असली मालिक के स्थान पर फर्जी को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने मुम्बई में रहकर काम कर रहे एक व्यक्ति के स्थान पर फर्जी व्यक्ति खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने में खरीददार सहित दो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ज्ञानचंद कोठारी पुत्र मुलचंद कोठारी निवासी चारभुजा रोड़ आमेट हाल विंग शंखेश्वर दर्शन बिल्डिंग सेठ मोतीशाह लेन मझगांव टेलिफोन एक्सचेंज के पीछे मझगांव मुम्बई ने भवानीसिंह मेड़तिया पुत्र नारायणसिंह मेडतिया निवासी सेक्टर 13 एमपी कॉलोनी उदयपुर, लखन पुत्र राजु घावरी निवासी अम्बामाता पुलिस थाने के पीछे, गोपालसिंह पुत्र रामजतन चौहान निवासी फतहपुरा चौराया और एक फर्जी ज्ञानचंद कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने जगत पुत्र राजेन्द्रसिंह मेहता निवासी कोलपोल सोना सेहरी से एक 1995 में कृषि भूमि क्रय की है जो कि तत्कालीन राजस्व ग्राम चिकलवास हाल हाथीधरा बड़गांव में है।
जिसमें उसका 1/23वां हक हिस्सा है। इसके बाद वह लम्बे अर्से से मुम्बई में रोजगार के लिए गया हुआ था, जिसका भूमाफियाओं ने नाजायज लाभ उठाकर उसके हक की कृषि भूमि का आरोपियों ने फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज बनाकर 2019 को बेच दिया। विक्रय पत्र में उसका फोटो लगा था। उस व्यक्ति ने प्रार्थी के नाम के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा किए है, जिससे वह नहीं जानता है। इसमें भवानीसिंह मेडतिया ने जमीन खरीदी है। जिसमेें लखन घावरी एवं गोपालसिंह चौहान ने फर्जी तथाकथित ज्ञानचंद की पहचान की है।
इस फजीं एवं कुटरचित विक्रय पत्र में प्रार्थी के हक की भूमि के दो भूखण्ड केशवनगर में होना बताकर आरोपी भवानीसिंह आरोपियों ने विक्रय कर दिए, जिसकी पहचान आरोपी लखन घावरी और गोपाल सिंह ने की गई। पीड़ित की ओर से रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर भवानीसिंह मेड़तिया पुत्र नारायणसिंह मेडतिया निवासी सेक्टर 13 एमपी कॉलोनी हाल टीबी हॉस्पीटल के पीछे उदयपुर, लखन पुत्र राजु घावरी निवासी अम्बामाता पुलिस थाने के पीछे को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
चौकीदार के साथ मारपीट करने में तीन गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक स्क्रेप के गोदाम के चौकीदार के साथ मारपीट करने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार राम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी देवगढ राजसंमद हाल उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह दो वर्ष से जय जोगणिया माता स्क्रेप के गोदाम पर चौकीदार का काम करता है। उसे 5-6 दिन से सूरज, पंकज, कान्हा जो कि हमारे गोदाम के पास सीमेन्ट के गोदाम पर काम करते है एवं बिहार के रहने वाले है और इससे रूपयो की मांग करते है। शराब व खाने के लिये उसे डराते है। 22 की रात्रि को आरोपी आए और उससे रूपयों की मांग कर उसके साथ पत्थरव लोहे की राड से मारा एवं गोदाम मे लगे ताले को तोडने की कोशिश की। उसने इनको रोकने की कोशिश करी तो उसका हाथ तोड दिया। बाद में उसे अचेतावस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मादड़ी में रोड़ नम्बर पांच पर बिरला सीमेंट के गोदाम के चौकीदार और सूरज सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी महूगूलावली बसेडी धोलपुर, कान्हा पुत्र राधेश्याम सिकरवार निवासी तालकापुरा अयेला सैया खेरागढ आगरा उतरप्रदेश, पंकज पुत्र पूनमचन्द मीणा निवासी मुंड कोसिया फलासिया उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।
टीएसी सदस्य पंड्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उदयपुर। राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद के सदस्य एवं उदयपुर के पूर्व जिला उप प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पत्रकारों को आवंटित भूखंडों को पुरानी आवंटित दर पर ही दिलवाने के लिए अनुरोध किया है।
लक्ष्मीनारायण पंड्या ने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के तहत 102 पत्रकारों को 2012 में 1.45 लाख रूपए में भूखण्ड आवंटन के राज्य सरकार के निर्देश पर नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा किए गए थे परंतु यह आवंटन प्रकरण न्यायालय में जाने से उस समय पत्रकारों को आवंटित भूखण्ड नहीं मिल पाये थे। अब राज्य सरकार द्वारा उन पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन के निर्देश पर नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा आवंटन आदेश किए गए हैं परंतु आवंटन दर राशि 6 लाख 89 हजार 100 रुपए के साथ 3 लाख 50 हजार रूपए एकमुश्त लीज राशि जमा करना होगा। पंजीकरण शुल्क लगभग 70 हजार रूपए होने का अनुमान है।
इस तरह से कुल 11.10 लाख रुपए अल्प वेतन भोगी पत्रकारों के लिए जमा कराना बहुत कठिन बताते हुए पंड्या ने मुख्यमंत्री से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ अल्प वेतन भोगी पत्रकारों को विशेष राहत देते हुए पुरानी आवंटित दर पर ही भूखण्ड दिलाने के लिए आग्रह किया। पंड्या ने यह भी बताया कि ये अल्प वेतन भोगी पत्रकार अस्थाई कर्मी होने से इन्हें बैंक ऋण मिलने मे भी कठिनाई रहती हैं, साथ ही इन्हें आवंटित भूखंड पर भवन निर्माण भी करना होगा। वर्तमान में पत्रकार विषम आर्थिक परिस्थितियों से संघर्ष कर रहे हैं, इनके लिए विशेष राहत देने की मांग की है।
भुवाणा में करंट लगने से मरे इंटरनेट कर्मचारी का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थानाक्षेत्र करंट लगने से मरे एक नेट कंपनी के कर्मचारी का मामला 21 लाख रूपए मुआवजा तय होने पर निपटा है। साथ ही राज्य सरकार से नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। समझौता होने के बाद भी मृतक के परिजन और समाज के लोग कंपनी द्वारा पैसा ऑन लाईन ट्रांसफर करने पर अड़े है। समाज के लोगों का आरोप है कि पूर्व में लोगों के साथ हादसे हुए जिनमें कंपनी ने आश्वासन दिया पर मुआवजा नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वीबों इंटरनेट प्राईवेट लिमिटेड़ कंपनी में काम करने वाला युवक गजेन्द्र (25) पुत्र मानाराम पटेल निवासी चारभुजा खेमपुरा शुक्रवार को इस कंपनी को नेट संबंधी आई शिकायत के निवारण के लिए भुवाणा में एक डीपी के पास काम कर रहा था। इस दौरान अचानक लाईन से छू जाने से करंट आने से यह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया। साथी इसे तत्काल चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुर्दाधर के बाहर मृतक के परिजन और रिश्तेदार एकत्रित हो गए। समाज जनों ने आरोप लगाया कि कंपनी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करवाती और मनमाने समय पर काम करवाती र्है।
मृतक के परिजन और समाजजन 1 करोड़ रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ गए और शुक्रवार को शव उठाने से इंकार कर दिया। शनिवार सुबह एक बार फिर से समाज जनों और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता शुरू हुई। समाज की ओर से आरएलपी के उदयलाल डांगी, कांग्रेस नेता गेहरीलाल डांगी के साथ-साथ ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, स्थानीय पार्षद वेणीराम सालवी सहित समाजजनों के प्रतिनिधियों ने कंपनी से बात की। बातचीत में 50 लाख रूपए पर परिजन अड़ गए पर कंपनी ने 50 लाख रूपए देने से इंकार कर दिया।
बाद में फिर से वार्ता का दूसरा दौर चला, जिसमेें 21 लाख रूपए पर सहमति बनी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से भी नियमानुसार सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया गया। समाजजन कंपनी द्वारा पैसा मृतक के परिजनों के खाते में ट्रांसफर करवाने पर अड़ गए। इधर उदयपुर में इस कंपनी का काम देखने वाले मोहन डांगी ने कंपनी की ओर से चैक आने तक अपना चैक देने के लिए कहा तो समाज जनों ने मना कर दिया। समाजजनों का आरोप है पूर्व में भी इस तरह से कर्मचारियों के साथ हादसा हो चुका है, लेकिन कंपनी ने पैसा नहीं दिया। इसी कारण समाज के लोग कंपनी की ओर से पहले पैसा ट्रांसफर करवाने पर अड़े है। मोर्चरी में परिजन व समाजजन बैठे है।
युवक ने किराए के कमरे पर फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने किराए के कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मदनलाल (26) पुत्र गोविन्द लाल भाट निवासी चुन्दी देवगढ़ राजसमंद हाल बेड़वास ने अपने किराए के कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के मकान मालिक ने इसे लटका देखा तो पुलिस को बताया, जिस पर थाने से जाब्ता आया और दरवाजा तोड़कर इसे बाहर निकाला। मृतक के परिजनों के शनिवार को आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
भुपालपुरा में एक फ्लैट में मिले पांच दिन पुराने युवती के शव का मामला
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में मिले एक युवती का पांच दिन पुराना शव मिला। मृतका परिवार से मनमुटाव के कारण अलग रहती थी और जिस कॉम्पलेक्स में रहती थी, उसमें भी किसी भी सम्पर्क में नही थी।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि जोधपुर डेयरी के पीछे मेवाड़ कॉम्पलेक्स के फ्लैट नम्बर 102 में एक युवती तेजस्मिति शर्मा (37) पुत्री जगदीश शर्मा रहती थी।
पिछले चार-पांच दिनों से यह युवती फ्लैट से बाहर नहीं निकली थी और शुक्रवार को फ्लैट के अंदर से बदबू आने पर इसी कॉम्पलेक्स में रहने वाले डॉ बडजात्या ने पुलिस को बताया। जिस पर मौके पर थानाधिकारी जाब्ते के साथ पहुंचे। थानाधिकारी ने हिंतावाला कॉम्पलेक्स में रहने वाले युवती के पिता जगदीश शर्मा को फोन कर बुलाया। पिता के आनेे के बाद फ्लैट का दरवाजा तोडकर अंदर जाकर देखा तो अंदर युवती का शव फर्श पर पड़ा है और सड़ने की कगार पर आ गया था। पुलिस ने शव को उठाकर मोर्चरी में रखवाया।
पूछताछ में मृतका तेजस्मिति शर्मा के पिता जगदीश शर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री और परिवार के बीच मनमुटाव चल रहा था और इसी कारण यह युवती फ्लैट में अकेली रहती थी। करीब ढ़ाई साल से पिता के सम्पर्क में नहीं थी। पुलिस के अनुसार यह फ्लैट जगदीश शर्मा का है। यह युवती पहले दिल्ली में पढ़ाई करती थी और वर्तमान में कुछ नहीं कर पा रही थी। इसके खर्चे का पैसा भी इसका पिता ही भेजता है। यह युवती जिस कॉम्पलैक्स में रहती थी वहां पर भी उसका किसी से मित्रता नहीं थी और ज्यादा लोगों से मिलती-जुलती नहीं थी। शनिवार को थानाधिकारी की उपस्थिति में मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घर के बाहर फायरिंग करने में दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने एक युवक के घर पर जाकर फायरिंग करने में दो हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार भुपेन्द्र सिंह पुत्र बाघसिंह भाटी निवासी सरे सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि व दीपक मेनारिया एवं किशन मेनारिया जो सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर है इन लोगों ने उससे पैसों की मांग को लेकर मारपीट कर पैसो की मांग की, परन्तु उसने डर की वजह रिपार्ट नही दर्ज करवाई। 7 जनवरी की रात्रि को 2.30 बजे इन दोनों ने उसके सरे आकर फायरिंग कर दी। वह और पिताजी बाहर निकले तो दोनेां मौके से भाग गए। फायरिग की हई गोली के खाली खोके मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में दीपक मेनारिया और किशनकांत उर्फ किशनलाल मेनारिया निवासी चिरवा को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण की जमीन पर कब्जा करने का मामला
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ उसकी जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शंकर पुत्र देवा गमेती निवासी नया खेड़ा नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर के पीछे उसकी जमीन स्थित है जिस पर वर्षों से उसका कब्जा है। करीब साल भर पहले नटवर लाल की पत्नी आई ने कब्जा कर रहना शुरू कर दिया। उसके साथ रिजवाना पत्नी आजम खां निवासी उदयपुर और नया खेडा निवासी अखिलेश भी आए और जातिगत गालियां देकर भगा दिया। अब वह जब भी अपनी जमीन पर जाते है तो गाली-गलौच करते है। अभी छ: 6 महिने पहले इन सभी ने जमीन पर 3 कमरे बना लिए र्है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरसीए की प्रयोगशाला से सामान चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में आरसीए के सुरक्षा अधिकारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रयोगशाला का ताला तोड़कर सामान चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सुरक्षा अधिकारी आरसीए कैलाश दान पुत्र जोरावर सिंह चारण निवासी सेदरिया गदा एंदला पाली ने मामल दर्ज करवाया कि 20 सितम्बर को जब 3 बजे हमारे प्रयोगशाला कर्मचारी श्रीमान किशन सिंह ने उसे ताला टूटने की जानकारी दी। जब प्रयोगशाला का मौका-मुआयना किया गया तो इस परिसर से एक मोटर, एक पोटेवल आटोक्लेव जो की 1983 का खरीदा था वह गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
16 वर्षीय किशोरी से घर से लापता
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार देवेन्द्र राव पुत्र विजयलाल राव निवासी आपणी ढाणी प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री सेजल कुमारी राव (16) जो कक्ष 9वीं मे पढाई कर रही है जो 22 सितम्बर को सुबह 6.30 बजे बिना बताए घर से चली गई, जिस पर उसने अपनी पुत्री को तलाश किया पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।