दुकान मालिक के खिलाफ किराएदार ने करवाया धोखाधड़ी का मामला
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक दुकान मालिक के खिलाफ गिरवी रखी दुकान को खाली करने के एवज में चैक देने जिसके अनादरित होने और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार चिराग पुत्र अनिल कालरा निवासी ई ब्लॉक सेक्टर 14 हुडको कॉलोनी ने ललित कुमार पुत्र डालचंद जैन निवासी डी ब्लॉक सेक्टर 14 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 7 अप्रैल 2022 को एक दुकान उसने 4 लाख रूपए में पांच वर्ष के लिए रहन रखी थी। इस राशि को उसने नकद दिए। आरोपी ने उससे कहा कि वह अपना मकान भी बेच रहा है और 5 माह में उसे रहन राशि देकर आपसे दुकान का कब्जा प्राप्त कर लेगा। जिसका एग्रीमेंट भी किया। इसके एवज में आरोपी ने उसे चार लाख रूपए का चैक दिया। उसने चैक को बैंक में पेश किया तो अनादरित हो गया। इस पर उसने आरोपी को इस बारे में बताया तो अरोपी ने उसे धमकाया और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो के खिलाफ उस पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अुनसार आफताब उर्फ आपु पुत्र शौकत हुसैन निवासी रजा कालोनी मुल्लातलाई ने मामला दर्ज करवाया कि 7 दिसम्बर को करीब 2.30 बजे वह और फरहान उर्फ बबलू दोनों पैदल-पैदल मस्तान बाबा से घर जा रहे थे। पतली गली के यहां पहुँचे कि अगदश व उसका एक साथी बाईक लेकर आए और अगदश ने उसके आगे बाईक लगाकर उसे रोका और जान से मारने कि नीयत से जेब से चाकू निकाल कर उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी बाईं आँख के उपर घाव हो गया। दूसरा वार छाती पर किया जो जिससे उसकी छाती के उपर घाव हो गया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए, जिस पर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बर्थडे मनाने गए युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक होटल पर बर्थडे मनाने के लिए गए कुछ युवकों के साथ एक स्कार्पियों सवार युवकों ने ल_ से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार विशाल पुत्र संजय कालरा भुपालपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह विशाल कालरा, दिव्यांश तम्बोली, निलेश तम्बोली, गगन देवरा, हिमांशु तम्बोली, प्रियांश चांवला, कार्तिक सोनी के साथ 6 दिसम्बरा को उसका जन्मदिन होने से खाना खाने व केक काटने के लिये ओलड जम्मू हिमाचल होटल कैलाशपुरी गए थे। रात्री करीब 11.30 बजे सब खाना खाकर सब होटल से बाहर आए तो पास में एक स्कॉर्पियो के पास पांच-छ: जने खडे थे। उन लडको का नाम अजय साहू, भरत साहू, हिमांशु साहू, दुर्गेश माली, अर्जुन गायरी थे, उनमें से भरत साहू, अर्जुन उर्फ अजय गायरी ने उससे कहा और धमकाया कि उसके साथ शराब पियो और नाचो और पैसा मांगा। इसके इन सब ने मिलकर लातों-घूसो डंडो से हॉकी स्टीक से उसके तथा उसके दोस्त दिव्यांश के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की। इन में से हॉकी स्टीक अर्जुन गायरी ने उसके सर में जान से मारने की नीयत से मारी तथा उसके दोस्त दिव्यांश तम्बोली के भी सर में हॉकी स्टीक से मारी। ये लोग काफी देर तक मारते रहे। इन आरोपियों ने निलेश की सोने की चेन छीन ली और गाडी पर पत्थर फेंककर दोनों साईड ग्लास तोड कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री के ऑफिस के ताले तोड़कर 40 हजार रूपए चोरी
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी फैक्ट्री के ताले तोड़कर 40 हजार रूपए नकद चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार विकास पुत्र भगवानलाल मोर निवासी फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी फैक्ट्री रिको सनवाड मे मेवाड मिनरल के नाम से है। 5 दिसम्बर की रात दो बजे अज्ञात दो व्यक्ति इस फैैक्ट्र में घुसे और फैक्ट्री के आफिस के ताले तोड़ कर व दरवाजा तोड कर ऑफिसर से 40 हजार रूपए नकद चोरी कर ले गए। यह चोरी की घटना वहीं पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राहकों से 92 हजार रूपए का कलेक्शन कर कर्मचारी फरार
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में एक फाईनेंस कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी ग्राहकों से पैसा कलेक्शर कर लेकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार दिगम्बर कैपफिन लिमिटेड़ के रिजनल मैनेजर विक्रम सिंह पुत्र सोहनलाल यादव निवासी वालक्या वास मोरा रोड़ कलां राजगढ़ अलवर ने मामला दर्ज करवाया कि इस कंपनी की एक शाखा फतहनगर में स्थित है। तथा प्रधान कार्यालय जे 54 55 आनन्द मोती हिम्मत नगर गोपालपुरा टोंक रोड़ जयपुर.302018 राजस्थान पर स्थित है। यह है कि कम्पनी की एक शाखा फतेहनगर जो की हाल वार्ड नं 10 विनायक प्राइम सिटी फतेहनगर जिला उदयपुर . 313205 में स्थित है। प्रार्थी विक्रम सिंह यादव कर्मचारी संख्या 12510 फतेहनगर शाखा का रीजनल मेनेजर है । इस शाखा मेें कार्यरत कर्मचारी उमेश सिंह पुत्र रामसिंह मीणा निवासी ज्योति कॉलोनी वार्ड नंबर 1 जहाजपुर भीलवाडा जो ग्राहकों को ऋण देने से संबंधी काम व दिए गए ऋण की किस्तों की वसूली का काम करता था।
उमेश सिंह 16 नवम्बर को सेंटर से मीटिंग ग्राहकों से किश्त का कलेक्शन करने के लिए निकला था और सभी ग्राहकों से किश्तो की 92 हजार 700 रूपए भी प्राप्त कर लिए और उमेश सिंह शाम को ब्रांच इंचार्ज राजेंद्र कुमार वर्मा को लास्ट अपडेट किया की 2 किस्त अभी पेंडिंग है और उसके बाद उस स्टाफ का फोन बंद आ रहा है और ब्रांच में भी नहीं पहुंचा है। ब्रांच इंचार्ज राजेंद्र कुमार वर्मा जब सेंटर पर पहुंचा तो वहा पर भी आरोपी उमेश सिंह नही मिला और वहां से सभी ग्राहकों का कलेक्शन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोडवेज बस से अधिवक्ता का बैग चोरी
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक रोड़वेज बस से एक अधिवक्ता का बैग अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
पूरणमल पुत्र मीठालाल जैनए निवासी भटेवर हाल निवासी खानपुर कॉलोनी भुपालपुरा उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुश्तैनी मकान भटेवर है और वह उदयपुर में रहता है। प्रार्थी 1 नवम्बर को वल्लभनगर कोर्ट मे गया और कोर्ट से दैनिक कार्य निपटा कर अपने पैतृक मकान भटेवर गया। भटेवर से शाम को करीब 5 बजे रोडवेज बस वह उदयपुर आ रहा था। बस मे भीड अधिक होने के कारण बस के कण्डेक्टर ने उससे उसके काले रंग का बैग उसकी सीट के सामने रखवा दिया और वह पीछे जा कर खड़ा हो गया।
डबोक चौराहे पर कुछ समय के लिए बस रुकी फिर आगे ट्रासपोर्ट नगर के पहले वह कंडक्टर सीट के पास गया तो देखा की उसका बैग गायब था। उसने कण्डक्टर व आस-पास कि सवारियों से पूछताछ की तो उसने बताया कि डबोक चौराहे पर दो व्यक्ति कण्डक्टर सीट के सामने पड़ा उसका बैग लेकर उतर गए। जिस पर वह ट्रासपोर्ट चौराहे पर डबोक चौराहे पर गया पर उसके बैग का पता नहीं चला। इस बैग में उसकी अधिवक्ता डायरी, नोटरी की सीले, कोर्ट टिकटस, पक्षकारो की असल फाईले, बाईक की चाबी, घर व ऑफिस की चाबियां, 10 हजार रूपए नकद, दो किलो मिठाई, कुछ स्टॉम्प सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेन-देन के विवाद मेें जानलेवा हमला करने का मामला
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक पर मकान निर्माण के रूपए बकाया होने पर उसके पिता पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार महिपाल पुत्र मगनलाल कलाल निवासी पलसिया खेरवाड़ा उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसका पिता मगनलाल दोनो मिलकर ठेकेदारी का काम करते है। उसने आरोपी लोकेश पुत्र कोदरलाल नाई निवासी खैरवाडा के मकान निर्माण का काम 24 लाख रूपए में ठेके पर लिया। जिसके निर्माण पेटे 8 लाख रूपए बकाया है। 6 दिसम्बर को सुबह उसे फोन कर लोकेश नाई ने कहा कि वह उसका बकाया 8 लाख रूपए लेकर जाए7 जिस पर वह अपने पिता के साथ स्वागत वाटिका के थोडा आगे निर्माण साईट पर जा रहे थे कि अचानक लोकेश नाई व उसका एक साथी दोनो ने पिता-पुत्र को रास्ते मेें रोक कर पिता के सिर पर लट्ठ मार दिया। चिल्लाने पर कुछ लोग आए और बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक को बोलेरों से टक्कर मारकर घायल करने का मामला
उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ बोलेरों से उसके पुत्र को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शंकरलाल पुत्र उमा गुर्जर निवासी बगडुन्दा गोगुन्दा ने मामला दर्ज करवाया कि शंभू सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी मजाम गोगुन्दा अपनी बोलेरों लेकर आया और रोककर गाली-गलौच करते हुए उसके भतीजे भरत पुत्र वाल गुर्जर निवासी गुर्जरों का गुडा बगडुन्दा के घर आया। भरत घर नहीं मिला तो वह गाली-गलौच करते हुए बोलेरों लेकर वहां से चला गया। उसका पुत्र मांगीलाल गोगुन्दा में हाईवें पर भैरूनाथ होटल पर बैठा हुआ था तो शंभू सिंह ने बोलेरों को लेकर वहां गया और उसके पुत्र को धमकाया। उसका पुत्र मांगीलाल बाईक लेकर घर आने लगा तो शंभूसिंह ने अपनी बोलेरो से जान से मारने की नीयत से उसके पुत्र मांगीलाल के टक्कर मार दी, जिससे उसका पुत्र बाईक सहित नीचे गिर गया तो आरोपी ने तीन-चार बार इस बोलेरो को उसके उपर चढ़ाकर उसके पुत्र मांगीलाल को जान से मार डालने की कोशिश की। मांगीलाल का पैर टूट गया व उसके शरीर में कई जगह पर अंदरूनी एवं बाहरी चोंटे आई। वहां खडे लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी शंभूसिंह बोलेरों को वही छोड़ कर भाग गया। बाद मेें उसके पुत्र को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर जांच शुरू कर दी है।
घर से किशोरी लापता, युवक पर शंका
उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार इन्द्रा देवी पत्नी स्व. गोपीलाल निवासी उमरडा धर्म तलाई हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री प्रिया लोहरा (15) जो सनराईज कॉलेज में नौकरी करने सुबह 9 बजे गई, जो वापस नहीं आई। उसकी बड़ी पुत्री ने बताया तो उसने आस-पास में तलाश पर पता नहीं चला। पीड़िता ने शंका जताई कि उसकी पुत्री को हिरालाल पुत्र पूनम चन्द्र मीणा निवासी लालमंगरी कच्ची बस्ती पर ले जाने की शंका र्है।
पॉलिसी निरस्त करवाने के नाम पर 36 लाख रूपए हड़पे
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ उसकी पॉलिसी निरस्त करने के नाम पर उससे ऑन लाईन 36 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गुलाब चन्द पुत्र मोहनलाल सैनी निवासी ढाणी धरनीधरका की नवलगढ झुन्झुनू हाल बीएसएनएल कॅालोनी मनवाखेडा नीयर बंजारा बस्ती उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपने, पुत्र तथा पुत्री के नाम पर लाईफ इंश्योरेंस की पॉलिसी करवा रखी थी, जिनको उसने अप्रैल 2023 में आनलाईन निरस्त करवाई थी।
उसके बाद उसेक पास एक व्यक्ति का फोन आया जिसने उससे कहा कि आपकी पुरानी पॉलिसी निरस्त हो गई है, परन्तु उसके बदले में नई तीन पॉलिसी करवानी पडेगी, जिस पर उसे पुरानी व नई पॉलिसियों के पैसे मिल जाएंगे, जिन पर उसने विश्वास करके तीन नई पॉलिसी करवाई जो श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस और एडलवाईस टोक्यों लाईफ इंश्योरेंस कंपनी में करवाई थी। जिसके 1 लाख 95 हजार रूपए की थी जिसे उसने क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफ बडोदा से किया था। उसके बाद से फोन उठाना बंद कर दिया।
इसके बाद अक्टूबर में फिर से उसके पास फोन आया और कहा कि उसकी तीनों पॉलिसी निरस्त हो गई हैं, जिनका 18 लाख 52 हजार रूपए उसके खाते में आ जाएगा। इसके लिए उसे 37 हजार 200 रूपये जमा करवाना होगा। उसके लिए उन्होने उसे कोटक महिन्द्रा बैंक के एक खाते में पैसा भेजने के लिए कहा तो उसने पैसा भेज दिया। इसके बाद रोज कोई ना कोई बहाने बनाकर अलग-अलग बैंक खातों में उससे 36 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।