एमबी चिकित्सालय में खड़ी टवेरा कार चोरी
उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ एमबी चिकित्सालय की पार्किंग में खड़ी टवेरा कार को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रणछोड पुरी पुत्र शंभूपुरी गोस्वामी निवासी बापू बस्ती देलवाडा माउंट आबू सिरोही ने मामला दर्ज करवाया कि 7 दिसम्बर को उसने अपनी पत्नी नर्बदा देवी के नाम एक टवेरा कार को एमबी हॉस्पीटल उदयपुर परिसर कैंसर सुपर स्पेसलिटी वार्ड के बाहर पार्किंग में खडी कर आईसीयू वार्ड में गया था। वापस आज सवेरे करीब 3 बजे आकर देखा तो गाडी उस स्थान पर नहीं थी जहां पर उसने पार्क की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ पिता के घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आशीष भटनागर पुत्र एसपी भटनागर निवासी गोकुल विलेज तितरड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका मकान गोकुल विलेज तितरड़ी में है। जिसका 7-8 दिसम्बर की रात्रि को 1.45 पर चोरी की घटना हुइै। जिसमें नकद, चांदी के बर्तन व सोने की अंगूठी चोरी हुई है। यह मकान उसके पिता एसपी भटनागर का है जो 6 दिसम्बर को मेडिकल चांज के लिए दिल्ली गए हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वृद्धा के नाक की नथ खींचकर ले गए दो बदमाश
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बाईक सवार बदमाशों के खिलाफ उसकी माता के नाक से नथ खींचकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रामलाल पुत्र दल्लीचन्द्र डांगी निवासी कानपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी माता अमरी बाई 7 दिसम्बर को दिन मे लगभग 3.15 से 4 बजे को उसके घर से खेत जा रही थी। वार्ड 6 की मुख्य आबादी के रास्ते पर बाईक पर 2 युवक आए। बाईक पर से एक युवक उतर कर आया और उसकी माता के नाक में पहनी नथ खींचकर लेकर बाईक वापस बैठ कर भाग गया। नथ खींचने से उसकी माता की नाक पर भारी चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का मामला
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार चतरसिंह पुत्र भवरसिंह निवासी देव स्थान मादड़ी सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह सुबह करीबन 8 बजे अपने ऑफिस कमोल रोड पर देवस्थान मादडी ऑफिस पर गया, जहाँ जाकर उसने देखा कि उसके एक डम्पर दो ट्रेक्टर एवं एक जेसीसी खडी थी एवं सभी वाहनों के डीजल के लॉक टुटे हुए थे। रात्री मे किसी अज्ञात चोरो ने उसके सभी वाहनों के लॉक तोड़कर सभी वाहनो से डीजल चोरी कर दिया जो करीबन 200 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल गई 15 वर्षीय किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्कूल गई एक किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार जयन्तिलाल पुत्र रामलाल मीणानिवासी डिंगलाई गुमानपुरा ढेलाणा कल्याणपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी दिपीका कुमारी (15) 5 दिसम्ब को प्रात: 10 बजे स्कूल डे्रस पहन तैयार होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा जाने के लिये निकली थी, जो आज तक घर पर वापस नही लौटी है। उसने अपनी बेटी दीपीका की अपने रिश्तेदारो में काफी तलाश की लेकिन कोई पता नही चल पा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर पंप पर तोड़फोड़ करने में तीन गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने बोतल में पैट्रोल नहीं देने पर पैट्रोल पंप पर जाकर सैल्समेन से मारपीट करने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रामपुरा चौराहे पर स्थित कन्हैया फिलिंग स्टेशन नामक पैट्रोल पंप पर एक 15 साल का बच्चा बोतल में पैट्रोल लेने के लिए गया, जहां पर पैट्रोल पंप सेल्समैन ने बोतल में पैट्रोल देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह किशोर यहां पर सेल्समैन को धमकाते हुए चला गया। कुछ देर बाद कुछ लोग इस पैट्रोल पंप पर आए और तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। इसके बाद रामपुरा व्यापार संघ और मल्लातलाई व्यापार संघ ने इस घटना का विरोध किया और थाने में जाकर रिपोर्ट दी। थाने में जगदीश पुत्र नारायण लाल मेघवाल निवासी हॉस्पीटल रोङ मेघवालों का मोहल्ला नाई ने मामला दर्ज करवाया कि 6 दिसम्बर शाम 7 बजे कुछ व्यक्ति पेट्रोल पम्प कन्हैया फिलिंग स्टेशन रामपुरा चौराहा पर बोतल मे पेट्रोल भरवाने आए।
उसके द्वारा मना करने पर उसे जातिगत गालियां दी और पुन: समझाने पर उसे चाकू मारने की धमकी दी और मारने की कोशिश की। इस पर पम्प के दूसरे स्टाफ बीच-बचाव करने लगे एवं हाथापाई की स्थिति बन गई। बात खत्म होने पर एवं आपसी समझाईश के बाद वे चले गए। वापस थोङी देर बाद लगभग 25 से 30 व्यक्ति एवं महिलाएं पम्प पर हमला बोल दिया। सारे स्टाफ को डंडो से एवं पम्प पर रखे अग्रिशमन उपकरणों से मारपीट शुरू कर दी और पम्प पर रखे उपकरणो एवं प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाया, जिसमे ऑफिस को क्षति पहुंचाई और दरवाजा तोङ दिया। मारपीट मे स्टाफ परिक्षित गुर्जर एवं नारायण व उसे भी गंभीर चोट आई।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए मोहम्मद शफी पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी सज्जन नगर ए ब्लॉक अम्बामाता, मोहम्मद अबुबकर पुत्र मांगू खान निवासी आजाद नगर सज्जनगढ रोङ अम्बामाता और शहजाद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी जमजम सोसायटी ईडर सांबरकांठा गुजरात को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पिकअप चोरी करने में एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के मावली थाना पुलिस ने एक पिकअप को चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार महेश कुमार पुत्र जगवीरसिहं निवासी कासोट डींग भरतपुर ने 3 जुलाई मामला दर्ज करवाया कि लगभग 12.50 मावली चौराहे के पास यूनिक कोचिंग के पास वाली गली में गाड़ी खड़ी की थी। उसने अपनी पिकअप को मिलने वाले प्रेमचंद निवासी मावली चौराहे के पास के घर के बाहर खड़ी की थी। जिसे सुबह उठकर देखा तो गायब थी। आस-पास कैमरा चैक किया तो उसकी पिकअप को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच करते हुए किशनलाल पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी भोपा की भागल खेडलिया खमनोर को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
बर्थडे पार्टी से लौट रहे सायरा उपप्रधान की दुर्घटना में मौत
उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे सायरा उपप्रधान की कार अनियंत्रित होकर रांग साईड चली गई और एक टैंकर से टक्कर हो गई, जिससे उपप्रधान की मौत हो गई। घटना के बाद मोर्चरी के बाहर काफी संख्या में कांग्रेस नेता एकत्रित हो गई।
पुलिस के अनुसार सायरा पंचायत समिति के उपप्रधान भारत सिंह (45) पुत्र आनंद सिंह निवासी बरवाड़ा सायरा जो कांग्रेस सत्येन्द्र सिंह राणावत की बर्थडे पार्टी में गोगुन्दा गए थे और वहां से रात्रि को करीब 12 बजे पुन: उदयपुर में अपने घर की ओर रवाना हुए थे।
गोगुन्दा से 3-4 किलोमीटर आगे निकले ही थे कि इनकी कार रांग साईड पर चली गई और सामने से आ रहे एक टैंकर से टकरा गई, जिससे कार आगे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस दौरान किसी ने इस बारे में पार्टी कर रहे अन्य लोगों को बताया, जिस पर सभी भागकर वहां पर आए और इसे कार से निकालकर एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। इस घटना का जब सुबह कांग्रेस नेताओं का पता चला तो मोर्चरी के बाहर कांग्रेस नेताओं का जमावाड़ा लग गया। सुबह गोगुन्दा थानाधिकारी शैतान सिंह भी उदयपुर आए। परिजनों के आने पर एएसआई गोपाल सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
उपचार के दौरान मरे अधेड़ का लावारिस अंतिम संस्कार
उदयपुर। शहर के एमबी चिकित्सालय में बीमार अवस्था में पड़ा मिले एक अज्ञात की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का लावारिस अंतिम संस्कार करवाया गया।
पुलिस के अनुसार गत दिनों एमबी चिकित्सालय में एक अधेड़ बीमारी की अवस्था में पड़ा मिला था, जिसे एमबी चिकित्सालय में भ्रर्ती करवाया गया था। यह 22 दिनों से आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रहा था, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसका शव मोर्चरी में रखवाया गया। जिसके परिजनों के नहीं मिलने पर उसका पोस्टमार्टम करवा कर बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान के सुपुर्द किया, जिसका लावारिस अंतिम संस्कार करवाया गया।
भ्रूण का भी अंतिम संस्कार
इसी तरह गत दिनों एमबी चिकित्सालय मेें जनाना चिकित्सालय के कोटेज एवं सोनोग्राफी के पास नाली में एक 4-5 माह का भू्रण पडा हुआ मिला। भ्रूण को मोर्चरी में रखवाया गया, जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम करवा बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान के सुपुर्द किया, जिसका अंतिम संस्कार किया गया।