Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: पत्नी की मौत से डिप्रेशन में आया युवक चौथी मंजिल से गिरने से मौत

पत्नी की मौत से डिप्रेशन में आया युवक चौथी मंजिल से गिरने से मौत
उदयपुर। राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में 7 दिन पूर्व पत्नी की मौत से डिप्रेशन में आया युवक सोमवार को घर की चौथी मंजिल से गिर गया और उपचार के दौरान मौत हो गई। माता-पिता की मौत के बाद 14 व 11 साल के बच्चे अनाथ हो गए है।
जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र (39) पुत्र कस्तूरचंद सोनी निवासी श्रीनाथजी मंदिर के पास नाथद्वारा की पत्नी आशा सोनी (36) को कोविड हुआ था, हालांकि वह कोविड से रिकवर भी हो गई थी, लेकिन इसके फैंफड़ों को लेकर बीमारी हो गई थी। इस बीमारी का पति उपचार भी करवा रहा था और समय-समय पर चिकित्सक को दिखा रहा था। नवम्बर माह में इसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर इसे उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां पर 28 नवम्बर को उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी मौत के बाद से ही इसका पति भूपेन्द्र तनाव में आ गया था और इसका परिवार इस सदमे से नहीं उभरा था कि सोमवार को यह युवक घर पर चौथी मंजिल पर फोन पर बात कर रहा था और यह नीचे गिर पड़ा। जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उदयपुर में एक निजी चिकित्सालय में लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस युवक के दो पुत्र सुजल (14) और दक्ष (11) दोनों अनाथ हो गए।

Banner

महिला के खिलाफ नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक महिला के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हिरा पुत्र उदा गमेती निवासी कात्या फला अलसीगढ नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री रम्भा कुमारी (14) दो महिने पहले घर से बिना बताये चली गई, जिसकी उसकी काफी तलाश की व पता लगाया तो पता लगा कि सीता बाई पत्नी केसुलाल मईडा नाम की औरत जो लोगो को मजदूरी पर ले जाती है। यह महिला जगलावडा फला कोटडा मुंगाना धरियावाद की रहने वाली थी जो उसकी पुत्री रंभा कुमारी को बहला कर भगा कर लेकर चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एग्रीमेंट का दुरूपयोग कर फर्जी दस्तावेजों से दानपत्र करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही एक रिश्तेदार के खिलाफ उसे बिना बताएं जमीन को एग्रीमेंट करने और इस एग्रीमेंट को निरस्त करवाने के बाद भी फर्जी दस्तावेजों से इस जमीन को अपने भाई के नाम पर दानपत्र करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार उदा पुत्र गेबा डांगी निवासी बागथल वल्लभगर ने पुष्करलाल पुत्र नारु डॉगी निवासी बागथल वल्लभनगर, मोहनलाल पुत्र नारू डांगी निवासी बागथल वल्लभनगर, कैलाश पुत्र तुलसीराम डांगी निवासी मावली डांगीयान खेरोदा, शिवलाल पुत्र गेहरीलाल भील निवासी आजादनगर वल्लभनगर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि परिवादी के दो पुत्र है, उनमें से एक पुत्र नारूलाल है।

नारूलाल के पुत्र पुष्करलाल को सियाखेडी एव गांव बागथल तथा राजस्थान में जहां कहीं भी उचित लगे वहां भूमि कय करने के लिए पुष्करलाल के पक्ष में एक एग्रीमेंट करवाया। एग्रीमेंट मे आरोपी पुष्करलाल द्वारा खरीद के पावर के साथ-साथ उसे जानकारी दिए बिना ही परिवादी की खरीद एवं विरासत से प्राप्त हुई सम्पति की देखभाल व सार संभाल एवं क्रय-विक्रय, लीज, किराए, रहन के लिए भी एग्रीमेंट में लिखवा दिया और इस एग्रीमेंट को का पंजीयन भी करवा दिया। पुष्करलाल द्वारा धोखे से बनाए गए इस एग्रीमेंट की जानकारी जब परिवादी को मिली तो उसने आरोपी पुष्करलाल के पक्ष में किए गए एग्रीमेंट को निरस्त कर दिया था जिसकी सूचना भी पंजीयक वल्लभनगर एवं पटवारी तारावट एवं धमानिया को दी।

इसके बाद भी आरोपी पुष्कर द्वारा एक दान पत्र ने अपने भाई मोहनलाल के पक्ष मे करवा दिया। आरोपी पुष्कर ने जानकारी होने के बाद भी गलत तथ्यों के आधार पर एक दान पत्र बनवा दिया, जिसमें गलत तथ्यों का अंकन किया और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए एवं यह जानते हुए भी एग्रीमेंट निरस्त हो चुका है फिर भी कुटरचित दस्तावेज का असली की तरह उपयोग में लिया। उन दस्तावेजों के आधार पर अवेध लाभ प्राप्त किया। इस दानपत्र में पुष्करलाल पुत्र नारू, मोहनलाल पुत्र नारू डांगी, कैलाश पुत्र तुलसीराम डांगी निवासी मावली डांगीयान, शिवलाल पुत्र गेहरीलाल भील निवासी आजादनगर वल्लभनगर एवं अन्य का भी हाथ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अफीम तस्करी करने वाले का साथी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के घासा थाना पुलिस ने गत दिनों अवैध रूप अफीम परिवहन कर ले जाते युवक से पूछताछ के आधार पर इसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार डबोक पुलिस ने 7 नवम्बर को एयरपोर्ट के सामने सर्विस रोड़ पर एक कार को देखकर पुलिस टीम मौके पर गई। कार की ड्राईवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिस पर उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि व्यक्ति ने कहा कि वह चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा है और कहा कि उससे यहां पर कोई मिलने वाला आ रहा है, जिसका वह इंतजार कर रहा है। पुलिस पूछताछ में यह व्यक्ति घबरा गया और गाड़ी लेकर जाने लगा तो उसे रूकवाया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम उदयलाल पुत्र रतना डांगी निवासी डांगी खेड़ा वल्लभनगर होना बताया।

पुलिस ने कार चालक की तलाशी ली तो कार चालक की पहनी हुई शर्ट के नीचे कमर पर सफेद रंग का तौलिया बंधा हुआ था और तौलिया को खोलकर देखा तो एक प्लास्टिक की थैली में 660 ग्राम अफीम मिली। उदयलाल डांगी की सीट के पास रखे हुए बैग की तलाशी ली तो इस बैग में 1 किलो अफीम का पाउडर भरा मिला। इस मामले की जांच घासा थाना पुलिस कर रही थी। घासा थाना पुलिस ने जांच करते हुए पूछताछ के आधार पर नक्षत्र उर्फ कालूलाल पुत्र परथा गाडरी निवासी भीणों का भीण्डर को गिरफ्तार किया गया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

युवक के खिलाफ 14 साल की किशोरी के अपहरण का मामला
उदयपुर। जिले के परसाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी 14 साल की पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अमरा पुत्र उदा मीणा निवासी नाल हल्कार फला उपला फलां परसाद ने मामला दर्ज करवाया कि 11 नवम्बर शाम 5 पर उसकी पुत्री चन्दन मीणा (14) परसाद भूआलिया पीछे से अपनी बडी बहन पारू पत्नी राकेश मीणा के घर से अपने घर लौट रही थी जो कि रास्ते से कहीं गायब हो गई। प्रार्थी ने अपनी पुत्री को गांव और रिश्तेदारी में काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। इस दौरान उसे पता चला कि उसकी पुत्री चन्दन मीणा को मनीष पुत्र सूरज मीणा के साथ में इसके घर पर निवास कर रही हैं । उसकी पुत्री कक्षा 9वीं की छात्रा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशे के आदी युवक ने विषाक्त सेवन कर की आत्महत्या
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में नशे के आदी एक युवक ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार विनोद (30) पुत्र खेमराज चौबीसा निवासी ब्राह्मणों की हुंदर नशे का आदी था। यह शराब पीता था और आए दिन अपने माता-पिता से झगड़ा करता रहता था और शराब के लिए पैसों की मांंग करता रहता था। नहीं देने पर मारपीट भी करता था। युवक के पिता एसआईईआरटी से सेवानिवृत थे। परिजनों ने इस युवक से काफी समझाईश की पर यह युवक किसी की बात नहीं मानता था। इस युवक की पत्नी और दो बच्चे भी थे। इस युवक ने मंगलवार को अपने घर पर सेल्फोस सेवन कर लिया। इसे उल्टियां करते हुए देखकर परिजन एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई मांगीलाल पटेल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कार का कांच तोड बदमाश ले उड़े मोबाइल और नगदी
उदयपुर शहर की सौ फीट रोड पर स्थित शुभ केसर गार्डन के बाहर मंगलवार को कुछ बदमाश कार का शीशा तोड़कर फरार उसमें रखे मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए।

सूचना मिलने के बाद सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी जुटाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार महिलाएं अपना पर्स वहीं पर छोड कर चली गई। इस पर बदमाशों ने मौका पाकर कार का कांच तोड दिया। पर्स में दो मोबाइल के साथ साथ बैंक के एटीएम कार्ड और नगदी पड़ी थी। बदमाश पूरा पर्स चुरा कर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने कार सवार लोगों ने रिपोर्ट लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। सौ फीट पर लोगों की आवाजाही रहती हैं इसके बावजूद बदमाशों ने बिना डरे इस वारदात को अंजाम दिया। इससे कई न कई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे होते दिखाई दे रहे हैं।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.