सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक सूने मकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। परिवार हिमाचल घूमने गया हुआ है। यह पूरी घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार सौरभ ठाकुर पुत्र सोहनलाल ठाकुर निवासी श्रीजी विहार सविना खेड़ा जो अपने परिवार के साथ हिमाचल घूमने गए है।
रात्रि को करीब ढ़ाई बजे अज्ञात चोर इस मकान में कुंडा तोड़कर घुसे और अंदर घुसकर मकान में से अलमारी का ताला तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया और अलमारी से करीब 12 तोला सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात और हजारों रूपए की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जब पड़ोसियों ने जब मकान का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक को बताया और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मौका-मुआयना कर मामला दर्ज किया। इधर मकान मालिक भी चोरी की सूचना मिलने पर हिमाचल से रवाना गए है। इधर यह सारी घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें यह चेारी के बाद कंबल ओढ़े हुए जाते हुए नजर आ रहे थे।/
चौराहे पर खड़ा डम्पर चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ डम्पर चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सुन्दरलाल पुत्र खेमराज तेली निवासी बम्बोरा कुराबड हाल आमली चौराया प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास मे एक डम्पर है। 1 अक्टूबर को रात्री करीब 11 बजे पर लक्ष्मी डेयरी के पास आमली चौराया पर खड़ा किया और 2 अक्टूबर को सुबह 5.30 पर जाकर देखा तो डम्पर नही मिला। उसने अपने डम्पर को काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार को टक्कर मारने के बाद घर पर आकर मारपीट
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ कार को टक्कर मारने के बाद घर पर आकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पिंटू कुमार पुत्र ललित शर्मा निवासी पीपाड़ शहर जोधपुर हाल ब्लॉक सेक्टर 14 ने मामला दर्ज करवाया कि 1 अक्टूबर को रात करीब 9.45 बजे उसकी कार से उदियापोल से घर की तरफ जा रहा था। तभी चुंगी नाका मोड पर एक बाईक ने उसकी कार को टक्कर मार दी, जिसे टोकने पर उसने गाली-गलोच की और वह वहां से चला गया। जब वह अपने घर पर पहुँचा तो वह व्यक्ति अन्य तीन व्यक्तियों के साथ उसके घर पर झगडा करने आ गया। आरोपी ने उसके घर के बाहर मारपीट की, जिससे उसके सिर पर कान पर आंख पर चोटे आई। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रूम पार्टनर के खिलाफ चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक अपने रूम पार्टनर के खिलाफ उसकी बहन को बदनाम करने से रोकने पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नकुल सुथार पुत्र राजेन्द्र सुथार निवासी आदर्श नगर लिंक रोड कोतवाली डुंगरपुर हाल किरायेदार सेक्टर 3 100 फिट रोड हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि 2 अक्टूबर को करीब 12.30 बजे के आस-पास उसकी बहन नितल सुथार और उसके साथी मित्र कमलेश सालवी, विवेक मौर्य, विशाल शर्मा, आदम खण्डवाला सभी 100 फीट रोड पर स्थित नेचरल कैफे के बाहर चाय पीने के लिये बैठे हुए थे, उसी समय उसका रूम पार्टनर वैभव सोनी, भावेश शर्मा के साथ आया और आते ही भावेश शर्मा ने उसके पीछे से सिर पर जान से मारने की नीयत से चाक से वार कर दिया। वह वहां से भागने लगा तो वैभव सोनी, मुकेश बंजारा व शुभम ने उसे रोककर मारपीट की तथा मौके से मारपीट कर के भाग गए। 1 अक्टूबर को उसके तथा उसके रूम पार्टनर वैभव सौनी के बीच उसकी बहन को बदनाम करने की बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात को लेकर वैभव सोनी ने अपने मित्र के साथ मिलकर मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर प्रिंटर चोरी
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर सरकारी स्कूल से प्रिंटर चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलासिया के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरिश कुमार पुत्र पुंजा सालवी निवासी नगर पहाडा ने मामला दर्ज करवाया कि अज्ञात चोर प्रधानाचार्य कक्ष ताला चोर पिं्रटर ले गए व कम्प्यूटर नल के पास छोड़ कर गए। जाते समय चोर अन्य सामग्री अस्त-व्यस्त कि व दो नल भी तोडकर ले गए। सुबह पर सफाई कर्मचारी व स्टॉफ के आने के बाद पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किराणे की दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी किराणे की दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अमृतलाल पुत्र दल कलाल निवासी सडा ने मामला दर्ज करवाया कि फलासिया पानी सिंघाडा निचली सिगरी रोड़ पर किराणा की दुकान करता है। उसकी मेरी दुकान 23 सितम्बर को सायं 7 बजे लॉक कर मे अपने घर चला गया था। दूसरे दिन आकर दुकान खोली तो पता लगा की उसकी दुकान में चोरी हुई है। चोरों ने पीछे से सीढ़ी लगाकर खिड़की से घुसकर चोरी कर ली। चोरों ने दकान के अन्दर गल्ले में पड़े 20 से 25 हजार रूपए नकद एवं तेल के डब्बे, तेल की बोतल, बिस्किट के कार्टून सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।