पेट में दर्द होने से महिला की मौत
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक महिला की पेट में दर्द होने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आशा (40) पत्नी देवीलाल निवासी अंबामाता जिसके रात्रि को 1 से 2 के बीच में पेट में दर्द हुआ। जिसे परिजन चिकित्सालय के लिए लेकर रवाना हुए, पर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जिसका सुबह हैड कांस्टेबल रमाशंकर ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जीप की टक्कर से पीटीआई की मौत
उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में स्कूल के बच्चों के लिए दवाई लेने जा रहे एक सरकारी स्कूल के पीटीआई को जीप ने टक्कर मार दी, जिससे इस पीटीआई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार बाबूलाल (46) पुत्र रतनाराम खराड़ी निवासी लोहारचा बेकरिया जो क्यारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय में पीटीआई था। इस पीटीआई के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के फ्रेक्चर होने पर वह 30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेकरिया दवाई लेने जा रहा था। जिसे बेकरिया में जीप ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहंा से परिजन निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इस पीटीआई की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
स्कूली छात्रों से लूटपाट कर लूटपाट करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने गत दिनों दो स्कूली छात्रों से मारपीट कर लूटपाट करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह ने बताया कि चिराग पुत्र पारस सेठ निवासी गजसिंह जी की बाड़ी रामपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह गुरुगोविन्द सिंह स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। वह नियमित स्कूल जाता है। रोजाना की तरह 27 अक्टूबर को वह स्कूल से अपने एक मित्र देवेन्द्र सिंह सिसोदिया के साथ स्कूटी से घर के लिए जा रहे थे। देवाली रानी रोड होकर करीब 1.30 बजे मस्तानबाबा की गली के थोडा पहले एक मोटरसाईकिल पर तीन लडके आए
। इन युवकों ने इन्हें रूकवाया। पीछे बैठे लडके ने कहा हमारी चैने गुम गई है, हम ढूंढ रहे है। आरोपियों ने इन दोनों से कहा कि एक जेब चेक कराआ। इन आरोपियों ने पहले देवेन्द्र सिंह सिसोदिया कि जेब चेक करी उसके पास कुछ नही था इसके बाद उसकी जेब चेक करी तो उसके पास 1800 रूपए थे, जो वो लेकर भाग गए। इन युवकों ने पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई रामनाथ सिंह, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल पप्पुराम, राजकमल की टीम ने जांच करते हुए तकनिकी सहयोग से घटना के फोटों एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बाईक के वाहन स्वामी के डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश करते हुए किशन वैष्णव निवासी बेदला के निवास पर दबिस दी तो घटना वहां पर बाईक मिली। वाहन स्वामी किशन वैष्णव से पूछताछ की तो अपने साथी पंकज नगारची व अभिषेक सेन के साथ लूट करना स्वीकार किया। इस पर पंकज नगारची निवासी बेदला के निवास पर दबिश देकर पंकज को डिटेन किया। पुलिस ने इस मामले में किशन पुत्र हगामीदास वैष्णव निवासी बेदला, पंकज पुत्र दिलीप कुमार नंगारची निवासी छोटा बेदला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई 1800 रूपए बरामद किए। आरोपी किशन के खिलाफ सुखेर थाने में एक हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज एवं पंकज नगारची के खिलाफ अम्बामाता थाने पर मारपीट व अवैध आर्म्स के 2 प्रकरण दर्ज है।
बीमार युवक ने दम तोड़ा
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र मेें एक बीमार युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार रोशन (27) पुत्र दीताराम मीणा निवासी सराड़ा जो मादड़ी में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था और लकड़वास में रहता था। कुछ समय से यह युवक बीमार चल रहा था और यह वहीं पर स्थित डिस्पेंसरी में अपना उपचार करवा रहा था। जिसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने उसे एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा लिखित में पोस्टमार्टम नहीं करवाने का लिखकर देने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कार की टक्कर से ऑटो के खलासी की मौत
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से एक ऑटो पर खलासी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (35) पुत्र स्व. श्यामलाल सिकलीगर निवासी माछला मंगरा जो एक ऑटो पर खलासी का काम करता था। 29 अक्टूबर को दोपहर को गोवर्धनविलास में हर्ष पैलेस होटल के पास में ऑटो को कार ने टक्कर मार दी, जिससे दो-तीन घायल हो गए थे, जिन्हें एमबी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कॉलेज में प्रोफेसर के चैम्बर से सोने का ब्रेसलेट चोरी
उदयपुर। शहर की सविना थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर ने एक युवक व एक महिला के खिलाफ कॉलेज में उसके चैम्बर में रखे बैग से सोने का ब्रेसलेट चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। कॉलेज के सीसीटीवी में इस प्रोफेसर से एक महिला और एक युवक निकलते हुए नजर आ रहे है।
पुलिस के अनुसार जिशी जोशी जोसफ पुत्री जोशी जोसफ निवासी आर रोड भूपालपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह गीतांजली इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी उदयपुर में प्रोफेसर फार्मेसी के पद पर कार्यरत है। 26 अक्टूबर को वह हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर गई थी। करीबन 8.30 बजे पर अपने सोने का ब्रेसलेट अपने हैंडबैग में रखकर बैग को केबिन में रखा एवं बच्चों की क्लास लेने गई बाद क्लास के 9.08 बजे पर वापस केबिन में आई एवं अपना बैग लिया। ब्रेसलेट पहनने के लिये बैग को खोला तो बैग में से सोने का ब्रेसलेट गायब था। उसके केबिन में काफी तलाश की नहीं मिला। ये सोने का ब्रेसलेट उसने 14 अक्टूबर को शुभ ज्वेलर्स घंटाघर से रूपये 48 हजार 430 रूपए में क्रय किया है। जिसका बिल पेश कर रही है। ब्रेसलेट का वजन 8 ग्राम है। उसके क्लास में जाने के पश्चात कोई केबिन में घुसकर ब्रेसलेट चुरा कर ले गया है। गीताजंली परिसर में सीसीटीवी फुटेज से पता किया तो एक लड़का और एक मैडम इस अवधि में आते जाते दिख रहे है। उसने तत्काल अपने पिता को फोन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब की दुकान से डेढ़ लाख नकद व 12 शराब की बोतलें चोरी
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक शराब की दुकान के गल्ले से डेढ़ लाख रूपए नकद और 10-12 शराब की बोतलें चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार नरेश पुत्र जगदीश चौधरी निवासी भीण्डर सगतपुरा हाल कनक हॉस्पीटल के सामने वाईन शॉप हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह तेजसिंह सोलंकी के शराब की दुकान भोपामंगरी के सामने सेक्टर 3 पर सेल्समैन के रूप में कार्य करता है। हमारे रोज का कलेक्शन उसके एवं सेल्समेन लोकेन्द्र सिंह के पास ही रहता है। 30 अक्टूबर करीब 10 बजे के आसपास वह और लोकेन्द्र सिंह दोनों खाना खाने गए। दिन का कलेक्शन लगभग 1.50 लाख रूपए दुकान के गल्ले में ही थे। दोनों खाना खाकर वचापस आए तो दुकान के अन्दर देखा तो गले में कैश गायब था और 10 व 12 बोतले भी गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी लापता, युवक पर शंका
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक किशोरी को एक युवक भगाकर ले गया। परिजनों ने एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार केशुलाल पुत्र मोहन भील निवासी गोराणा झाडोल ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग पुत्री हिरा कुमारी 27 अक्टूबर को गांव जोलागढ गोराणा से करीब 4 बजे घर से नदी पर नहाने के लिए गई थी, जो वापस नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी इस किशोरी का पता नहीं चला। पीड़ित ने शंका जताई कि उसकी पुत्री को डोडावली निवासी जमनालाल कहीं लेकर चला गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से विकलांग किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक 11 वर्ष की विकलांग किशोरी घर से लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार केसर लाल पुत्र जीवा खराड़ी दमाणा झाडोल ने मामला ने दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री किया कुमारी खराड़ी (11) घर रात्रि में चारपाई खाट पर सोई थी। उसकी नींद खुली करीब प्रात: 6 बजे उसने उठक देखा तो उसकी पुत्री चारपाई पर नहीं मिली। उसने आस-पास देखा तो उसकी पुत्री कोई सुराग नही मिला। पुत्री पेरेलाईज की बीमारी से दोनों पैरों से विकलांग है और चल नहीं पाती है। उसने उसे काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र एक महिला ने अज्ञात चोर के खिलाफ घर का ताला तोड़ जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार रजवन्ती श्रीमाली पुत्री मोहन लाल पत्नी युगल किशोर श्रीमाली निवासी ढुंढी सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 29 अक्टूबर को बाहर गई थी और उसी दिन उसके घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसमे कानो की बालियां सोने की, पांव के पायल चांदी और 10 हजार रूपए केश चोर चोरी कर ले गए और एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवकों से मारपीट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक एडवोकेट ने कुछ युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने और बाद मेें पुलिस द्वारा उन्हें ही शांतिभंग में गिरफ्तार करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सुरेश पुत्र रतनलाल मीणाए निवासी पाल निम्बोदा सराड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि वह एडवोकेट होकर सामाजिक कार्यकर्ता है। वह वर्तमान में स्व. कॉमरेड मेघराज तावड़ के आवरी माता कच्ची बस्ती स्थित मकान में रहता है। उसने 28 अक्टूबर को सोशल मिडिया पर एक पोस्ट पढ़ी, जिसमें बताया गया कि भू-माफिआयों द्वारा गांव ढीकली में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। जिस पर वह अपने साथ चमन गमेती एवं दीपक गमेती बाईक पर ढीकली पहुंचे, लेकिन पूछताछ करने पर वहां पर हमें कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला। जिसने इस बारे में हमें बताया हो। तीनों उसके बाद ढीकली के हाईवे पर चम्पा घाटी स्थित एक चाय की थड़ी पर चाय पी रहे थे, कि वहां एक कार आकर पास में रूकी। कार में एक युवक उतरा और उसके साथ गाली-गलोच करने लगा।
इस पर उसने और चमन गमेती, दीपक गमेती ने उनसे गाली-गलौच करने से रोका तो कार से 5 लोग उतरे और इन लोगों के मारपीट करना शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना के 5 मिनट बाद ही प्रतापनगर पुलिस वहां आ गई, जब घटना करने वाले भी मौके पर मौजूद थे। उसने पुलिसकर्मियों से बात की तो पुलिसकर्मियों ने उसे एवं चमन गमेती को जीप बैठाया और थाने लेकर गए और वहां पर शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे के लिए पैसा देन पर मारपीट करने का एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने एक युवक से नशे के लिए पैसों की मांग करने और पैसा देने से मना करने पर मारपीट करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अब्दुल मनान पुत्र अब्दुल सकुर निवासी सज्जन नगर पानी की टंकी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी स्कूटी शाहरुख पुत्र अयूब निवासी अहमद हुसैन कॉलोनी अंबामाता को करीब डेढ़ साल पहले गिरवी रखी थी, जो गाड़ी गुम हो गई। जिस पर नुकसान होने पर दोनों ने आधा-आधा हिस्सा वहन करने की सहमति हुई थी तो उसने 5 हजार रूपए पहले शाहरुख को दे दिए थे। उसकी मां ने मना कर दिया कि बाकी के 5 हजार रूपए उसे देने जिससे शाहरुख नाराज हो गया। 3 अक्टूबर को शाम पलटन मस्जिद चेतक के बाहर हज उमरा जाने के लिए फ्लाइट से ले जाने का ट्रैवल्स पैकेज के पोस्टर लगा रहा था तभी वह वापस ऑफिस जाने के लिए गाड़ी रवाना की तो शाहरुख ने उसे आवाज देकर रोका और बाकी के 5 हजार रूपए मांगे। उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने एमडी के नशे में उसके साथ गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे तो उसने धारदार हथियार स ेहमला किया। हथियार को पकड़ लिया तो अंगुलियों पर कट लग गया। शाहरुख के साथ फैजल पुत्र रज्जाक निवासी खांजीपीर किशनपोल भी था जिसने भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण मे शाहरूख उर्फ जग्गु पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी अहमद शाह कॉलोनी अंबामाता को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
तबीयत खराब होने पर एक युवक की मौत
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की तबीयत खराब होने पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मोहनलाल (50) पुत्र जेता मीणा निवासी डेडकिया फलां रेडियानेट उमरड़ा हिरणमगरी की मंगलवार रात्रि को घर पर था। इस दौरान इसकी तबीयत खराब होने पर उसे परिजन एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके शव चिकित्सालय में रखवाया गया। जहां पर हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।