र छगनलाल गुर्जर निवासी बलीचा उदयपुर था। शान्ता गुर्जर ने अपने सगे भाई गिरधारी गुर्जर को यह भूखंड बेच दिया है और गिरधारी गुर्जर ने उसे इस भूखंड का विक्रय इकरार किया है। आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता होने पर वह इसे बेचना चाहता है। प्रार्थी को अशोक राव से अमित साहू पुत्र अंबालाल साहू निवासी न्यू ज्योति नगर उदयपुर ने उसकी दुकान पीतांबर फूड प्रोडक्ट धानमंडी पर मिलवाया था।

इस पर उसने भूखण्ड खरीदना तय कर 9 लाख रूपए नकद एवं 8 लाख रूपए का अलग-अलग समय पर चैक से भुगतान किया। भूखण्ड का सौदा 32 लाख 51 हजार रूपए बेचने पर सहमति बनी। जिसमें से 22 लाख 51 हजार रूपए अशोक राव को कर दिया था एवं शेष 10 लाख रूपए का चैक से भुगतान कर दिया। अशोक द्वारा 3 माह में इस भूखंड की रजिस्ट्री उसे करवानी थी। 3 माह बीतने के बाद भी अशोक राव ने इस भूखण्ड की रजिस्ट्री नहीं करवाई। कई बार उसने अशोक से सम्पर्क भी किया पर हर बार वह टालमटोल करने लगा। इस दौरान उसे पता चला कि इस भूखण्ड पर नगर विकास प्रन्यासए ने अपनी भूमि बताते हुए वहां बोर्ड लगा दिया। तब उसने अशोक राव एवं रिश्तेदार अमित साहू को संपर्क कर पूछा तो वे आनाकानी करने लगे।

इस पर उसने एक परिवाद दिया तो अशोक राव एवं अमित शाह साहू ने यह विश्वास दिलाया कि संपूर्ण राशि का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। अशोक राव ने प्रार्थी से एक स्टॉम्प पर संपूर्ण राशि के भुगतान के लिए समझौता किया कि 30 अक्टूबर तक 10 लाख रुपए प्रार्थी को दे देगा एवं एक चैक भी दिया। निर्धारित समय पर उसने पैसा नहीं दिया तो उसने चैक बैंक में पेश किया जो अनादरित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूने मकान का ताला तोड़कर 10 तोला सोना व नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार फतहपुरा स्थित खारोल कॉलोनी निवासी अरवा चाचूलिया वाला अपने परिवार के साथ कुंभलगढ़ घूमने गए थे, पीछे से उसके पुत्र और पुत्री दोनों अपनी नानी के घर चले गए थे। पीछे से उसका घर सूना था।

रात्रि के समय में अज्ञात चोरों ने उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखी सारे कमरों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने अलमारियों के लॉक तोड़ अंदर रखा सारा सामान बिखेर दिया। चोरों ने अलमारी के लॉकर तोड़कर अंदर से 9 तोला वजनी सोने के जेवरात, कुछ नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने फ्रीज में रखे बर्गर भी खा गए और घर में रखी टोपी पहनकर फरार हो गए। सुबह इस घर पर काम करने वाली बाई आई और उसने जैसे ही जाली वाला दरवाजा खोला और अंदर देखा तो मुख्य द्वार टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अंदर से जेवरात व नकदी गायब थी। सूचना पर थाने जाब्ता आया औ मौका-मुआयना कर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.