Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: किसी ओर की कार बेचकर पैसे ऐंठे, वोट डालने के अधिकार से वंचित रखने पर वाहन चालकों ने किया चक्का जाम

वोट डालने के अधिकार से वंचित रखने पर वाहन चालकों ने किया चक्का जाम
उदयपुर। विधानसभा चुनाव में लगी गाड़ियों व जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित की गई गाड़ियों के चालकों को वोट नहीं डालने के कारण आहत वाहन चालकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किए गए वाहन चालकों ने जब अपने वोट डालने के बारे में पूछा तो उन्हें बताया कि उनका वोट तो जहां पर उनका बूथ है वहीं पर डाला जाएगा। ऐसे में चालक जब मतदान के दिन पोलिंग पार्टी या अधिकारी के साथ अन्यत्र रहेगा तो वह अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वोट नहीं दे पाएगा और वह वोट डालने के अधिकार से वंचित रह जाएगा। इससे आवेशित वाहन चालकों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर मौके पर थाने से जाब्ता पहुँचा और समझाईश करने का प्रयास किया। साथ ही उच्चाधिकारियों को बताया। जिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर वाहन चालकों से समझाईश कर रहे है।
खाना भी नहीं और पीने का पानी का नहीं
जानकारी के अनुसार दो दिन से ये वाहन चालक यहां पर है, पर इनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। चालकों का कहना है कि जो स्थानीय है वे तो घर पर जाकर खाना खा रहे है और जो बाहर से आए है उन्हें खाने को नहीं मिल रहा है और पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है।

Banner

पिकअप की टक्कर से एक मरा, एक घायल
उदयपुर। जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक पिकअप ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार कैलाश (19) पुत्र मांझी पटेल निवासी जैताणा 22 नवम्बर को रात्रि 9 बजे लोकेश कलाल दोनों अपनी बाईक को लेकर पेट्रोल भरा कर आसपुर से वापस घर जैताणा आ रहे थे कि जैताणा से पहले तेली वाली घाटी मुख्य रोड पर झल्लारा की तरफ से आ रही पिकअप के चालक ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों केा स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से कैलाश को उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर में कैलाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं लोकेश को गंभीरावस्था में अहमदाबाद लेकर गए है। सूचना पर हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कलेक्शन करने वाले युवक से 2.87 लाख रूपए से भरा बैग छीनने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक ऐजेन्सी में काम करने वाले एक युवक ने तीन युवकों के खिलाफ उससे ल 2 लाख 87 हजार रूपए से भरा बैग छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जितेश पुत्र कमलेश चैनानी निवासी सविना सेक्टर 9 कोला मगरी ने मामल दर्ज करवाया कि वह रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में में कलेक्शन का काम करता है। वह डबोक रूट पर स्थित एयरपोर्ट एयर इंडिया, एयर विस्तारा और रिलायंस पेट्रोल पम्प पर रोज कलेक्शन करता है और कलेक्शन के रूपए बैंक ऑफ बडौदा में जमा करवाता है। बुधवार को करीब 11 बजे घर से रवाना हो कर एयरपोर्ट से टाटा विस्तारा से 8400 रूपए को कलेक्शन लेकर रवाना हो 12.05 बजे रिलायन्स पेट्रोल पम्प पर पहुंच 2 लाख 78 हजार 997 रुपये सहित 2 लाख 87 हजार 397 रूपए बैग में रखकर समय करीब 12.35 बजे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प से रवाना होकर उदयपुर की तरफ सर्विस रोड पर जार रहा था कि राईजिंग होटल के सामने पुल के नीचे से निकलकर सर्विस रोड पर मुडा ही था कि बाईक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे रोका और उसे नीचे गिराकर उसके पास से रूपयों से बरा बैग छिन कर लेकर चले गए। उसने शोर मचाया और इन युवकों का पीछा भी किया पर तीनों भाग गए। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मौका-मुआयनना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीन युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पुष्कर पुत्र नारू डांगी निवासी ब्राम्हणो का गुडा कुंभामंगरी अम्बेरी ने मामला दर्ज करवाया कि 21 नवम्बर को रात्री 8 बजे ईसवाल से गाडी मे से साईं होटल अम्बेरी पुलिया के पास उतरकर अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान विजय सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ब्राम्हणो का गुडा कुंभामंगरी अम्बेरी और अपने दो अन्य मित्रों के साथ आया और उसे रोककर उसके साथ मारपीट की, जिसमे उसके सिर पर, आँख के उपर गंभीर चोट आई। विजय सिंह के हाथ मे लोहे की फेंट थी, उसके दो मित्रा के हाथ मे भी लोहे की छड़े थी। मारपीट से वह बेहोंश हो गया और उसे चिकित्सालय ले जाया गया। आरोपियों ने उसकी जेब मे पडी हुई 7500 रूपए नकद छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसी ओर की कार बेचकर पैसे ऐंठने और झूठा मामला दर्ज करवाया
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ किसी ओर की कार बेचकर पैसे ऐंठकर उसके खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवाने व मुम्बई में कार सीज करवोन का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार चिराग उपाध्याय पुत्र सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय निवासी सहेलीनगर ने पवन कुमार राणा निवासी गाजियाबाद हाल निवासी अरावली हाईट्स अपार्टमेंट नीयर पुलां पेट्रोल पम्प आदर्श कॉलोनी भुवाणा व संदीप पुत्र होशियारसिंह यादव निवासी कालाकुओं हाउसिंग बोर्ड अरावली अलवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी चित्रकूट नगर स्थित रतनम होटल पर काम करते थे। प्रार्थी द्वारा इनके होटल में उसके व्यावसायिक गेस्ट को आरोपियों के होटल में रूम उपलब्ध कराए जाते थे, जिस कारण उसका इन आरोपियों से अच्छी जान-पहचान हो गई। इस दौरान आरोपियों ने उसे अपनी एक कार बेचने का प्रस्ताव दिया। उसने 55 हजार रूपए ऑन लाईन ट्रांजेक्शन किया। यह रकम ट्रांसफर करने के बाद पुन: 20 हजार रूपए ऑन लाईन ट्रांसफर किए। आरोपियों ने उसी समय गाड़ी का पजेशन दे दिया गया। यह बताया कि इस गाड़ी के सभी ऑरिजनल दस्तावेज गाजियाबाद मे पवन राना के घर पर पड़े है, जिसे उनके द्वारा मंगवा लिया जाएगा और इसके बाद वे यह गाडी उसके नाम पर ट्रांवफर करवा देंगे। इस गाड़ी का सौदा 6 लाख रूपस में हुआ।

गाड़ी का पजेशन लेने के करीबन बीस दिन पश्चात् पवन राना का ने पैसोंकी जरूरत होना बताकर शेष पैसा देने के लिए कहा। उसने भी विश्वास कर आरोपियों को शेष राशि 5 लाख 25 हजार रूपए होटल पर जाकर दोनो को दे दिए। इसके बाद वह आरोपियों से लगातार सम्पर्क में रहा और गाड़ी के ऑरिजनल डॉक्युमेंट व गाडी ट्रांसफर कराने के लिए कई बार कहा। आरोपी हर बार टालमटोल करते रहे। पवन राना द्वारा उसे एक आरटीओ एजेन्ट राकेश माटा से मिलवाया गया एवं प्रार्थी ने इस एजेन्ट को 25 हजार रूपए भी दिलवाए। बाद में उसने ऐजेन्ट से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि इस गाड़ी ट्रांसफर कराने केलिए जिन दस्तावेजो की जरूरत है वह पवन राना द्वारा उनको उपलब्ध नहीं करा रहा है, जिस कारण से इस गाड़ी का ट्रांसफर कराना सम्भव नहीं हैं, जिस पर उसके द्वारा पवन राना से सम्पर्क किया गया तो उसने कहा कि यह गाड़ी उसके पार्टनर संदीप यादव के नाम पर है जो बाहर गया हुआ है।

करीब 3 माह बाद उसे एक युवक ने सुखेर थाने का पुलिसकर्मी बनकर फोन किया और कहा कि संदीप यादव ने एक परिवाद प्रार्थी के खिलाफ गाड़ी की राशि अदा नहीं करने का दिया है, जिसके लिये उसे थाने बुलाया। प्रार्थी के थाने जाने के बाद उसे पता चला कि पवन राना एवं संदीप यादव आपस में मिलीभगत कर उससे पैसे ऐंठने की नीयत से धोखाधड़ी की हैं एवं उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की है। उसने यह कार चचेरे भाई चारुल शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा निवासी सविना उदयपुर को चलाने के लिण् खरीदी थी जो कि मुम्बई में व्यवसाय करता है। उसने इस कार को गाड़ी को मुम्बई उसके पास भेजा था जिसको 18 नवम्बर को मुम्बई एयरपोर्ट की पार्किंग से पुलिस ने जब्त कर लिया। इस गाड़ी पर उसके द्वारा करीबन 2 लाख रूपये का खर्चा किया। पर आरोपियों ने उससे पैसे लेकर उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर गाड़ी भी मुम्बई से जब्त करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मित्र के घर के बाहर खड़ी कार चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ उसकी कार चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नरेन्द्र सिंह पुत्र कानसिंह चुण्डावत निवासी पावटा डबोक हाल पुराना आरटीओ रोड प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी कार उसके दोस्त के मकान एफ ब्लॉक प्रतापनगर के वहां खड़ी की थी जो 21 नवम्बर को सुबह देखा तो नही थी। रात्रि को कोई अज्ञात बदमाश उसके गाड़ी को चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल गई किशोरी के अपहरण का मामला
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भगाराम पुत्र सानाराम गरासीया निवासी कुण्डालावास सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 20 नवम्बर को सुबह 9 बजे के लगभग उसकी पुत्री पिंकी कुमारी (17) अपने घर पर यह बताकर गई कि वह स्कूल जा रही है। उसकी पुत्री कक्षा 9 वीं में अध्ययन करती है, परन्तु कुछ समय बाद उसके घर पर गांव के लोगों ने बताया कि उसके घर से करीबन 2 किमी दूर ग्राम पंचायत के पास पिंकी का स्कूल बैग व स्कूल के कपडे पड़े है। परिजन वहां पर गए तो वहां पर पिंकी कुमारी के कपडे फटे हुए पड़े थे व बैग भी वहां पड़ा था। पुत्री को आस-पास काफी तलाश पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खान विभाग के चौकीदार की चक्कर आने से मौत
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में खान विभाग में कार्यरत एक चौकीदार की चक्कर आने से नीचे गिर गया और सिर पर चोट आने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शिवसिंह (65) पुत्र नाहर सिंह चौहान निवासी बम्बोरा कुराबड़ जो खान विभाग में ही चौकीदारी का काम करता था और यहीं से सेवानिवृत हुआ था। सेवानिवृत होने के बाद वह पुन: इसी विभाग में चौकीदारी का काम करने लगा था। गुरूवार सुबह इसे चक्कर आने पर यह नीचे गिर पड़ा और सिर में चोट आईर्। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और इसे एमबी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मानसिक विक्षिप्त का लावारिस अंतिम संस्कार
उदयपुर। जिले की खैरोदा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मानसिक विक्षिप्त की मौत हो गई। जिसका लावारिस अंतिम संस्कार करवाया गया।
पुलिस के अनुसार कई दिनो से एक पागल व्यक्ति वाना बस स्टेण्ड एंव रुद्राक्ष होटल के बीच में घूमता था। इस पागल व्यक्ति से उसका नाम पता निवासी स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई परन्तु उक्त व्यक्ति पागल मानसिक बीमार होने से उसका नाम पता निवास स्थान के बारे में कोई जानकारी नही दे पाया। 20 नवम्बर को प्रात: 6 बजे के आस-पास इस पागल व्यक्ति रोड की साईड मे सोया हुआ था, जिस पर कोई अज्ञात वाहन निकल जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसका शव मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों का पता नहीं चलने पर पुलिस ने लावारिस अंतिम संस्कार करवाकर शव बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान के सुपुर्द किया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.