सरकारी नौकरी के नाम पर 1.20 करोड़ ठगने में एक ओर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1 करोड़ 20 लाख रूपए ठगने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र चौथमल वर्मा निवासी सोटवारा मुकन्दगढ झुन्झनू हाल न्यू विद्या नगर राधा कृष्णा अपार्टमेंट सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि उसने वर्ष 2019 मे बीएससी करने के बाद नौकरी की आवश्यकता होने से जानकारी पर कोई जॉब नही मिला। इस दौरान मेरा परिचित जगसीर गिल पुत्र जागीर सिह निवासी रायसिह नगर गंगानगर जो की सरकारी नौकरी था और वर्तमान मे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र रायसिह नगर मे लेब टेक्निसियन के पद पर कार्यरत था। इसके सामाजिक कार्यकर्ता होने से मे उसके सपर्क मे आया। उसने जगसीर सिंह से नौकरी को लेकर बात की उसने उसे नौकरी दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया तथा बताया की उसने कई बेरोजगारो को नौकरी लगाने की बात की तथा उसने उसे काफी लडको को नौकरी लगाने के जॉईनिग लेटर भी दिखाए और बताया की वह उसे इंकम टैक्स विभाग मे इन्सपेक्टर की नौकरी दिला देगा। इसके एवज में 25 लाख रुपये मांगे।
उसने उसकी उसकी बातों पर विश्वास करके हाँ कर दी, उसके बाद जगसीर सिंह ने उसे दिल्ली मे विजय लक्ष्मी राठी के नम्बर दिए। उसने जगसीर सिह का हवाला देकर विजय लक्ष्मी राठी से बात की और नौकरी के लिए बताया। उन्होने उसे इंकम टेक्स इन्सपेक्टर की नौकरी के लिए 3-4 महीने का प्रक्रिया होना बताया और उसे नौकरी लगाने का विश्वास दिलाया। इन्होने 3 मार्च 2021 को दिल्ली बुलाया जिस पर वह दिल्ली गया, जहाँ इनकम टैक्स कार्यालय के पास एक अन्य व्यक्ति के साथ मिले उन्होने उसे नौकरी प्रक्रिया आगे चलाने के लिए एक बार पांच लाख रुपये देने की बात कही। इस पर वह वापस आ गया और इन आरोपियों द्वारा बताए खाते अनुसार अलग- अलग किश्तो मे विजय लक्ष्मी राठी को भुगतान किए। उसने नकद पैसा भी दिल्ली जाकर दिया। बातचीत करने पर विजय लक्ष्मी राठी ने उससे रिपोर्ट करने के लिए लेटर व जॉइनिग लेटर आर जॉइनिग किट भरवाकर साईन करवाए।
इस तरह से उसने विजय लक्ष्मी राठी को नौकरी के बदले नकद व आनलाईन 25 लाख रूपए दे दिए। इसके अलावा विजय लक्ष्मी राठी ने उससे कहा कि किसी अन्य को भी नौकरी की जरूरत हो तो वह उन्हें भी नौकरी दिलवा देगी। इस पर उसने विश्वास कर गांव व पहचान वाले दोस्त अमित डारा, रजनीश कुमार, सुनिल जैन, अंकित कुमार, विकास, अनीश जाट, प्रदीप बुडानिया, राहुल कुलहरी, रवीकांत, सूर्यप्रकाश, सुरेश कुमार और नरेश कुमार को यह बताया तो इन लड़कों ने भी विजय लक्ष्मी राठी से बात की तो राठी ने प्रत्येक लडके से 10-10 लाख रुपये में नौकरी दिलाने का झांस दिया। विजय लक्ष्मी के कहने पर प्रार्थी ने इन लडको से करीब 95 लाख रूपए अपने खाते मेें एकत्रित कर विजय लक्ष्मी राठी की पत्नी द्रोपदी राठी को ऑन लाईन ट्रांसफर किए।
उसके बाद प्रार्थी व उसके दोस्तो में से कुछ दोस्तो ने विजय लक्ष्मी राठी से दिल्ली जाकर, मिलकर बातचीत की तो विजय लक्ष्मी राठी कोई न कोई न बहाने बनाकर आगे से आगे समय देता रहा। जगसीर सिंह गिल से भी मिलकर कई बार बातचीत की तो वह भी राठी साहब से मिलकर समाधान करने की आश्वासन देता रहा। बाद में पैसा देने से इंकार कर दिया। इस तरह से उसने 1 करोड 20 लाख रुपये सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में पूर्व में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार चल रहे एक आरोपी अमरीक सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी चोटिया लेहरा सगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बाईक की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में दो बाईकों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार कमला (45) पुत्र पूंजालाल मीणा निवासी खजूरी जो अपने पति के साथ उदयपुर शहर आई थी। शाम को यह अपने पति के साथ पुन: गांव जा रही थी। इस दौरान बारापाल में सर्विस रोड़ पर सामने से एक अन्य बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे यह महिला गिर गई और महिला के सिर में गंभीर रूप से घायल हो गई। इसे एमबी चिकित्सालय ले गए, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई देवेन्द्र पुरी ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज, शव ले गया पीहर पक्ष
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक महिला की अचानक मौत होने के मामले में पीहर पक्ष ने मृतका के पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बार-बार पैसा मांगने, जिससे महिला की मौत होने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मृतका का शव मृतका का पीहर पक्ष लेकर गया।
पुलिस के अनुसार पूजा (32) पत्नी राजेश कुमावत निवासी बी ब्लॉक सज्जन नगर अंबामाता की गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोपहर में विवाहिता की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखा गया और मृतका के पीहर पक्ष को बताया गया। जिस पर मृतका के पिता घनश्याम पुत्र खेमराज कुमावत निवासी रामेश्वर महादेव नगर अपने परिजनों के साथ उदयपुर आए। मृतका पूजा के पिता घनश्याम ने बताया कि पूजा की शादी चार साल पहले राजेश कुमावत से करवाई थी और इनके एक तीन साल की बेटी भी है। मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी कि उसका पति बार-बार दहेज की मांग करता था और पैसा नहीं देने पर छोड़ देने की धमकी देता था। जिससे उसकी पुत्री परेशान हो गई थी। साथ ही बताया कि घटना वाले दिन भी उसे सुबह फोन कर छोड़ देने की धमकी दी थी। मोर्चरी मेें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। पुलिस ने मामला शांत किया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष शव लेकर चला गया। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री में घुसकर दम्पति से मारपीट कर 1 लाख रूपए लूटने का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ युवकों के खिलाफ फैक्ट्री परिसर में आकर उसके व पत्नी के साथ मारपीट कर एक लाख रूपए लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार संजय पुत्र मुकेश विश्वकर्मा निवासी छोटी बडौनी दतिया एमपी हाल पदम श्री मार्बल भुवाणा बाईपास ने मामला दर्ज करवाया कि 20 दिसम्बर को वह अपने परिवार के साथ पदम श्री मार्बल फेक्ट्री मे बने कमरे मे रहता है। वह पदम श्री मार्बल फेक्ट्री मे ही पत्थर पॉलिश करने का ठेकेदारी का कार्य करता है। 10 दिसम्बर को सेठ मनीष लोढा उसे लेबर को मजदूरी चुकाने के लिए एक लाख रुपये नकद दिए थे। शाम करीब 8.50 बजे उसके पुराने परिचित रतन गमेती और उसके साथ 6-7 जने अन्य एक कार व बाईक पर आए और कमरे में घुसकर उसके व पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान पडोसी रोहित कुमार पुत्र सेमलाल बीच-बचाव करने आय तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने जमकर मारपीट कर कमरे मे रखे हुए एक लाख रूपए लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नारायण लाल पुत्र देवीलाल वेद निवासी कानपुर ने मामला दर्ज करवाया कि 19 दिसम्बर को सुबह वह वह अपनी स्टेशनरी व फोटो कोपी की दुकान जो कानपुर बस स्टैण्ड पर स्थित है वहां पर अपने बेटे दीपक के साथ बैठा था। इस दौरान अंजना वैद पत्नी भैरुलाल वैद, अखिलेश वैद एवं प्रीती वैद तीनो उसकी दुकान पर आए व गाली-गलौच करते हुये झगड़ा करने लगे एवं उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने लगे, जिससे उसकी दुकान का काउंटर गिर गया। आरोपियों ने उसे व उसके बेटे को खींचकर बाहर निकाला और मारपीट की। पत्थर मारने से हाथ की अंगुलियों चोंटे आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के हाथ से फोन छीन ले गए बदमाश
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने बाईक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ उसके हाथ से फोन छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर 4 निवासी तिलक मेहता ने मामला दर्ज करवाया कि वह विज्ञान विश्वविद्यालय का छात्र है और 14 दिसम्बर शाम 7.20 बजे वह घर जा रहा था। इस दौरान 3 बाईक सवार युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग गए। हिरणमगरी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने एसपी को रिपोर्ट दी और एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया।
शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट करने का मामला
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान के सेल्समेन ने एक युवक के खिलाफ मारपीट करने और जातिगत ेगालियां देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राहुल पुत्र रामेश्वर लाल खटीक निवासी झामरकोटडा कुराबड ने मामला दर्ज करवाया कि वह आरके सर्कल पर स्थित शराब की दुकान का संचालक है। 20 दिसम्बर को जितू माली निवासी देवाली रात को 10.50 मिनट पर दुकान का शटर बाहर से जोर से खटखटाया तो उसका साथी विशाल सालवी बाहर देखने गया। जितू माली उसे दबोच कर अंदर लेकर आया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान वह खाना लेने गया हुआ था। वह वापस आया तो वह उसे भी मारने लगा तथा जातिगत गालियाँ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरकारी विद्यालय से स्मार्ट टीवी चोरी
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय से अज्ञात चोर स्मार्ट टीवी चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार रा.उ.मा.विद्यालय ढावा के प्रधानाचार्य सत्यनारायण पुत्र अम्बालाल टेलर निवासी आई नाकोडा नगर 2 धाउजी की बावडी बेडवास ने मामला दर्ज करवाया कि स्थानीय विद्याालय से 20 दिसम्बर को रात्रि मे अज्ञात व्यक्तियो ने चोरी की गई। विद्यालय के स्मार्ट टी. वी. जिस कक्ष मे लगी हुई थी उसका नकुचा ताले सहित निकाल दिया और कमरे में से एक स्मार्ट टीवी, वाईफाई डोंगल व म्यूजिक सिस्टम चोरी कर ले गए।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौत
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जाफर खान (24) पुत्र हबीब खान निवासी बीड़ा खांजीपीर जो रात्रि को करीब 10.30 बजे उदियापोल से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में नटराज के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई चन्द्रभान सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




