Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन 28 सितंबर : शनि मंदिर से चांदी, हैड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

हैड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
उदयपुर। शहर के सविना थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई, जिसका पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Banner

पुलिस के अनुसार फतेहसिंह (41) पुत्र मोहन सिंह निवासी चांदपोल जो सविना थाने में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। यह बुधवार रात्रि 11 बजे तक ऑन ड्यूटी पर थे, वहां से रात्रि को अपने घर पर गए। सुबह 7 बजे उठे और चाय पीने के साथ अखबार पड़ रहे थे। इसी दौरान इसकी तबीयत खराब होने पर इसे निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान हैड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई जोरावर सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसका पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

करंट लगने से युवक की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थानाक्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार महेन्द्र (19) पुत्र नवा गमेती निवासी धूणीमाता डांगियों की पंचोली जो अपने एक साथी के साथ हाईवे पर लघुशंका करने के लिए गया था। जहां पर ट्रांसफर्मर से करंट लगने से यह नीचे गिर पड़ा। जिस पर उसके साथी ने परिजनों को बताया। परिजन मौके पर गए और शव को उठाकर चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल अमर सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

घर के बाहर से ट्रेक्टर चोरी
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में घर के बाहर से अज्ञात चोर ट्रेक्टर चोरी कर ले गया।

पुलिस के अनुसार मांगीलाल पुत्र जालू गुर्जर निवासी बोखाडा सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 24 सितम्बर को शाम 7 बजे उसका ट्रेक्टर घर के पीछे बाले दरवाजे के पास रोड़ की साइड मे खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो ट्रेक्टर गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी को अपहरण कर ले गया युवक
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक किशोरी को एक युवक अपहरण कर ले गया।
पुलिस के अनुसार दिनेश पुत्र थाणा मीणा निवासी कच्ची बस्ती ऋषदेव ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री रोनिका मीणा (16) अपने घर ही थी। 17 सितम्बर को रात को समय 10 बजे वंशराज पुत्र राकेश कलासुआ निवासी भाउवा आया और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपनी बाईक पर बिठा कर ले भागा है। रात 10 बजे वह घर पर आया और पुत्री नहीं दिखी तो तलाशा पर उसका पता नहीं चला। रोनिका जाने से पहले पड़ोसी अंकुर भोई, रिकेश दोनों से रूपये घर से व 4000 रूपए व कपड़े व किताबे लेकर चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी का अपहरण
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक किशोरी को एक युवक भगाकर ले गया।
पुलिस के अनुसार लालाराम पुत्र पूनाजी निवासी डाकनकोटडा फला आरिया का फला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ मेहमान जा रहे थे। रास्ते मेें उसे छोटी लड़की ने फोन कहा कि सुशीला को एक युवक भगाकर ले गया है। वह घर पर आया और पता किया तो पता चला कि वो लडका काया गांव निवासी अनिल पुत्र रतना मीणा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक भगाकर ले गया किशोरी को
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भैरूलाल पुत्र अर्जनलाल मीणा निवासी गरनाला फला चौकी ऋषभदेव ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी लडकी रविना (16) को अम्बामाता घाटी स्कूल मे रखने के लिए आया था। यहां पर वह टीचर का इंतजार कर रहा था। इस दौरान आरोपी हाजाराम पुत्र रामा निवासी गरनाला अपने साथी के साथ आया और उसे भगाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर बाईक लूटी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन युवकों के खिलाफ अपने आप को फाईनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर बाईक लूट ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पूना पुत्र फौजा दोजा निवासी मांसिंगपुरा बागपुरा झाडोल ने एसपी केे समक्ष उपस्थित होकर परिवाद दिया कि 27 अगस्त को सविना में कारखाने का कार्य कर रहा था। तभी उसके पास तीन लोग आये और उन्होंने कहा कि तुम्हारी गाडी की किश्ते बकाया है। इसलिए उसकी मोटरसाइकिल उठा कर ले जा रहे हैं। उसने मना किया गया कि कोई किश्ते बकाया नही है और वह फाइनेन्स कम्पनी में आकर हिसाब देखेगा। तीनों लोग नहीं माने और जबरदस्ती उसकी बाईक लूट कर ले गए। उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे जातिगत गालियां भी दी। पीड़ित ने सविना थाना क्षेत्र में भी रिपोर्ट दी पर मामला दर्ज नहीं किया गया, जिस पर उसने एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शनि मंदिर से चांदी के छत्र व अन्य सामान चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शनि मंदिर से अज्ञात चोर चांदी का छत्र और नकदी चोरी कर ले गया।
पुलिस के अनुसार कमलेश जोशी पुत्र नेमीचन्द जोशी निवासी शनि मंदिर भोईवाडा रेल्वे फाटक खेमपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि 27 सितम्बर शनि महाराज मन्दिर रेल्वे फाटक के पास रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति साइड की खिडकी से अन्दर घुस कर मंदिर से शनि महाराज का चांदी का छत्र, दो तांबे के लोटे, एक मोबाईल, एवं एक बेग जिसमे 4 हजार रूपए थे, चोरी कर ले गया। मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसमें चोरी करने आए चोर का विडियों कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापरवाही से हुई दुर्घटना में अधेड़ मरा, साथी ने थाने में दी झूठी रिपोर्ट
उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ लापरवाही से बाईक चलाकर दुर्घटना में उसके पति मौत होने व बाद में थाने में झूठी रिपोर्ट देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गंगा बाई पत्नी स्व. खेमराज ब्राह्मण निवासी मवानी की भागल घाटा कोयल केलवाडा राजसमन्द ने मामला दर्ज करवाया कि गेहरीलाल पुत्र देवीलाल निवासी भवानी की भागल घाटा कोयल केलवाडा राजसमन्द हाल चुंगीनाका एयरपोर्ट रोड़ एसएन कॉम्पलेक्स के सामने प्रतापनगर उसका पति अहमदाबाद में रहकर कुक का काम करता था। उसका एक बेटा कपिल उदयपुर में पढ़ाई करता है और वही किराए के मकान में रहता है। उसके कभी-कभी उसकी देखभाल के लिये उदयपुर-अहमदाबाद से आते रहते हैं। 15 मई को उसके पति अहमदाबाद से उदयपुर आए थे और वहां करीबन 7-8 दिन उसके पुत्र के साथ रहे।

इस दौरान 23 मई को गेहरीलाल उसके पति को किसी प्रोग्राम में भूताला ले गया और रात्रि को दोनों भूताला में ही रहे उसके पश्चात अगले दिन 24 मई को वह भूताला से वापस उदयपुर के लिए निकले। इस दौरान रास्तें में एक्सीडेन्ट होने से उसके पति खेमराज की मुत्य हो गई। उसके शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया वे गांव से उदयपुर आए। घटना के एक माह बाद गेहरीलाल से सम्पर्क किया और पूछा कि उसके पति का किससे एक्सीडेंट हुआ है तो आरोपी गेहरीलाल ने कहा किवह उसके पति का क्लेम दिलवा देगा। 27 जून को वह मृतक की पत्नी गंगाबाई व बड़े पुत्र प्रदीप को गोगुन्दा थाना लेकर गया और दोनो को थाने के बाहर बैठा दिया और खुद थाने में चला गया। रिपोर्ट देने के बाद आरोपी ने विश्वास दिलाया कि 5-6 महिने में क्लेम मिल जायेगा। रिपोर्ट देने के कुछ दिन पश्चात उसके पुत्र प्रदीप ने पता लगाया कि एक्सीडेन्ट होने के बद खेमराज के साथ क्या हुआ था।

वह गोगुन्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गया, वहाँ उसे भरत एम्बुलेन्स वाला मिला उसने बताया कि एक्सीडेन्ट 24 मई को करीबन 2 बजे हो गया था एक्सीडेन्ट होने के पश्चात जब वह एम्बुलेंस वाला मौके पर पहुंचा तो उसके पिता के साथ एक आदमी और था यह उसके पिता को एम्ब्लेन्स में लावारिश अवस्था में छोड़कर वहाँ से भाग गया। एक्सीडेन्ट होने से उसके पति पति की हालत बहुत गम्भीर थी तो भी आरोपी ने उन्हें सूचना तक नहीं दी। आरोपी ने जो रिपोर्ट गोगुन्दा थाने में दी थी उसमतें लिखा कि बाईक पत्थर से टकरा गई और खेमराज नीचे गिर गए, जिससे उनके सर में चोट आई और मृत्यु हो गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने लापरवाही से वाहन चलाया है, जिससे बाईक टकराई है और उसके पति की मृत्यु हो गई। आरोपी ने क्लेम की राशी ना देनी पड़े इसके लिए झूठी रिपेार्ट लिखवाई। इस पर पीड़िता गंगाबाई व उसका पुत्र प्रदीप आरोपी की होटल पर उदयपुर गए और उससे कहा कि उसने झूठी रिपोर्ट दी है तो आरोपी ने दोनों को धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाईक सवार दो युवकों से मारपीट करने की तीन युवक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की नाई थाना पुलिस ने बाईक सवार दो युवकों के साथ मारपीट करने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रंगलाल पुत्र नानाराम मीणा निवासी बाघपुरा फलां खाडिया बाघपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि 9 अप्रैल को वह और मगना लाल पुत्र रामा मीणा बाईक से उदयपुर से बाघपुरा जा रहे थे कि करीब 4 बजे खेरिया घाटा में तीन बाईक पर 6-7 व्यक्ति बाईक लेकर आए और उन्हें रोकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उनके साथ पुरानी रंजिश के चलते ल_ और तलवार से राहुल पुत्र सरदार मल निवासी मानसिनपुरा बाघपुरा व दिनेश, सुरेश, हिरालाल, प्रभूलाल व अन्य व्यक्तियों ने मारपीट की हैं। राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में राहुल पुत्र सरदार मराला निवासी मानसिंहपुरा बाघपुरा, हिरालाल पुत्र रामलाल मीणा निवासी गोदाणा फलां नया रेट झाडोल, प्रभूलाल पुत्र देवीलाल मीणा निवासी गोदाणा फलां नया रेट झाडोल को गिरफ्तार किया है।

दादा को धोखे में रखकर पॉवर ऑफ अटार्नी करवाकर जमीन अन्य को बेचने में पोता सहित तीन गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में दादा को धोखे में रखकर पॉवर अटार्नी कराकर सारी जमीन किसी अन्य के नाम करवाने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार काउवा मीणा पुत्र स्व. भैरा मीणा निवासी डाकनकोटडा ने राज पुत्र गोपाल मीणा निवासी डाकनकोटड़ा, प्रकाश पुत्र रूपलाल गमेती निवासी भेवड़ी फलां डाकन कोटड़ा, लोकेश पुत्र चोगालाल मेघवाल निवासी जगत उदयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी कृषि भूमि जो डाकन कोटडा में है। उसका पोता राज मीणा दो माह पूर्व उसके पास आया है और उससे कहा कि उसके उपर कर्जा हो गया अपनी जमीन में कुछ बेच देते है, जो उसके पिता के हिस्से में आने वाली जमीन के हिस्से में कम हो जाएगी।

27 दिसम्बर को राज उसके पास आया और उसे बड़गांव ले गया जहां पर उसने स्टाम्प खरीदवाए और उसे उन स्टाम्प पर अपने अंगूठा लगवाए। राजू ने कहा कि वह जमीन मे से 300 एयर जमीन बेच रहे है, जिससे उसका सारा कर्जा उतर जाएगा। इस सारे मामले की जानकारी उसने अपने तीनो पुत्रों श्यामलाल, गोपाल एवं मांगीलाल को दी तो उन्होंने दस्तावेज निकलवाए और जानकारी जुटाई तो पता चला कि राजू, लोकेश मेघवाल और प्रकाश मीणा ने मिलकर उससे 500 रूपये के स्टाम्प पर उससे पॉवर ऑफ एटोर्नी करवा दी और उसकी जमीन की स्टाम्प पर विक्रय इकरार कर दिया।

इस पॉवर ऑफ अटार्नी के जरिये लोकेश मेघवाल ने उसके हक की सम्पूर्ण जमीन देव प्रसाद कलासुआ पुत्र दौलतराम मीणा निवासी बेलवडी घोड़ी के नाम पर करवा दी है। राजू मीणा, लोकेश मेघवाल एवं प्रकाश मीणा ने उसे धोखे में रखकर उसकी सारी जमीन को खुर्द-बुर्द कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए लोकेश मेघवाल पुत्र स्व. छोगालाल मेघवाल निवासी जगत कुराबड हाल यूआईटी कॉलोनी पुरोहितों की मादडी प्रतापनगर, प्रकाश मीणा पुत्र रूपलाल मीणा निवासी खेरा खेत फाई रिंग रोड डाकन कोटडा सवीना, राजू पुत्र गोपाल मीणा निवासी खेडवा फलां डाकन कोटड़ा सवीना को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.