कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार राजू (26) पुत्र शंकरलाल भील निवासी नयाखेड़ा नाई जो बड़ी की निर्माणाधीन एक मकान पर सेंटिंग का काम कर रहा था। यह बुधवार रात्रि को करीब 8 बजे बड़ी तालाब होता हुआ अपने गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान द स्टड़ी स्कूल के पास सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई कृष्णगोपाल सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवती द्वारा आत्महत्या करने पर उसे बदनाम करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
उदयपुर। फेसबुक पर पहले दोस्ती हुई और इसके बाद यह दोस्ती प्रेम में बदली। इसके बाद युवक इस युवती से मिलने के लिए गांधी नगर से उदयपुर आता रहा। इस दौरान युवक को शंका होने पर युवक ने युवती के माता-पिता को व्हाट्स एप्प कॉल कर युवती के दूसरों से संबंध होना बताया, जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कृष्णा राय (28) पुत्री अमित कुमार राय निवासी कन्नोज भदेसर चित्तौड़गढ़ जो भीलो का बेदला स्थित एक नर्सिंग स्टाफ का काम करती थी और देबारी स्थित इसी के हॉस्टल में रहती थी। इसकी करीब दो वर्ष पूर्व दोस्ती फेसबुक के माध्यम से कर्नाटक से एमटेक कर रहे दीपक कुमार उर्फ शेरशाह से हुई थी और यह दोस्ती प्रेम में बदल गई। इसके बाद यह युवक गांधी नगर से उदयपुर आता और इस युवती से मिलता। इस दौरान इस युवक को इस युवती के चरित्र पर शंका करने लगा था। इसको लेकर दोनों में काफी विवाद भी हुआ था। युवती ने इस युवक को समझाने का काफी प्रयास किया पर युवक ने शक करना नहीं छोड़ा। इस युवक दीपक कुमार उर्फ शेरशाह ने 1 सितम्बर को इस युवती कृष्णा राय के पिता अमित कुमार को व्हाट्स एप्प कॉल किया और इसके साथ ही कृष्णा राय को भी कांफ्रेस में ले लिया। कांफ्रेंस में बात करने के दौरान इस युवक दीपक ने युवती के पिता अमित कुमार को कहा कि कृष्ण उदयपुर में रहकर अपने परिवार को बदनाम कर रही है।
इस युवक ने इस युवती के मां को भी यह बात बताई कि यह उदयपुर में रहकर अपने परिवार को बदनाम कर रही है। फोन कटने के बाद कृष्णा की मां ने उसे फोन किया और बात की तो कृष्णा ने अपनी मां को बताया कि शेरशाह उसे बदनाम कर रहा है। इस घटना के दूसरे दिन जब कृष्णा से उसके माता-पिता ने बात की तो कृष्णा ने बताया कि शेरशाह ने पापा को झूठी बात कर उसे बदनाम किया जिससे वह टेंशन में है। और उसने खाना भी नही खाया है। शेरशाह उसे बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है। कृष्णा को उसकी मां ने घर पर आने के लिए कहा। शाम को हॉस्टल वार्डन का फोन आया और उसने बताया कि कृष्णा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर युवती के पिता ने दीपक कुमार उर्फ शेरशाह के खिलाफ उसकी पुत्री को बदनाम करने, जिससे उसके द्वारा आत्महत्या करने का मामला दर्ज करवाया था।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई पर्वत सिंह ने जांच करते हुए दीपक कुमार उर्फ दीपक लुणीकर उर्फ शेरशाह पुत्र नामदेव लुणीकर निवासी गीरने लेआउट नियर गर्ल्स हाई स्कूल के पास औरन्द बिन्दर कनार्टक हाल एग्रीकल्चर कॉलोनी नियर गुम्पा गांधीगंज बिन्दर कनार्टक को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे कृष्णा के चरित्र पर संदेह था इसी कारण उसने उसके पिता को फोन कर जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।
स्कूटी सवार युवकों ने की फायरिंग, युवक घायल
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार दो युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे एक निशाना तो खाली चला गया और दूसरा फायर एक युवक के पांव पर लगा। घटना के बाद युवक स्कूटी लेकर घर चला गया और बेहोंश हो गया, जिसे परिजन चिकित्सालय लेकर गए।
जानकारी के अनुसार रावजी का हाटा निवासी विवेक सेन दोपहर को घर पर खाना खाकर गुलाबबाग रोड़ अपनी होटल पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में काला-गोराजी के पास में एक शराब के ठेके के पास पीछे से एक स्कूटी पर दो युवक आए और दोनों युवकों में से पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाली और इस युवक पर फायर कर दिया। एक गोली तो खाली चली गई और दूसरी गोली उसके पांव में लगी। युवक ने उसी समय से स्कूटी घुमाई और अपने घर चला गया। घर पर जाकर उसने अपने पिता को बताया कि उस पर फायरिंग हो गई और वह बेहोंश हो गया। यह सुनकर परिजनों के होंश उड़ गए और परिजन उसे तत्काल चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार शुरू करवाया गया। सूचना पर मौके पर डिप्टी शिप्रा राजावत सहित सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मौका-मुआयना कर खोल जब्त किया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि यह फायरिंग आपसी विवाद के चलते हुई है और संभावनाएं जताई जा रही है कि फायरिंग करने वाले घंटाघर थाने के हिस्ट्रीशीटर हो सकते है।
ढाबे संचालक व ग्राहक में विवाद, मारपीट कर दोनों ने करवाए क्रोस केस
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान ग्राहक और रेस्टोरेंट संचालक के बीच विवाद हो गया और दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिससे दोनों पक्षो को चोंटे आई और दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पदम सिंह चौहान पुत्र राय सिंह चौहान निवासी ब्राम्हणो का गुडा अम्बेरी सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि वह नेशनल हाईवे 76 पर रेस्टोरेंट चलाता है। 28 नवम्बर को रात्री करीब 1.30 बजे एक हरियाणा नम्बर की कार आई, जिसमे करीब 4-5 लडके थे। वो खाना खाने के लिए उसके होटल में आए खाने के दौरान होटल के कर्मचारियो से कहा कि रोटी कच्छी है और ढंग से लाने के लिए कहा। उसका कर्मचारी कैलाश मेघवाल उनको रोटिया देने लगा तो वो सभी युवक कर्मचारी कैलाश मेघवाल को जातिगत प्रताड़ित किया और साथ बीयर भी लाने के लिए कहा। कर्मचारी कैलाश मेघवाल ने रेस्टोरेंट पर बीयर मिलने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट को देखकर रेस्टोरेंट पर काम करने वाले इधर-उधर भाग गए तो इन लड़कों ने रेस्टोरेंट में से 5-7 हजार रूपए निकाल लिए और फरार हो गए। इस दौरान इस रेस्टोरेंट पर एक निजी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी खाना खा रहे थे।
इसी तरह दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र महावर पुत्र हरलाल महावर निवासी खेमपुरा रेलवे फाटक के पास ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्त तेजकरण मेघवाल, जितेन्द्र मेघवाल व रोहित सिंह के साथ 28 नवम्बर को खाना खाने के लिए फौजी ढाबा रेस्टोरेन्ट पेसिफिक हॉस्पीटल गेट के सामने गए थे। हम सभी खाना खा रहे थे तो खाने मे रोटी कच्ची आने पर ढंग से रोटी लाने के लिए कहा तो रेस्टोरेंट मालिक ने बोला कि उसके यहां ऐसी ही रोटी मिलती है। खाना है तो खाओ वरना यहां से निकलने के लिए कहा। उसके विरोध करने पर एक व्यक्ति हथियार लाया व रेस्टोरेंट मालिक को दे दिया। रेस्टोरेंट का मालिक उनके पास आया और आते ही हमला कर दिया। साथ ही रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारी भी आ गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई। साथी तेजकरण व जितेन्द्र व रोहित के साथ भी मारपीट की। जैसे-तैसे वह अपने साथी के साथ वहा भागने लगे तो रोहित व जितेन्द्र को पकड़ लिया और हॉल मे ले जाकर पीटा। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित धीरेन्द्र महावर के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोंश हो गया। होंश में आने पर उसने परिजनो को बताया, जिस पर परिजन पुलिस का जाब्ता लेकर आए ओर उसे छुड़वाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटवारी की सेवा पुस्तिका चोरी
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक भू अभिलेख निरीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ पटवारी की सेवा पुस्तिका कार्यालय से चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भू अभिलेख निरीक्षक शहर ऋतु मलकानी पत्नी अनिल राज खत्री निवासी तिलक नगर सब्सिडी सेंटर सेक्टर 8 ने मामला दर्ज करवाया कि गिर्वा पटवारी राजेंद्र सिंह महियारिया की सेवा पुस्तिका तहसील कार्यालय सेक्टर 14 गोवर्धनविलास से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिसे सभी कार्यालय कार्मिको द्वारा तलाशने के बाद भी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान पर सो गया सर्राफा व्यवसायी, चांदी का पैकेट गायब
उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी दुकान से 945 ग्राम वजनी चांदी की बिच्छुड़ियों से भरा पैकेट चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मांगीलाल सोनी पुत्र फतहलाल सोनी निवासी मोती चौहट्टा घंटाघर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मोती चौहट्टा मे कंचन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जहां पर में चांदी के आभूषण बेचने का व्यवसाय करता है। 25 नवम्बर को दोपहर का खाना के बाद वह दुकान पर बैठा था, उस दौरान उसे नींद आ गई थी। जब उसकी आँख खुली तो उसने देखा कि दुकान के अंदर काउण्टर से 945 ग्राम वजनी चांदी की बिछुडियों का पैकेट गायब था। पीड़ित ने बताया कि उसके नींद निकालने के दौरान अज्ञात चोर चोरी दुकान में घुसकर कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चांदी भेजने का झांसा देकर सर्राफा व्यवसायी से ठगे 1.74 करोड़ रूपए
उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी ने अहमदाबाद की एक फर्म के खिलाफ उससे 1 करोड़ 74 लाख रूपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रतीक पोरवाल पुत्र जगदीप पोरवाल निवासी बड़ा बाजार प्रथम तल पोरवाल मेटल्स उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी फर्म में सोना-चांदी के विक्रय का काम करता है। उसने नवनीत ट्रेडर्स के मालिक गौरव कंसारा एव कुणाल कसारा से फोन पर बातचीत की। इनकी फर्म करोलिया बिल्डिंग गिरीश कोल्डडिक्स के अपर माणिक चौक अहमदाबाद पर है और इनसे व्यवसाय शुरू किया। 4 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 6 करोड़ 30 लाख रूपए उसके खाते मे ट्रांसफर किया उसमे से 4 करोड़ 55 लाख रूपए की चांदी आ चुकी है। शेष 1 करोड़ 74 लाख 88 हजार रूपए का माल नवनीत ट्रेडर्स से लेना बाकी है। चांदी भेजने का तकाजा किया तो कहा की शीघ्र ही चाँदी भिजवा देगे। अब इन दोनों के फोन ही बंद आ रहे है। पता करने पर सामने आया कि दोनों दुकान बंद कर फरार हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी लापता, साथ काम करने वाले युवक पर शंका
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी बिना बताएं लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार बेटी बाई पत्नी बडडाई निवासी मडियादो दमोह मध्यप्रदेश हाल मादड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन की बेटी रेशमा (15) पुत्री रमेश आदिवासी उर्फ पप्पू निवासी परापती नन्दगाँव छतरपुर एमपी को घर से किसी काम से निकली थी और वापस घर पर नहीं आई। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चला। पीड़िता ने शंका जताई कि उसे साथ काम करने वाला अल्पेश नाम का लडका ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो मकानों को सौदा कर 5 लाख रूपए लेकर रजिस्ट्री नहीं करवाने का मामला
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने तीन के खिलाफ उसे दो मकानों का सौदा कर 5 लाख रूपए प्राप्त कर मकानों की रजिस्ट्री नहीं करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आशा कँवर पत्नी विक्रम सिंह राठौड़ निवासी प्रतापनगर कालवाड रोड हरनाथपुरा जयपुर हाल शांति नगर सेक्टर 5 ने मामला दर्ज करवाया कि उससे व उसके पति से दिसम्बर 2022, जनवरी 2023 मे दौलत सिंह चौहान, कंचन कवंर व श्वेता ने सम्पर्क कर कि शादी में रूपयो की आवश्यकता है और कहा कि उनके दो हाउसिंग बोर्ड के पानेरियो की मादड़ी योजना शहर को बेचना है। इस प्रकार उसे मकान बेचना तय कर तीनो ने उससे दोनो मकानो को 37 लाख 21 हजार रूपए में सौदा तय कर दोनो मकानो के 5 लाख रूपए एडवांस लेकर इन मकानो के विक्रय इकरार उसके नाम से किए। उसके बाद तीनो ने बताया कि मकान पूर्व आवंटी मेहताब कुवंर के नाम पर है, जिनसे इन लोगों ने पूर्व मे खरीद रखा है। मकानो को तीन माह में हमारे नाम करवाकर उसके नाम से नाम रजिस्ट्री करवा देंगे। विक्रय इकरार करने के बाद व रूपए लेने के बाद तीनो समय निकालते रहे व मकानो को स्वयं के नाम मूल आवंटी से नही करवाया। पीड़ित ने कई बार मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा पर रजिस्ट्री नहीं करवाई और केवल चक्कर ही देते रहे और बाद में धमकाने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार कैलाश (24) पुत्र बाबूलाल गमेती निवासी गातोड़ जी मोतीमंगरी सराड़ा जो स्वरूप विला होटल में कुक का काम करता था और यहीं पर रहता था। यह मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे अपने साथी कनबई निवासी प्रवीण मीणा के साथ बाईक पर सवार होकर राड़ाजी चौराहे की ओर जा रहा था। चौराहे से पहले ही रास्ते में एक कट पर ऑटो ने इसे टक्कर मार दी, जिससे कैलाश सिर के बल नीचे गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल चैनाराम ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।