Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: बस में चढ़ रहा युवक गिरा, दोनों पांव के उपर से निकली बस, बेची गई जमीन पर विवाद ना बताकर पट्टे जारी

बेची गई जमीन पर विवाद ना बताकर पट्टे जारी करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने यूआईटी सचिव सहित कई लोगों के खिलाफ बेची गई जमीन पर न्यायालय में किसी तरह का विवाद ना बताकर उस के पट्टे जारी करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस केे अनुसार मुनिराज सिंह पुत्र जयराज सिंह निवासी जयपुर ने शंभूपुरी पुत्र मोहनपुरी गोस्वामी निवासी माली कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी जमीन को वर्ष 2011 में को 1 करोड़ 51 लाख रूपये में बेचना तय कर एग्रीमेंट किया था। इस पर शंभूपुरी गोस्वामी ने 5 लाख 51 हजार रूपये एडवांस नकद प्राप्त कर लिए थे एवं शेष राशि 1 करोड़ 45 लाख 49 हजार 30 रूपये को उसकी आवश्यकतानुसार प्राप्त कर रजिस्ट्री करवाना तय हुआ था। इसके बाद शंभूपुरी गोस्वामी ने अलग-अलग 70 लाख 49 हजार रूपए नकद प्राप्त किया। इस तरह से अलग-अलगे समय मेें शंभूपुरी ने 1 करोड़ 26 लाख रूपए प्राप्त कर लिए थे और मात्र 25 लाख रूपये बकाए थे, परंतु उससे पूर्व शंभूपुरी गोस्वामी को भूमियों के बंटवारे का केस करवा कर बंटवारा करवाना था और तत्पश्चात् ही शेष राशि प्राप्त कर रजिस्ट्री करवाई जानी थी। शंभुपुरी गोस्वामी पूर्व में किए एग्रीमेंट को निरस्त कराये बिना ही अपनी जमीन को अपने पिता मोहनपुरी गोस्वामी के पक्ष में रिलीज डीड कर दी। साथ ही अपने पिता मोहनपुरी गोस्वामी के साथ मिलकर फर्म मैसर्स नेशनल कॉपरेशन, सीए मधुवन मीरा मार्ग उदयपुर के भागीदार मुरलीधर पुत्र चांदमल सोनी, राधेश्याम पुत्र चांदमल सोनी, कैलाश पुत्र चांदमल सोनी के पक्ष में 1 करोड़ 47 लाख रूपये में कुछ जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। साथ ही सिद्धार्थ अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी. पोलो ग्राउण्ड उदयपुर के पक्ष में शेष बची जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।

Banner

इस पर उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से शंभूपुरी गोस्वामी, मोहनपुरी गोस्वामी, मैसर्स नेशनल कॉपरेशन सिद्धार्थ अग्रवाल व नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के सचिव को सूचना पत्र भेजकर सभी अंतरणों को निरस्त मानते हुए सभी भूमियों के संबंध में किसी प्रकार का संपरिवर्तन नियमन तथा पट्टे की कार्यवाही नहीं करने के लिए लिखा व एक लिखित शिकायत भी दी। नोटिस मिलने के बाद भी नोटिस की पालना नहीं करने शंभूपुरी गोस्वामी, मोहनपुरी गोस्वामी, मैसर्स नेशनल कॉपरेशनए सिद्धार्थ अग्रवाल एवं नगर विकास प्रन्यास सचिव के खिलाफ जिला न्यायाधीश में एक वाद दायर किया जो विचाराधीन है। न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद नगर विकास प्रन्यास के विधिक सलाहकार ने इस जमीन में कोई भी विवाद नहीं होना बताया। नगर विकास प्रन्यास ने तथ्यों को छुपाते हुए एवं सिद्धार्थ अग्रवाल के द्वारा भी धोखाधड़ी करने के लिए किसी प्रकार का वाद इन भूमियों पर लम्बित नहीं होना बताकर अपने पक्ष में पट्टे जारी कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तबीयत खराब होने पर माईंस कर्मी की मौत
उदयपुर। जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र में तबीयत खराब होने पर एक माईंस कर्मी की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भगवतीसिंह (42) पुत्र चतरसिंह निवासी आंजनखेड़ा आकोला जो जावरमाइंस में काम करता था और यहीं पर क्वाटर्र में रहता था। सोमवार को इसकी तबीयत खराब होने पर उसे माईंस के चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार करवाया गया, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। उदयपुर के एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक की दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई अनिता ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

निर्माणाधीन मकान से गिरने से कारीगर की मौत
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से गिरने एक कारीगर की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शिवपूजन (28) पुत्र रामलाल साहनी निवासी महमदपुर महनार वैशाली बिहार हाल भीलों का बेदला में अपने मकान में परिवार के साथ रहता था। यह शिकारबाड़ी में निर्माणाधीन एक मकान पर कारीगर का काम करता था। 17 नवम्बर को पाड़ पर चढ़कर प्लास्टर करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से यह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे साथी मजदूरों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मैकेनिक की तबीयत खराब होने पर मौत
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेेत्र में मैकेनिक की तबीयत खराब होने पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार महेन्द्र पाल (50) पुत्र रतनचन्द्र शर्मा निवासी जोडेअम्बापेरी बडसर हिमाचल प्रदेश हाल सेक्टर 11 में रहता था और श्रेया एंटरप्राईजेज में मैकेनिक का काम करता था और अन्य मैकेनिक के साथ एक कमरे पर रहता था। यह सोमवार शाम को काम के बहाने निकला था और देर रात्रि तक वापस नहीं आया तो साथी कर्मचारियों ने इसे फोन किया तो इसने फोन नहीं उठाया। मंगलवार सुबह सबसिटी सेंटर के पास में इसकी बाईक खड़ी थी और यह औंधे मुहं गिरा था, जिसे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसआई बसंतीलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पिस्टल सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि गत दिनों नाई पुलिस ने विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केकड़ी पुत्र सुरेश चन्द सेन निवासी हवेली रेखा नानगा सराफ गली लक्ष्मण मन्दिर अटल बंद भरतपुर हाल कालारोही एकलिंग विहार कॉलोनी नाई को 13 किलो 700 ग्राम गांजा व एक देशी पिस्टल 2 ज्रिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में बताया कि वह यह पिस्टल मध्यप्रदेश निवासी युसुफ से लाया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। इस प्रकरण में पूर्व में शादाब पुत्र शहजाद निवासी विजयसिंह पथिक नगर सेक्टर 9 सवीना हाल मुर्शीद नगर सविना, अभीयाराम उर्फ अबीया उर्फ अम्बा पुत्र स्व. रावता गमार निवासी कणजवा तालाब कोटडा मुख्य आरोपी युसुफ की तलाशी के दौरान ही पता चला कि आरोपी बलीचा में ही घूम रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एसआई धमेन्द्र सिंह बाघेला, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल की टीम ने दबिश देकर हथियार स्पलायर युसुफ उर्फ बटन पुत्र अजीज खान निवासी बगाना निमच मध्यप्रदेश हाल खांजीपीर बीड़ा सूरजपोल को गिरफ्तार किया।

कंचन बार के मैनेजर के खिलाफ मारपीट करने और लूटपाट करने का मामला
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने कंचन बार के मैनेजर के खिलाफ उसके भाई के साथ मारपीट करने और नकदी और जेवरात लूट ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जगदीश पुत्र भँवर लाल मेघवाल निवासी जरगा आम्बा कमोल सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई 15 नवम्बर को उसका भाई खेताराम मेघवाल उदयपुर में पैरागोन मोबाईल शॉप पर मोबाईल लेने आया था। मोबाईल लेने के पश्चात वह घर जा ही रहा था कि उसके दोस्त सुभाष जोशी का फोन आया कि और कहा कि वह कंचन बार में है और उसे भी साथ ले जाने के लिए कहा। तब खेताराम कंचन बार गया व उसके साथ बैठ गया। 10-15 मिनिट होने के बाद चना मासाला ऑर्डर किया तब उसने चना मसाला दिया। खेताराम ने टेस्ट किया तो उसके टेस्ट मे कुछ कमी थी तो कमी वाली बात उनको बताई तो उसने कहा जो है वो खा लो। इस पर खेताराम ने कहा कि जब पैसा दे रहे है तो कुछ अच्छा तो दो। तब कंचन बार मैनेजर जितेन्द्र सिंह ने गाली-गलौच की। खेताराम ने विरोध किया तो जितेन्द्र सिंह ने थप्पड मारा और धक्का देकर बाहर निकाल दिया। शटर बार का मुख्य दरवाजा बंद करके चार स्टाफ व जितेन्द्र सिंह ने मारपीट की। इन लोगों ने खेताराम के कान मे से सोने की बालियां, हाथ की अंगूठी, सोने की चेन एवं पर्स से 2300 रूपए लूट लिए। खेताराम ने उसके दोस्त अम्बु को फोन किया वह मौके पर गया और शटर खुलवाया। सिर पर चोट के कारण उसकी मानसिक बिगड़ गई। जो चिकित्सालय में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एग्रीमेंट के बाद भी जमीन पर लोन लेकर कंपनी को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक कंपनी ने एक फर्म के खिलाफ उससे एग्रीमेंट कर उसकी जमीन पर बिल्डिंग पर निर्माण करवाने और बाद में इस जमीन पर अन्य फाईनेंस कंपनी से लोन लेकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार कोरल इन्फ्रा गोल्ड प्राईवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि गिरीराज रतन डागा पुत्र श्याम सुन्दर डागा निवासी सुभाष मार्ग स्कीम अशोक नगर जयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि यह फर्म रियल एस्टेट व्यवसायी कम्पनी है, जो इमारतों का निर्माण करती है। विश्वविजय सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी होटल उदयकोठी चांदपोल की भागीदारी फर्म मैसर्स सरदार कोठी के विश्वविजय सिंह एवं कम्पनी के मध्य एक एग्रीमेंट 2 नवम्बर 2010 को हुआ। जिसके तहत फर्म मैसर्स सरदार कोठी की भूमि प्लॉट नम्बर 40, 41, 22 ई एवं एफ गोल्फ कोर्स स्कीम रतनाडा जोधपुर एवं विद्या पार्क एयर फोर्स जोधपुर पर कम्पनी द्वारा योजना कोरल गोल्फ ग्रीन्स विकसित करना तय हुआ। इन जमीन पर विकास के लिए कंपनी द्वारा सारी परमिशन कंपनी द्वारा लेना तय कर 80 लाख रूपए फर्म को भुगतान की गई थी। इसके पश्चात् भी समय-समय पर ओर भी भुगतान किया गया। जिसमें तय किया गया कि विक्रय योग्य क्षेत्रफल से प्राप्त राशि में से 51.5 प्रतिशत कम्पनी प्राप्त करेगी तथा 48.5 प्रतिशत फर्म प्राप्त करेगी। कंपनी ने करोड़ों रूपया निवेश कर बिल्डिंग का निर्माण किया।

काफी संख्या में फ्लेटस के विक्रय इकरारनामा ग्राहकों के पक्ष में निष्पादित किए। सन 2019 में अचानक चोलामण्डलम् फाईनेन्स कम्पनी का नोटिस प्रोजेक्ट की बिल्डिंग पर आने से कंपनी को पता चला कि विश्वविजय सिंह व भुवनेश्वरी देवी ने चुपचाप बाला-बाला चोलामण्डलम फाईनेंस के साथ मिलकर अपनी जमीन, प्लॉट को गिरवी रखकर करोड़ों रूपया का ऋण प्राप्त कर लिया है। उसने विश्वविजय सिंह से सम्पर्क किया तो उल्टे उसे ही धमकाया कि उसका ऋण सहयोग से चुकायें अन्यथा फाईनेंस कंपनी बिल्डिंग नीलाम कर दी जाएगी। कंपनी ने बदनामी के डर से चोलामण्डलम् को ऋण का भुगतान करता रहा तथा यह भुगतान फर्म विश्वविजय सिंह के नाम लिखता रहा। अब तक कंपनी द्वारा फर्म विश्वविजय सिंह व भुवनेश्वरी देवी को करीब 8 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है, इसके बावजूद विश्वविजय सिंह, भुवनेश्वरी देवी एवं चोलामण्डलम् इस कम्पनी को ब्लेकमेल कर लगातार रूपया मांग रहे हैं और पैसा ना देने पर बिल्डिंग का कब्जा लेकर बिल्डिंग को नीलाम करने की धमकी दे रहे हैं। जबकि कंपनी ने किसी तरह का लोन फाईनेंस कंपनी से नहीं लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुराने विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने चार युवकों के खिलाफ उस पर पुराने विवाद को लेकर चाकू से हमला करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आकाश पुत्र जीवतराम डामोर निवासी खाण्डी ओबरी उपला फलां खेरवाड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि 19 नवम्बर के रोज समय करीब 4 बजे की बात है। वह अपने घर मेहमान आई बुआ जेती पत्नी नानालाल अहारी निवासी बरना को छोडने सड़क पर बाईक पर छोडने गया था। बुआ को छोडकर वापस मे अपनी मोटरसाईकिल से अपने घर की और आ रहा था कि कॉलेज के सामने निखिल पुत्र कन्हैयालाल डामोर, रौनक पुत्र नरेश डामोर निवासी खाण्डी ओबरी उपला फलां व दो अन्य लोग सडक पर थे, जिन्होने उसे रास्ते आते हुए को बाईक को रोक लिया औरा जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसके पेट व पीठ से खून निकलने लगे वह नीचे गिर गया और खून से लथपथ हो गया। परिजनों ने देखा तो उसे बचाया, उसे स्थानीय चिकित्सायल ले गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि निखिल से पूर्व मे बाईक को तेज रफ्तार से चलाने को लेकर बोलचाल हुई थी, इसी बात को लेकर निखिल ने हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मंगल ङ्क्षसह (33) पुत्र गंगासिंह निवासी सेमरा अनायन मेरागांव भिण्ड मध्यप्रदेश जो अपने कुछ साथियों के साथ जिंक में किराए से रहता था और कलर का काम करता था। सोमवार शाम को यह अपने जिंक स्थित कमरे से सामान लेने जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एमबी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर हैड कांस्टेबल सज्जन सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जीप की टक्कर से बाईक सवार की मौत
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक जीप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार फतहसिंह (48) पुत्र बलवन्तसिंह निवासी कोचला अपने पत्थर का गोदाम झाडोल से घर आने के लिये अपनी खुद की बाईक से निकले थे। पंवार पेट्रोल पम्प के सामने अपनी साईड में आ रहे थे कि सामने उदयपुर तरफ से एक जीप का चालक जीप को तेजगति चलाकर लाया और फतहसिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर रोड़ पर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कार पलटने से एक की मौत, दो घायल
उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
पुलिस के अुनसार देवीलाल पुत्र दल्ला पटेल निवासी बोरिया अपने मामा के लड़के प्रकाश पुत्र शंकर लाल डांगी निवासी रावतपुर कुराबड, दीपक पटेल पुत्र कमल चन्द्रा पटेल निवासी बोरिया तीनों ही बोरिया से कपासन जाने के लिए देवीलाल की कार लेकर रवाना हुए।कार को देवीलाल चला रहा था। रास्ते में लगभग शाम 4 बजे अंबामाता चारगदिया के मुडाव में सामने से अचानक कार आ जाने से कार का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे कार साइड में पलटी खा गई। मौके पर आए लोगों ने इन सभी को बाहर निकाला और देवीलाल के सिर में व अन्य जगह पर चोटे आई। तीनों को भीण्डर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान देवीलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

घर से किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में एक किशोरी घर से बिना बताएं लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार लालूराम पुत्र कन्ना माली निवासी तेलनखेडी भीण्डर ने मामला दर्ज करवाया कि 19 नवम्बर को वह घर पर आया तो उसकी रवीना माली (17) घर पर नहीं थी, इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि वो दोपहर 1 बजे घर से अपने ससुराल मालनखेड़ी निकुम्भ जाने के लिए निकली है इस पर उसने फोन किया कि तो पता चला कि उसकी पुत्री वहां पर भी नही पहुंची। आस-पास में काफी पता किया पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस में चढ़ रहा युवक गिरा, दोनों पांव के उपर से निकली बस, चालक सामान फैंक बस ले भागा
उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में बस में चढ़ रहा एक युवक चालक द्वारा बस चलाने से नीचे गिर पड़ा, जिससे बस के टायर युवक के पांव के उपर से निकल गए और युवक गंभीर घायल हो गया। बस चालक ने युवक का सामान वहीं पर फैंक दिया और फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार कैलाश नारायण पुत्र राजाराम शाक्य निवासी चित्रकुट नगर भुवाणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भांजा अंकुश शाक्य पुत्र स्व. राजराम शाक्य निवासी नयागांव भीण्ड नयागांव मध्यप्रदेश 18 नवम्बर को रोजगार के लिए जय बांके बिहारी ट्रावेल्स की बस में बैठ कर भीण्डर से अहमदाबाद जा रहा था कि मध्य रात्रि करीब 1.30 बजे के लगभग नारायणपुरा टॉल प्लाजा के पास स्थित होटल पवन ढाणी के वहां पर बस रूकी थी, जिस पर उसका भांजा अंकुश भी वहां पर उतर था एवं चाय पी कर बस में चढ़ रहा था कि बस के चालक ने एक दम से बस को चला दी, जिससे उसका भांजा अंकुश बस के गेट से नीचे गिर गया और दोनो पांव पर बस के टायर चढ़ गए, जिससे उसका भांजा मौके पर गंभीर घायल हो गया तो मौके से चालक बस लेकर भाग गया और आगे जाकर उसके भांजे का सामान भी बस से नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसे डबोक चिकित्सालय लेकर गए, जहां से एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। यहां से परिजन अहमदाबाद लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो युवकों के खिलाफ हफ्ते की मांग करने और जेब से पर्स छीनने का मामला
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो युवकों के खिलाफ उससे हफ्ते की मांग कर उसकी जेब में रखा पर्स छीनकर भाग जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार फिरोज खान पुत्र मोहम्मद ईशाक निवासरी किशनपोल गली नम्बर 1 सूरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि 20 नवम्बर वह अपनी टैक्सी के कार्य से उदियापोल पर खड़ा था तभी सराडा का रहने वाला हिदायत हुसैन व अपने एक साथी के साथ उसके पास आया और गाली गलौच करते हुए कहने लगा कि उदयापोल से यदि उसे कोई टैक्सी चलानी है तो उसे हफ्ता देना पडेगा। उसने हफ्ता देने से मना किया तो हिदायत ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे पकड़ लिया। हिदायत ने अपने साथी के साथ उसकी जेब मे रखा हुआ पर्स निकाल लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पर्स में 3330 रूपए एवं आधार कार्ड, लाईसेन्स एवं घर की हिसाब की पर्चिया रखी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार के सदस्य पर अन्य युवकों से हमला करवाने का मामला
उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के सदस्य के खिलाफ तीन युवकों से उस पर हमला करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गुलाब सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी श्रीमालियो की कड़िया बडगांव ने मामला दर्ज करवाया कि 20 नवम्बर को वह अपने खेत पर ही काम कर रहा था कि दिन के करीबन 3 बजे चंदन सिंह उर्फ चंदू पुत्र नाथू सिंह निवासी श्रीमालियो कि कडिया आया और उसकी बाईक पर बैठे हुए, दूसरे व्यक्ति को उसकी तरफ हाथ का ईशारा कर वापस चला गया। उसके 10 मिनट बाद ही एक सफेद बिन नबंरी कार में तीन अंजान लडके आए और खेत के अंदर घुस गए और उस पर लट्ठ से सिर पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर पास ही काम कर रही पत्नी दौडकर आई और अन्य लोगों को आता हुआ देखकर भाग गए। पीड़ित के सिर में, दोनो हाथ, दोनो पैर, कंधे, पीठ पर चोंटे आई। सिर पर साफा होने से वह बच गया। चंदन सिंह के कहने पर इन युवकों ने उस पर हमला किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.