पत्नी व उसके परिजनों के खिलाफ पत्नी की अन्यत्र शादी करवाने का मामला
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी के परिजनों के खिलाफ उसकी अन्यत्र शादी करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जिनेन्द्र पुत्र प्रभुनाथ रावल निवासी तख्तासजी का टांड़ा अमरसिंह का गड़ा मोटा हाल उदयपुर ने दिनेशनाथ पुत्र हलनाथ रावल निवासी नाहली अरथूना बांसवाड़ा इसके भाई रमेशनाथ, पिता हलनाथ सहित 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि रोहिणी रावल पुत्री दिनेश रावलए निवासी रावल मौहल्ला नाहली बांसवाड़ा से करीब 2 वर्ष से सामाजिक कार्यक्रम में मिलने से एक-दूसरे को जानकर अच्छी जान-पहचान हुई। रोहिणी रावल ने उससे विवाह करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया कि अभी वह पढ़ाई कर कम्पीटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। मगर रोहिणी ने काफी दबाव किया व जल्दी शादी करने को कहा। यह भी कहा कि राहिणी का पिता टीचर है वो रोहिणी की शादी अन्य से कराना चाहता है। जब रोहिणी ने उसके पिता से बात की तो उसने लोकेश व जिनेश रावल को झूठे मुकदमे कर फंसाने के लिए कहा तो रोहिणी ने उससे जबरन शादी करने का दबाव बनाया। 28 फरवरी को शिवाजी का मंदिर टेलेण्ट एकेडेमी स्कुल उससे सात फेरे किए। इस विवाह का विवाह पंजीकरण अधिकारी से पंजीयन भी करवाया। रोहिणी का दादा हलनाथ रोहिणी की माँ गीतादेवी, रोहिणी के पापा के मौसा आया और हमें विश्वास में लिया कि बांसवाड़ा ले जाकर सामाजिक रूप से पुन: रोहिणी को विदा कर उसके साथ भेज देंगे। इस पर वह व और उसका भाई लोकेश पुन: उदयपुर आ गए। बाद में इन आरोपियों ने रोहिणी को वश में कर प्रकाशचन्द्र पुत्र कचरूनाथ रावल निवासी मठ आसपुर डूंगरपुर के साथ 29 नवम्बर को शादी करा दी। पीड़ित ने इस बारे में प्रकश चन्द्र के परिजनों को भी बताया, फिर भी उसने शादी कर ली। प्रार्थी ने रोहिणी से शादी की तब 5 लाख रूपए के जेवरात भी बनवाएं, जिसे भी हड़प लिए।
किशोरी लापता, युवक पर शंका
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में एक किशोरी लापता हो गई। पीड़ित ने एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार मांगीलाल पुत्र रूपलाल गमेती निवासी पीपड बडगांव ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री खेमली कुमारी (17) 1 दिसम्बर को अपनी मां पेमली बाई के साथ खेतो में घास काटने गई थी जो करीब 3 बजे दिन में घर पर चाय लेने के लिए आई थी जो वापस नहीं आई। आस-पास के लोगो व नाते रिश्तेदारों में पता किया पर कहीं उसका पता नहीं चला। पीड़ित ने प्रभु पुत्र घीसुलाल निवासी लोसिंग पर शंका हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चलती बाईक से गिरने से महिला की मौत
उदयपुर। जिले के घासा थाना क्षेत्र में अपने पुत्र के साथ जा रही एक महिला की बाईक से गिरने से महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भँवरी बाई (58) पुत्र केशुलाल सुथार निवासी खेड़ी खमनोर राजसमंद जो अपने बेटे के साथ 29 नवम्बर को थामला गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर पर आयोजित कार्यक्रम में जा रही थी। इस दौरान जावड़ में पैट्रोल पंप के पास में महिला को चक्कर आने के कारण वह नीचे गिर पड़ी और सिर में चोट आने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र मेें आगे चल रही बाईक को पीछे से आई एक बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे एक रिसोर्ट में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रामप्रसाद (25) पुत्र गोवर्धनलाला धोबी निवासी पिपलवा झालावाड़ जो काया में स्थित रामी रॉयल रिसोर्ट में काम करता था। यह रविवार रात्रि 11 बजे अपने एक साथी राहुल खटीक के साथ किसी काम से जा रहा था। इस दौरान काया के में कमलदीप होटल के पास में पीछे से आ रही एक अन्य बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे रामप्रसाद उछलकर डिवाईडर पर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट आई। जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर एएसआई देवेन्द्र पुरी ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विषाक्त सेवन करने से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में विषाक्त सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार धनाराम (25) पुत्र लालाराम गरासिया निवासी शिवड़ियां बेकरिया ने मानसिक परेशानियों के चलते रविवार को अपने घर पर सेल्फोस खा लिया। जिसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल दिलीप कुमार ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
स्कूल गई किशोरी लापता
उदयपुर। शहर के हिरणमंगरी थाना क्षेत्र में स्कूल गई किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार मि_ूलाल पुत्र उदयराम टांक निवासी राणावत की कुंचोली फतहनगर हाल किराये से डांग चौराहा उमरडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री उर्वशी टांक (16) जो उमरडा से पढने के लिये सेक्टर 5 अम्बेडकर बालिका स्कूल मे पढने जाती है। हमेशा की तरह उसने अपनी पुत्री उर्वशी को पढ़ने के लिये स्कूल छोडा था। बाद वह किसी मेरी काम से भीलवाडा चला गया, उसी दौरान उसकी पत्नी आशा ने उसने कॉल किया कि उर्वशी अभी तक स्कूल से नही आई। जिस पर वह भीलवाडा से रवाना होकर उदयपुर आया व उसकी बेटी उर्वशी के बारे मे तलाश की तो कोई पता नही चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर से स्कार्पियों चोरी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ घर के बाहर खड़ी स्कार्पियों चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हरिश चन्द्र सेनानी पुत्र स्व. शीतल दास सैनानी निवासी सेक्टर 14 ने मामला दर्ज करवाया कि 2 दिसम्बर को 8 बजे गाडी को लेकर प्रोग्राम में गए था। रात्रि 1.30 बजे उसकी स्कार्पियों घर के बाहर खड़ी की थी, जिसको रात्रि को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर से बोलेरों चोरी
इसी तरह सविना थाना क्षेत्र में बालू पुत्र देवीलाल कालबेलिया निवासी विजय सिह पथिक नगर सविना ने मामला दर्ज करवाया कि अपनी बोलेरो गाड़ी को घर के बाहर खडी की थी रात के समय अज्ञात चोर उसकी बोलेरों को 2 और 3 के बीच घर के बाहर गाड़ी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएचसी की धर्मशाला से मैट्रेस चोरी
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलासिया के मेडिकल ज्यूरिस्ट ने अज्ञात के खिलाफ चिकित्सालय परिसर स्थित धर्मशाला भवन से मैट्रेस चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मेडिकल ज्यूरिस्ट ऑफिसर सीएचसी फलासिया डॉ कपिल शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी स्वामी विवेकानन्द नगर थाना आर के पुरम कोटा ने मामला दर्ज करवाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलासिया के अधीन धर्मशाला भवन की जांच करने पर सामने आया कि धर्मशाला के भवन के मुख्य द्वार एवं उसके भीतर स्थित कमरे एंव छत के ताले टूटे हुए मिले। उसी के साथ भवन मे स्थित 25 मैट्रेस में से 6 मैट्रेस ही मिले। इसी प्रकार की घटना लगभग एक माह पूर्व भी हुई थी, जिसमें छत के दरवाजे जोर से घक्के मार-मार के खोल दिए थे पर किसी प्रकार की चोरी की घटना नही हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फाईनेंस कंपनी के पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ सेल्फ के चैक से पैसा निकालने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक फाईनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने अपने ही यहां पर कार्यरत पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ सेल्फ के चैक से खाते से 4.50 लाख रूपए निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भारत फाइनेन्स इन्क्लुजन लिमिटेड की गोगुन्दा की शाखा प्रबन्धक आशीष पुत्र लक्ष्मीनारायण सारस्वत निवासी डावली किरावली आगरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी ब्रांच ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओ को लोन देती है तथा उनकी किश्तो के कलेक्शन का कार्य करती है तथा उस कलेक्शन के रूपयों को अगले दिन बैंक में जमा करवाया जाता है। 9 नवम्बर 2023 को 4 लाख 96 हजार 760 रूपए उसकी ब्रांच के ब्रांच क्रेडिट मेनेजर जगदीश जाट द्वारा जमा करवाया गया उसी दिन दोपहर को एक सेल्फ चैक से 4.50 लाख रूपए निकाल लिए। इस सेल्फ चैक पर हस्ताक्षर कर्ता पर दो हस्ताक्षर है जिसमें एक हस्ताक्षर पूर्व में कार्यरत ब्रांच मैनेजर छोटू चिता एवं दूसरे हस्ताक्षर ब्रांच में कार्यरत समंग मैनेजर शक्तिसिंह के है। इस प्रकार जब पैसा निकालने की जानकारी जब उच्चअधिकारीयों को दी तो अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि यह पैसा पूर्व में ब्रांच में कार्यरत कुलदीप पुत्र अचलाराम निवासी मेघवालो का बास बासनी भाटीया चवन्दा जोधपुर द्वारा निकाला गया है। जिसमें छोटु चीता पुत्र बाबू निवासी फतेहगढ़ खरदा मसुदा फतहगढ़ अजमेर और सिरोही ब्रांच में पूर्व में कार्यरत स्टाफ वागाराम पुत्र ड्याराम निवासी मेघवालो का मोहल्ला टापरा बाडमेर ने षडयन्त्र रचकर दूसरे शक्ति सिंह के हस्ताक्षर कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेस्टोरेंट में विवाद, दोनों पक्षों ने करवाए क्रोस केस
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवकों और रेस्टोरेंट प्रबंधन के बीच विवाद हो गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ क्रोस केस करवाए है।
पुलिस के अनुसार रानी रोड स्थित सिधाडा होटल के मैनेजर जयपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह राणावत ने मामला दर्ज करवाया कि 1 दिसंबर को रात करीब 10.30 बजे वह होटल पर था। वहां तीन युवक आए और खाने का ऑर्डर दिया। भूपालपुरा निवासी नितिन जैन अपने साथी के साथ शराब के नशे में आया और बात करने के बहाने होटल से बाहर लेकर गए। इनसे पहले आए तीनों युवक भी पीछे-पीछे बाहर आ गए। फिर पांचों बदमाशों ने उस पर फेट और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने एक बड़ा पत्थर उसके सिर में मारा, लेकिन वह बच गया। मारपीट से मैनेजर घायल हो गया। शोर मचाने पर होटल का स्टाफ वहां आ गया तो बदमाश फरार हो गए। ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह दूसरे पक्ष के कमल पुत्र खूबी लाल नायक निवासी शाहिद भगत सिंह नगर पुला कच्ची बस्ती गली नंबर 13 ने मामला दर्ज करवाया कि 1 दिसम्बर की शाम को वह और साथी विजय माली मित्र रानी रोड श्मशान वाली गली के बाहर एग रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। जहां पर बैठे ऑर्डर दिया कि लगभग एक घंटे तक ऑर्डर नहीं आने पर इन्होंने वेटर और मैनेजर जसपाल को बोला तो उसके द्वारा और उसके साथ शराब पी रहे लोगों के साथ मिलकर गालियां देते हुए बाहर भागने को कह दिया। इसके बाद जसपाल और उसके वेट व कुक ने मारपीट की, जिससे उन्हें चोंटे आई। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।