Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: पहले साड़ी से गला घोंटा और उसके बाद पत्थरों से की हत्या,

उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में जंगल में बकरियां चलाने वाली अधिक उम्र की महिला का पहले साड़ी से गला गोटा और इसके बाद उसकी पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। मृतका के साथ दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार काली बाई (50) पत्नी भूरीलाल गमेती निवासी पीपली चौक मल्लातलाई जो मस्तान बाबा के पास में एंटी कोस्टल के सामने के जंगलों में बकरियां चराने गई थी। यह महिला प्रतिदिन बकरियां चराने जाती है और शाम को पुन: आ जाती है।

Banner

इस महिला का एक पुत्र अजय उर्फ बापू है जो भी सुबह मजदूरी पर जाता है और शाम को पुन: आ जाता है। जंगल में शाम को गए लोगों ने महिला का शव पड़ा देखा तो इस बारे में पुलिस को बताया जिस पर थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित मय जाब्ते के पहुँचे। मौके पर जाकर देखा तो मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और सिर पर बाई आंख के उपर चोंट के निशान थे। ऐसा लग रहा कि मानों किसी ने पत्थर से हमला कर हत्या कर दी हो। गुरुवार को पुलिस ने मार्तिका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें सामने आया कि पहले इस मृतका का साड़ी से गला घोट कर हत्या की गई और इसके बाद इसके सिर के ऊपर पत्थरों से हमला किया गया।

मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम में यह भी सामने आया है कि मृतका के साथ किसी तरह का दुष्कर्म नहीं किया गया है। मृतका के कपड़ों को अस्त-व्यस्त देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इसके साथ किसी ने दुष्कर्म जैसी घटना कारित की है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का अनुमान है कि जंगल में महिलाओं के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और इसी विवाद के चलते अन्य महिलाओं ने इसकी हत्या कर दी होगी।

मौके पर मिले संघर्ष के निशान
पुलिस के अनुसार मौके पर संघर्ष के निशान है और महिला के कपड़े जिस तरह अस्त-व्यस्त है उससे स्पष्ट है कि महिला ने अपनी जान बचाने के लिए जमकर संघर्ष किया था और बदमाशों को उसने काफी देर तक रोके रखा। बाद में बदमाश पत्थर से हमला कर हत्या कर शव वहीं पर छोडक़र चले गए।

पति व ससुराल पक्ष से परेषान विवाहिता ने विषाक्त सेवन की आत्महत्या

उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से आहत होकर एक विवाहिता ने अपने ससुराल में विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने मृतका के पति, सास और ननद के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार दुर्गा (25) पुत्री रूप सिंह निवासी अमराजी का गुड़ा की शादी 5 साल पहले इन्दर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी भीमजी का गुड़ा सायरा से करवाई थी। शादी के बाद से ही इसके एक पुत्र व एक पुत्री हुई थी। इस विवाहिता का पति इसे काफी परेषान करता था, जिससे आहत होकर यह अपने पीहर आ गई थी और करीब दो साल से यह अपने पिता के पास रह रही थी। पांच-सात दिन पूर्व इसका पति आया और इसे अपने साथ लेकर गया। चार-पांच दिन से यह अपने ससुराल में रह रही थी। इस विवाहिता ने बुधवार को अपने पिता को फोन कर कहा कि उसका पति उसे परेषान कर रहा है और उसने विषाक्त सेवन कर लिया है। इस पर उसका पिता गांव गया और उसे वहां से गोगुन्दा चिकित्सालय लेकर गया, जहां से उसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने पति इन्दरसिंह, सास अणसी बाई और ननद सोहनी बाई के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कमरे को बाहर से बंद कर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर जेवरात चोरी
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके कमरे से अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मांगीलाल पुत्र कालू सुथार निवासी फलासिया ने मामला दर्ज करवाया कि 7 नवम्बर 2023 कि रात्री को वह अपने घर के कमरे में सो रहा था। इस दौरान रात्रि को करीब डेढ़ से दो बजे के बीच में चोरों ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घर के कमरे में घुसकर लमारी का ताला तोड़कर अंदर से सोने कि झुमकी,, सोने के कान चैन, चॉदी के पायल, सोने कि चैन, सोने के कान के गाटे, सोने का मादलीया, 1500 रुपये नगद, घर मे रखी दान पेटी 10-12 हजार रूपए, चादी की पांव कि बिछुड़ी चोरी कर ले गए। रात्रि को वह जगा और लघुशंका करने के बहाने बाहर निकला तो दरवाजा बाहर से बंद था और उसने शोर मचाया तो पड़ोसी आए और दरवाजा खोला। उसने कमरे में जाकर देखा तो सारा गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फाईनेंस कंपनी के दो युवक को धमकाकर लूट ले गए 96 हजार रूपए
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में किश्तों की वसूली कर लौट रहे एक फाईनेंस कंपनी के दो युवकों को डरा-धमकाकर 3 युवक 96 हजार रूपए नकद लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार जगदीशसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी नाहरपुरा सरविणा जवाजा ब्यावर ने मामला दर्ज करवाया कि वह भारत फाईनेंस इनक्लूजन लिमिटेड मे संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 8 नवम्बर 2023 को वह व विजेन्द्र सिंह पुत्र भीमसिंह राठौड निवासी झॉतल बनेडा भीलवाडा के साथ बाईक पर सुबह 7.30 बजे ब्रांच ऋषभदेव से माण्डवा गए, जहां महिला समूह कि मीटिंग ली एवं जिस जिस ने लोन लिया था, उनसे सप्ताह कि किश्त प्राप्त लेक माण्डवा महिला समुह से 11 हजार 400 रूपए प्राप्त किए। इसके बाद वहाँ से रवाना होकर माण्डवा मे ही दूसरी जगह महिला समुह की मिटींग लेकर लोन की किश्त महिलाओ से 23 हजार 250 रूपए प्राप्त किया। इसके बाद वहां से मुण्डवाडा गांव पहँुचे, जहाँ महिला समूह की मिटींग रखी एवं जिन-जिन महिलाओ ने लोन लिया था उनसे साप्ताहिक किश्त का 56 हजारी 40 रूपए प्राप्त किए। इस तरह महिला समुह माण्डवा व मुण्डवाडा की महिलाआ से 90 हजार 690 रूपए प्राप्त कर बैग में रखकर मुण्डवाडा से ऋषभदेव के लिए रवाना हुए। गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे एक तालाब पास मोड पर पहुँचे, जहां एक लडका बिना नम्बर की बाईक लेकर रास्ते मे बाईक को आडी लगाकर खड़ा था, जिसने मुहँ रूमाल से बांध हुआ था। उसने बाईक रोकी तो इसी दौरान पास ही पेड़ से दो दो युवक हाथ में पत्थर लेकर रोड़ पर आए और आते ही तीनो ने इन दोनों युवकों को पत्थरों से जान से मारने की धमकी दी और बाईक कि चाबी निकाल ली तथा बाईक के बैग मे रखे हुए 90 हजार 690 रूपए व बाईक की चाबी लेकर हाईवे तरफ भाग गए। आरोपियों के जाने के बाद इन दोनों ने अपनी कंपनी में बताया। जहां से अन्य अधिकारी आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर 8 लाख रूपए मांगने मेें 4 युवक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक युवक का बंधक बनाकर उससे 8 लाख रूपए की मांग कर मारपीट करने और गर्म चिमटे से दागने में चार आरोपियों को गिफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ पुत्र दिनेश जावरिया निवासी फ्रेंडस अपार्टमेंट नीयर धन श्री वाटिका भुवाणा ने मामला दर्ज करवाया कि 6 नवम्बर को रात 11 बजे मे कैफे में खाना खाने गया जो सज्जनगढ़ रोङ पर स्थित है। वह खाना खाकर बैठा था कि सुरज मीणा पुत्र नारायण मीणा, राहुल पुत्र इन्दर सिंह राव, पवन पुत्र इन्दर सिंह राव, कपिल जीनगर व ललित जीनगर आए। वह वहां से जाने लगा तो इन लोगों रोक कर उसे रोककर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। सभी ने उसे रेस्टोरेन्ट मे बंद कर पाइप से मारा व गर्म चिमटे से दागा व गर्म कोयले से जलाया और उसे तरह-तरह से टार्चर किया। लोगों ने उसे रात 12 बजे से लगाकर सुबह 4 बजे तक उसके साथ मारपीट करते रहे। मारपीट से मारा चश्मा टूट गया। वह वहां से जैसे-तैसे भागा। पीड़ित का कहना है कि इन लोगों ने उससे 8 लाख रूपए की मांग की और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। आरोपियों ने उसकी एक्टिवा, घङी व 2 फोन उन्होंने रख लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में सूरज पुत्र नारायण मीणा निवासी भीलूराणा कॉलोनी, राहुल पुत्र इन्द्रर सिंह राव निवासी भीलूराणा कॉलोनी, पवन पुत्र इन्द्रसिंह राव निवासी भीलूराणा कॉलोनी, कपिल जीनगर पुत्र प्रकाश जीनगर निवासी चौबीसा की गली चांदपोल बाहर अम्बामाता को गिरफ्तार किया गया।

घर की साफ-सफाई करते गिरन से महिला की मौत
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र मे घर में साफ-सफाइ्र्र करने के दौरान स्टूल से गिरने से उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार अंजलि (49) पत्नी सुनील बजाज निवासी गोविन्द नगर सेक्टर 13 जो बुधवार को घर पर साफ-सफाई करने के दौरान स्टूल के बैलेंस बिगड़ने से यह नीचे गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोंट आई थी। जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर हैड कांस्टेबल कालूलाल ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों केे सुपुर्द कर दिया।

मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र मेंं मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार बद्रीलाल (42) पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी बड़ीसादड़ी हाल जिंक कॉम्पलेक्स झरनों की सराय देबारी जो कुछ समय से मानसिक अवसाद में चल रहा था। बुधवार रात्रि को घर के सभी सदस्य घर पर खाना खा रहे थे। इस दौरान वह कमरे में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और फांसी लगा ली। परिजनों ने यह देखा तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया, पर दरवाजा नहीं खुला। इस पर दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर घुसे तो वह लटका हुआ था। इस पर उसके शव को उतरवाकर नजदीक चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल लाल ङ्क्षसह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.